ऋतिक शौकीन का IPL आगाज़, 7वां मैच हारी MI



दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले ऋतिक शौकीन ने MI के लिए पहला IPL मैच खेला, 21 साल के ऋतिक ने 25 रन बनाए, बोलिंग में 4 ओवर में महज़ 23 रन दिए



नई दिल्ली (22 अप्रैल)।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का इस आईपीएल 2022 में कोई पत्ता सीधा नहीं पड़ रहा, अभी तक उनकी टीम ने टूर्नामेंट में सात मैच खेले हैं और सातों में हार का मुंह देखना पड़ा है. 21 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस जीत की दहलीज तक पहुंच चुकी थी लेकिन आखिरी चार गेंद पर 16 रन ठोक कर मिस्टर फिनिशर एम एस धोनी ने जीत उससे छीन ली. हालांकि इस मैच में मुंबई इंडियंस दो बदलाव कर मैदान में उतरी. जिन दो प्लेयर्स को खेलने का मौका दिया गया, उनमें ऑस्ट्रेलियाई पेसर रिले मेरेडिथ के अलावा ऋतिक शौकीन शामिल थे. 

                                       

ऋतिक शौकीन

दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले ऋतिक ने आईपीएल में इस मैच से आगाज़ किया. 21 साल के ऋतिक मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और बोलिंग ऑलराउंडर हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में ऋतिक ने बैटिंग में तीन चौक्कों के साथ 25 रन का योगदान दिया. बोलिंग में बेहद किफायती बोलिंग करते हुए ऋतिक ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ़ 23 रन दिए. उनका इकॉनमी रेट 5.75 का रहा. 

ऋतिक को इस साल फरवरी में मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 20 लाख रुपए की बेस प्राइज़ पर खरीदा था. ऋतक दाएं हाथ से ऑफ स्पिन बोलिंग करते हैं और दाएं हाथ से ही बैटिंग करते हैं. दिवंगत प्रसिद्ध कोच तारक सिन्हा की पारखी नज़रों में तराशे गए ऋतिक को अभी रणजी में दिल्ली की टीम से आगाज़ करना बाकी है. 

दिवंगत कोच तारक सिन्हा के साथ ऋतिक शौकीन- फाइल


इंडिया एमर्जिंग और अंडर-23 के लिए खेले गए आठ लिस्ट ए मैचों में ऋतिक ने 4.92 के इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं. 

ऋतिक को 2019 में बांग्लादेश में खेले गए एसीसी एमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. ऋतिक ने लिस्ट ए मैच का आगाज़ 14 नवंबर को नेपाल के खिलाफ 2019 में एमर्जिंग टीम्स कप के दौरान मैच से किया था.

ऋतिक शौकीन

ऋतिक को इस साल फरवरी में मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 20 लाख रुपए की बेस प्राइज़ पर खरीदा था. ऋतिक दाएं हाथ से ऑफ स्पिन बोलिंग करते हैं और दाएं हाथ से ही बैटिंग करते हैं. दिवंगत प्रसिद्ध कोच तारक सिन्हा की पारखी नज़रों में तराशे गए ऋतिक को अभी रणजी में दिल्ली की टीम से आगाज़ करना बाकी है. इंडिया एमर्जिंग और अंडर-23 के लिए खेले गए आठ लिस्ट ए मैचों में ऋतिक ने 4.92 के इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं. 

ऋतिक को 2019 में बांग्लादेश में खेले गए एसीसी एमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. ऋतिक ने लिस्ट ए मैच का आगाज़ 14 नवंबर को नेपाल के खिलाफ 2019 में एमर्जिंग टीम्स कप के दौरान मैच से किया था.

 ऋतिक शौकीन का नाम ऋतिक कैसे पड़ा, इसकी भी दिलचस्प कहानी है. दरअसल, ऋतिक का जन्म 18 अगस्त 2000 को हुआ, उसी साल14 जनवरी को ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज़ हुई जो सुपर डुपर हिट साबित हुई. ऋतिक शौकीन का नाम उनके माता-पिता ने ऋतिक रोशन के नाम पर ही रख दिया. ऋतिक के पिता राकेश शौकीन ने ट्विटर प्रोफाइल में खुद को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, बीजेपी दिल्ली प्रदेश का पूर्व उपाध्यक्ष बताया हुआ है. अब देखना होगा कि ऋतिक रोशन जैसे बड़े पर्दे के सुपर स्टार है, वैसे ही ऋतिक शौकीन क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर बन पाते हैं या नहीं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.