Watch: पाकिस्तान में फिर हिन्दू लड़की की हत्या



सिंध प्रांत के सक्कर ज़िले में पूजा कुमारी ओध के घर में घुसकर गोली मारी, 18 साल की पूजा को अगवा करने के बाद शादी करना चाहता था आरोपी वाहिद, नहीं रूक रहीं अल्पसंख्यकों की लड़कियों को अगवा कर ज़बरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं



नई दिल्ली (22 मार्च)।

पंजाब के सिंध प्रांत के सक्कर में हिन्दू लड़की की फिर जघन्य हत्या करने का मामला सामने आया है. लड़की की पहचान 18 साल की पूजा कुमारी ओध के तौर पर हुई है.

पूजा कुमारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या के आरोपी का नाम वाहिद बख़्श लशारी बताया जा रहा है जो पूजा को इस्लाम अपना कर उससे शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था. 

आरोपी वाहिद बख्श लशारी

पूजा इसके लिए तैयार नहीं हुई तो वाहिद सक्कर ज़िले के गोटकी शहर में स्थित पूजा के घर उसको अगवा करने के इरादे से घुसा. पूजा ने उसका पूरी ताकत से विरोध किया तो आरोप के मुताबिक वाहिद ने उसे गोली मार दी. इससे पूजा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने वाहिद को गिरफ्तार कर लिया है.

21 मार्च को लिखी गई एफआईआर

इस बीच पूजा के घरवालों ने हत्या के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया और हत्यारे के लिए सख्त से सख्त सज़ा की मांग की.

 

सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स इस हत्या के विरोध में सामने आए और जस्टिस फॉर पूजा कुमारी के नाम से हैशटैग चला रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि जब तक सरकार पूजा कुमारी के कातिल के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाती तब तक कल और पूजाओं की हत्या होती रहेगी. कातिलों को ऐसी सज़ा दी जानी चाहिए कि फिर कोई ऐसा करने की सोचे तो उसकी रूह कांपे.

 


सोशल मीडिया यूजर नाएला इनायत ने अपने ट्वीट में लिखा- पाक की ज़मीन पर हर दिन हिन्दू, ईसाई लड़कियों को अगवा, जबरन धर्मान्तरण और शादियों के बाद खो दिया जाता है और पाकिस्तान बस खड़ा देखता रहता है.


पाकिस्तान में हिन्दुओं की सबसे ज्यादा आबादी सिंध प्रांत में हैं और यहीं आए दिन हिन्दुओं समेत अल्पसंख्यकों की लड़कियों को अगवा कर शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आती हैं. आरोपियों को सख्त सज़ा न दिए जाने की वजह से इस तरह के अपराधों पर लगाम नहीं लगती. पीपल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के मुताबिक 2013 से 2019 के बीच ऐसे 156 मामले दर्ज किए गए. 2019 में सिंध सरकार ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिल लाने की कोशिश की लेकिन कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.