सिंध प्रांत के सक्कर ज़िले में पूजा कुमारी ओध के घर में घुसकर गोली मारी, 18 साल की पूजा को अगवा करने के बाद शादी करना चाहता था आरोपी वाहिद, नहीं रूक रहीं अल्पसंख्यकों की लड़कियों को अगवा कर ज़बरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं
नई दिल्ली (22 मार्च)।
पंजाब के सिंध प्रांत के सक्कर में हिन्दू लड़की की फिर जघन्य हत्या करने का मामला सामने आया है. लड़की की पहचान 18 साल की पूजा कुमारी ओध के तौर पर हुई है.
पूजा कुमारी |
रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या के आरोपी का नाम वाहिद बख़्श लशारी बताया जा रहा है जो पूजा को इस्लाम अपना कर उससे शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था.
आरोपी वाहिद बख्श लशारी |
पूजा इसके लिए तैयार नहीं हुई तो वाहिद सक्कर ज़िले के गोटकी शहर में स्थित पूजा के घर उसको अगवा करने के इरादे से घुसा. पूजा ने उसका पूरी ताकत से विरोध किया तो आरोप के मुताबिक वाहिद ने उसे गोली मार दी. इससे पूजा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने वाहिद को गिरफ्तार कर लिया है.
21 मार्च को लिखी गई एफआईआर |
इस बीच पूजा के घरवालों ने हत्या के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया और हत्यारे के लिए सख्त से सख्त सज़ा की मांग की.
Sad News : 18-year-old #Hindu girl Pooja Oad was shot dead in Rohri, Sukkur Sindh in a failed attempt to kidnap her. This is how you treat your minorities here, then blame us we paint bad image by highlighting these issues.#JusticeForPoojaKumari#saveminoritygirls pic.twitter.com/gvJEcNqoZw
— Narain Das Bheel (@NarainDasBheel8) March 21, 2022
सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स इस हत्या के विरोध में सामने आए और जस्टिस फॉर पूजा कुमारी के नाम से हैशटैग चला रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि जब तक सरकार पूजा कुमारी के कातिल के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाती तब तक कल और पूजाओं की हत्या होती रहेगी. कातिलों को ऐसी सज़ा दी जानी चाहिए कि फिर कोई ऐसा करने की सोचे तो उसकी रूह कांपे.
सोशल मीडिया यूजर नाएला इनायत ने अपने ट्वीट में लिखा- पाक की ज़मीन पर हर दिन हिन्दू, ईसाई लड़कियों को अगवा, जबरन धर्मान्तरण और शादियों के बाद खो दिया जाता है और पाकिस्तान बस खड़ा देखता रहता है.
In the land of the pure where every day Hindu, Christian daughters are lost to abductions, forced conversions, marriages and Pakistan continues to be a bystander. Pooja Kumari Odh, an 18-year-old shot dead by Wahid Lashari on resisting abduction, conversion in Sukkur, Sindh. pic.twitter.com/7Yo6DQdp9R
— Naila Inayat (@nailainayat) March 21, 2022
पाकिस्तान में हिन्दुओं की सबसे ज्यादा आबादी सिंध प्रांत में हैं और यहीं आए दिन हिन्दुओं समेत अल्पसंख्यकों की लड़कियों को अगवा कर शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आती हैं. आरोपियों को सख्त सज़ा न दिए जाने की वजह से इस तरह के अपराधों पर लगाम नहीं लगती. पीपल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के मुताबिक 2013 से 2019 के बीच ऐसे 156 मामले दर्ज किए गए. 2019 में सिंध सरकार ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिल लाने की कोशिश की लेकिन कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया.