राज्यसभा में AAP के नए पांच पांडव

                                       

टरबनेटर हरभजन शामिल, ऊपरी सदन के इतिहास के तीसरे सबसे युवा सदस्य होंगे राघव चड्ढा, आप के चाणक्य माने जाने वाले बैकरूम ब्वॉय संदीप पाठक को अब पर्दे के सामने लाने की तैयारी, स्वीट्स शॉप से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी खड़ी करने वाले अशोक मित्तल का नाम भी लिस्ट में, लुधियाना में ब्रेस्ट कैंसर ट्रस्ट चलाने वाले उद्योगपति संजीव अरोड़ा भी पहुंचेंगे ऊपरी सदन में




नई दिल्ली (21 मार्च)।

पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत ने आम आदमी पार्टी का राज्यसभा में संख्याबल बढ़ना निश्चित हो गया है. राज्यसभा में पंजाब से 9 अप्रैल को पांच सीट खाली हो रही हैं. इनके लिए चुनाव 31 मार्च को होना है. आइए आपको मिलवाते हैं उन पांच उम्मीदवारों से जिन्हें आप लीडरशिप ने चुना हैं. अभी तक राज्यसभा में आप के तीन सांसद हैं- संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता. अब इनमें हरभजन सिंह, संदीप पाठक, राघव चड्ढा, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा का नाम भी जुड़ने जा रहा है.

                                              

आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा के लिए 5 उम्मीदवार- अशोक मित्तल, हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक और संजीव अरोड़ा

 पंजाब से 9 अप्रैल को जिन मौजूदा पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है उनमें कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह डुल्लो, शिरोमणि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा और नरेश गुजराल और बीजेपी के श्वेत मलिक शामिल हैं.

आइए आपको मिलवाते हैं आप के 5 राज्यसभा उम्मीदवारों से-

1. हरभजन सिंह- 



टरबनेटर के नाम से मशहूर 41 साल के हरभजन सिंह टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रहे हैं. जालंधर से ताल्लुक रखने वाले भज्जी को राज्यसभा के लिए तैयार करने में पंजाब के नवनियुक्त सीएम भगवंत मान का अहम रोल माना जा रहा है. पार्टी को उम्मीद है कि हरभजन पंजाब में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद करेंगे. इसमें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण भी शामिल हैं. लोकप्रिय चेहरा होने की वजह से भज्जी युवाओं से कनेक्ट में भी मदद करेंगे. 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज़ करने वाले जाट सिख हरभजन को क्रिकेट में सबसे अधिक 2001 भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए याद किया जाता है, जिसमें इन्होंने 32 विकेट लिए थे. भज्जी आईपीएल में मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स इलेवन टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हरभजन स्माइल ट्रेन फाउंडेशन और टेरा टेरा फाउंडेशन के जरिए वंचित बच्चों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं.

2. राघव चड्ढा



दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव को 2020 में पंजाब के लिए को-इंचार्ज बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने पंजाब में ही डेरा डाल कर आम आदमी पार्टी की विधानसभा जीत का आधार तैयार किया. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जहां मीडिया में आप के प्रचार की ज़िम्मेदारी संभाली वहीं ग्राउंड पर भी ठोस काम किया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र राघव ने पंजाब के हर घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रखी और पार्टी लीडरशिप को उससे अवगत कराया. पंजाबी हिन्दू होना भी राघव के लिए पंजाब में काम आया. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनम्किस से ग्रेजुएट राघव 2012 में पहली बार केजरीवाल से मिले थे, तब उन्हें पहली ज़िम्मेदारी दिल्ली लोकपाल बिल का ड्राफ्ट तैयार करने में सहयोग देने की दी गई थी.

33 साल के राघव चड्ढा राज्यसभा के इतिहास में तीसरे सबसे युवा सदस्य होंगे. उनसे पहले ओडिशा से नंदिनी सत्पथी 31और अनुभव मोहंती 32 साल की उम्र में राज्यसभा सदस्य  प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम 35 साल और रीताब्रता बनर्जी 34 साल की उम्र में राज्यसभा सदस्य बनीं.  

3. संदीप पाठक



आईआईटी दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर रह चुके संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी का चाणक्य कह कर भी बुलाया ता है. वर्षों से बिना लाइमलाइट में आए पाठक को पंजाब में आप की प्रचंड जीत का सूत्रधार माना जा रहा है. बैकरूम बॉय संदीप पाठक पार्टी के लिए कितने अहम हैं, इसका जिक्र 20 मार्च को केजरीवाल ने पंजाब के नवनियुक्त विधायकों को संबोधित करते हुए किया. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पीठ पीछे रह कर जिस तरह शानदार संगठन तैयार किया, शानदार कैम्पेन डिजाइन की, पूरा पंजाब का कैम्पेन संभाला, मैं उनको बधाई देता हूं. 42 साल के पाठक को केजरीवाल और भगवंत मान दोनों का विश्वास हासिल है.

पाठक की पहचान विश्वसनीय इंटरनल सर्वे के लिए भी है. पाठक आप के दिल्ली विधानसभाचुनाव 2020 कैम्पेन से भी जुडे रहे. उन्होंने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी चुनावों को लेकर कुछ गुर सीखे. अब पर्दे के पीछे रहने वाले संदीप पाठक के ऊपर राज्यसभा में पार्टी की आवाज़ मुखर करने की ज़िम्मेदारी भी रहेगी. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से 2011 में पीएचडी पाठक मूल तौर पर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी का आधार मज़बूत करने में भी पाठक जुटे हुए हैं.

4. अशोक मित्तल



58 साल के अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और ओनर हैं. इस यूनिवर्सिटी की 2001 में पंजाब के फगवाड़ा में स्थापना हुई थी. थोड़े समय में ही इसने देश में सबसे बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से एक होने का दर्जा पा लिया. अब यहां बड़ी संख्या में विदेश से भी छात्र पढ़ाई करने आते हैं. लॉ ग्रेजुएट मित्तल के पिता बलदेव राज मित्तल को पंजाब में छोटी सी शुरुआत कर बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा करने के लिए जाना जाता है. 1961 में जालंधर में स्वीट्स शॉप से शुरुआत कर मित्तल परिवार ने ऑटो डीलरशिप और शिक्षा के क्षेत्र में भी पैर जमाए.

आप के एजेंडे में शिक्षा का खासा स्थान है और ये लोगों से कनेक्ट करने में भी उसे मदद करता है. केजरीवाल अक्सर कहते हैं कि वो बाबा भीमराव अंबेडकर के गरीबों समेत सभी को अच्छी शिक्षा देने के सपने को साकार करना चाहते हैं. इस काम में मित्तल अहम भूमिका निभा सकते हैं.

5. संजीव अरोड़ा



संजीव अरोड़ा उद्योगपति हैं और राज्यसभा के लिए आप के पांचवें उम्मीदवार हैं. लुधियाना स्थित अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं और पिछले 15 साल से चैरिटीबल कामों से जुड़े हैं. 58 साल के अरोड़ा ने अपने माता पिता दोनों को कैंसर से खोने के बाद कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की थी. ये ट्रस्ट अब तक 160 कैंसर मरीजों का मुफ्त इलाज कर चुका है.  अरोड़ा दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना के गवर्निंग बोर्ड के सदस्य होने के साथ पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स काउंसिल से भी जुड़े हैं. अरोड़ा सतलेज क्लब लुधियाना के सचिव भी हैं. ये संस्था लुधियाना जिला प्रशासन को एम्बुलेंस, पीपीई किट्स और अन्य ज़रूरी सामान देकर मदद करती रही है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.