‘मां ओ मां’ म्यूज़िक वीडियो से मंदाकिनी की 26 साल बाद एक्टिंग में वापसी, बेटा राब्बिल ठाकुर भी म्यूज़िक वीडियो में साथ आएगा नज़र, साजन अग्रवाल डायरेक्टर; किसी फिल्म से कम नहीं मंदाकिनी की रीयल स्टोरी, ग्रेट शोमैन से ड्रीम लॉन्च, गैंगस्टर दाऊद के साथ फोटो
नई दिल्ली (23 अप्रैल)।
37 साल पहले ग्रेट शोमैन राज कपूर ने अपने तस्सुवर की गंगा को बड़े पर्दे पर मंदाकिनी के तौर पर उतारा तो हर कोई वाकई पहाड़ों के बेदाग़ हुस्न जैसे इस चेहरे को देखता ही रह गया.
वहीं मंदाकिनी अब फिर लाइट कैमरा साउंड की दुनिया में लौट आई हैं. 58 साल की मंदाकिनी म्यूज़िक वीडियो ‘मां ओ मां’ से वापसी कर रही हैं जिसके मदर्स डे यानि 8 मई को रिलीज़ किए जाने की तैयारी हैं. मां और उसके दो बच्चों के जज़्बात पर बना ये म्यूज़िक वीडियो साजन अग्रवाल का क्रिएटिव है.
मंदाकिनी और उनके बेटे राब्बिल ठाकुर के साथ म्यूज़िक वीडियो मा ओ मा के डायरेक्टर साजन अग्रवाल |
इस म्यूज़िक
वीडियो में मंदाकिनी के साथ उनके बेटे राब्बिल ठाकुर और एक्ट्रेस सोनाली सिंह भी
नज़र आएंगी. गाने को आवाज़ ऋषभ गिरी ने दी है और म्यूज़िक कम्पोजिशन बबली हक़ और
मीरा का है.
मंदाकिनी ने खुद इस गाने का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. म्यूज़िक वीडियो की जानकारी हाल में मुंबई में मीडिया कॉन्फ्रेंस में दी गई.
मंदाकिनी की सबसे सुपर डुपर
हिट राम तेरी गंगा मैली ही रही, जिसमें एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स में उन्हें
नॉमिनेशन भी मिला. मंदाकिनी ने 1985 से लेकर 1996 तक 11 साल में करीब 40 हिन्दी,
दो तमिल और दो बांग्ला फिल्मों में काम किया. मंदाकिनी ने बॉलिवुड में जीते हैं
शान से, लोहा, जंगबाज़, डान्स डान्स, लड़ाई, कहां है क़ानून, नाग नागिन, प्यार
करके देखो, प्यार के नाम कुर्बान जैसी फिल्मों में काम किया. अनिल कपूर माधुरी
दीक्षित की सुपर हिट फिल्म तेज़ाब में मंदाकिनी गेस्ट अपीयरेंस में दिखीं.
अस्सी के दशक के आखिरी वर्षों में मंदाकिनी की गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ एक फोटो बहुत चर्चा में रही.
गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ मंदाकिनी का चर्चित फोटो |
ऐसी बातें तब बॉलिवुड में खूब सुनी जाती थीं कि मंदाकिनी को फिल्मों में लेने के लिए गैंगस्टर की ओर से दबाव डाला जाता है. मंदाकिनी पहले साफ़ कर चुकी हैं कि वो दाऊद से मिली थीं लेकिन अफेयर जैसी कोई बात नहीं थी. फिर अचानक 1990 में ख़बर आई कि मंदाकिनी ने बौद्ध डॉ केग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली. इस दंपति का एक बेटा राब्बिल ठाकुर और बेटी राबजी इनाया मंदाकिनी हैं.
मंदाकिनी पति, बेटे, बहू और बेटी के साथ |
शादी के बाद मंदाकिनी ने फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि उनकी पहले की कुछ फिल्में 90 के दशक में भी रिलीज़ हुईं. मंदाकिनी की बॉलिवुड में आखिरी फिल्म ज़ोरदार 1996 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में आदित्य पंचोली, गोविंदा और नीलम उनके को स्टार थे...
मंदाकिनी 26 साल बाद
म्यूज़िक वीडियो से वापसी कर रही हैं तो उनका कहना है कि स्क्रिप्ट अच्छी मिलें तो
वो बड़े पर्दे पर भी वापसी के लिए तैयार हैं. हाल फिलहाल की फिल्मों में मंदाकिनी
थ्री इडियट्स और बजरंगी भाईजान को अपना फेवरेट बताती हैं.
मंदाकिनी को राजकपूर ने राम तेरी गंगा मैली में कैसे ब्रेक दिया, ये कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. राजकपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर 1983 में रिलीज हुई फिल्म एक जान हैं हम से बॉलिवुड में एंट्री ले चुके थे. लेकिन कोई खास पहचान नहीं बन पाई तो राजकपूर ने उन्हें रीलॉन्च करने के लिए राम तेरी गंगा मैली प्रोजेक्ट शुरू किया. इसके लिए हीरोइन के तौर पर राजकपूर की पहली पसंद पद्मिनी कोल्हापुरे थीं, जो बाल कलाकार के तौर पर सत्तर के दशक में उनके साथ सत्यम शिवम सुंदरम में काम कर चुकी थीं. लेकिन फिल्म में किसिंग और ट्रांसपेरेंट साड़ी में नहाने जैसे सीन्स होने की वजह से पद्मिनी फिल्म में काम करने को तैयार नहीं हुईं.
मंदाकिनी तब और अब |
उन्हीं दिनों में जानेमाने फोटोग्राफर जेपी सिंघल ने मंदाकिनी के फोटो राजकपूर को दिखाए. तब मंदाकिनी मंदाकिनी नहीं यास्मीन जोसेफ़ थीं. मंदाकिनी नाम राजकपूर ने ही उन्हें दिया था. मंदाकिनी का जन्म यास्मीन के तौर पर 30 जुलाई 1963 को ब्रिटिश पिता और कश्मीरी मां के यहां मेरठ में हुआ. वहीं उनकी स्कूली पढ़ाई हुईं. मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली साइन करने से पहले से ही बॉलिवुड में एंट्री की कोशिश कर रही थीं. तीन फिल्मों के ऑडिशन में फेल होने के बाद फिल्ममेकर रंजीत विर्क ने मंदाकिनी को मजलूम फिल्म में लॉन्च किया. हालांकि ये फिल्म 1986 में रिलीज हो पाई थी.
फिल्मों से हटने के बाद
मंदाकिनी ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाए लेकिन उनके दोनों एलबम चल नहीं पाए. अब
देखना होगा कि म्यूज़िक वीडियो मां ओ मां से दोबारा एक्टिंग में लौटने पर फैंस का
उनके लिए रिएक्शन कैसा होगा.