Watch: सैल्यूट प्रदीप मेहरा, ये है असल भारत

 



हर कोई 19 साल के प्रदीप मेहरा के जज़्बे और मेहनत की कर रहा है तारीफ़फिल्मकार विनोद कापड़ी ने वीडियो के ज़रिए प्रदीप को दुनिया से कराया रू-ब-रू, सेना में भर्ती होना चाहता है प्रदीप, ड्यूटी के बाद हर रात घर तक 10 KM दौड़ लगाता है



नई दिल्ली (21 मार्च)।

प्रदीप मेहरा...जब तक ऐसे नौनिहाल भारत के लाल हैं, तब तक इस देश का आने वाला कल पूरी तरह महफूज़ है और उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता. खुद्दार, मेहनती और लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात मेहनत करता. अस्पताल में भर्ती मां के इलाज जैसी घर की ज़िम्मेदारियों को पूरा करने की भी मशक्कत. बिना कोई शिकवा, बिना कोई शिकायत.

                            

प्रदीप मेहरा

जानेमाने फिल्मकार और वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने इस 19 साल के प्रदीप से पूरी दुनिया से परिचय कराया. वो भी अनजाने में उन्हें रात को सड़क पर बैग लटकाए प्रदीप दौड़ता दिखा तो उन्होंने उसे कार में घर तक छोड़ देने की पेशकश की. लेकिन लड़के ने मना कर दिया क्योंकि रनिंग उसका डेली का रूटीन है जिसके जरिए वो सेना में भर्ती होने का सपना पूरा करना चाहता है.


मूल रूप से अल्मोड़ा उत्तराखंड का रहने वाला प्रदीप अपने बड़े भाई के साथ आकर नोएडा के बरौला में गांव में रह रहा है और नोएडा सेक्टर 16 स्थित मैकडॉनल्ड में नौकरी करता है. रात 11 बजे उसकी ड्यूटी खत्म होती है और वो दस किलोमीटर दूर बरौला अपने घर तक दौड़ लगाते ही जाता है. 

दिन में ड्यूटी पर रहने की वजह से उसे दौड़ने का वक्त नहीं मिलता इसलिए रात को घर लौटते वक्त रोज़ाना दौड़ता है. स्कूल रिकॉर्ड में प्रदीप का नाम पुष्कर है. उसका बड़ा भाई साथ रहता है जो नाइट ड्यूटी करता है. प्रदीप खुद ही घर जाकर खाना बनाता है.

वीडियो वायरल होने के बाद विनोद कापड़ी अगले दिन फिर प्रदीप से मिले तो बताया कि कैसे पूरा देश उसके जज़्बे, उसकी मेहनत की सराहना कर रहा है.

 


कई लोग उसकी मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने ट्वीट में कहा कि इस लड़के की पढ़ाई और सफलता पाने तक हर खर्च उठाने को तैयार हैं, साथ ही मां का इलाज कराने के लिए भी.


प्रदीप के इरादे अटल हैं, विनोद कापड़ी ने उसकी कहानी दुनिया के सामने रखी, इसलिए उन्हें साधुवाद प्रदीप चुपचाप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है. मदद मिले न मिले वो अपना सपना पूरा करके ही रहेगा, क्यों उसके मुंह से निकले ये शब्द ही काफ़ी हैं- मेहनत के आगे तो दुनिया झुकती है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.