एक्टर दीप सिद्धू की मौत...हादसा या साज़िश?




दिल्ली से बठिंडा लौटते वक्त SUV की ट्रेलर ट्रक से हुई भिड़ंत में दीप सिद्धू की मौत, हादसे के वक्त मंगेतर और पंजाबी एक्ट्रेस रीना रॉय भी SUV में थीं साथ. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अजय सहरावत ने ट्वीट में सवाल किया- हादसा या साज़िश, 2021 में 26 जनवरी पर दिल्ली में लाल किले पर हुई घटनाओं में दीप सिद्धू मुख्य अभियुक्त



नई दिल्ली (16 फरवरी)।

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार 15 फरवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के वक्त सिद्धू एसयूवी पर सवार थे और दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे. हादसा रात साढ़े नौ बजे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हुआ जब सिद्धू की एसयूवी एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई. एसयूवी को सिद्धू खुद ड्राइव कर रहे थे. सिद्धू को अस्पताल ले जाया गया लेकिन पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

                            

दीप सिद्धू (फाइल)

 37 साल के दीप सिद्धू का नाम पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लाल किले पर हुए हिंसक विरोध को लेकर सुर्खियों में आया था. दीप सिद्धू को पिछले साल फरवरी में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सिद्धू की गिरफ्तारी 2021 में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली से जुड़े मामले में हुई थी. इसी रैली के बाद उग्र प्रदर्शन हुआ था और लाल किले पर पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था.

दीप सिद्धू की हादसे में हुई मौत को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अजय सहरावत ने ट्वीट में शक़ जाहिर किया है. सहरावत ने ट्वीट में लिखा- पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत हुई या उन्हें हटाया गया.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त दीप सिद्बधू की मंगेतर और पंजाबी एक्ट्रेस रीना रॉय भी दीप सिद्धू के साथ एसयूवी में मौजूद थीं. रीना राय अस्पताल में भर्ती हैं. 

रीना राय
रीना ने 'रंग पंजाब' 'देसी' फिल्म में दीप सिद्धू के साथ काम किया है. 'देसी' अभी रिलीज नहीं हुई है.

लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपों के के बाद दीप सिद्धू कई दिनों तक फरार रहे थे. गिरफ्तारी से पहले बचने में दीप सिद्धू की मदद करने में भी रीना का नाम शामिल रहा था. रीना अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं. 

रीना ने हादसे से एक दिन पहले वैलेन्टाइन्स डे पर दीप सिद्धू के साथ एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.


किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे जिन्हें सरकार ने नवंबर 2021 में वापस ले लिया था. दीप सिद्धू को अप्रैल में ज़मानत मिल गई थी. लेकिन फिर रिहा होने पर ही सिद्धू को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. सिद्धू को अप्रैल के आखिर में दोबारा ज़मानत मिली. लेकिन दिल्ली की एक कोर्ट ने इस शर्त पर सिद्धू को ज़मानत दी कि दिल्ली पुलिस जब भी पूछताछ के लिए बुलाएगी तो

पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के लिए सिद्धू के खिलाफ मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर केस दर्ज किया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के लिए एक ट्वीट में शोक जताया है. चन्नी ने ट्वीट में लिखा- प्रसिद्ध एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक में डूबे परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.

 पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार भगवंत मान ने भी सिद्धू के लिए ट्विटर पर शोक संदेश जारी किए हैं.

दीप सिद्धू ने 2015 में एक्टर धर्मेंद्र की ओर से विजेयता फिल्म के बैनर पर बनाई गई फिल्म रमता जोगी से पंजाबी फिल्मों में अपने करियर का आगाज़ किया था. कानून की डिग्री रखने वाले दीप सिद्धू ने कुछ अर्सा ही वकालत की. किंगफिशर मॉडल हंट में विजेता बनने के बाद दीप सिद्धू ने वकालत छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया था.

सिद्धू ने 2019 में राजनीति की ओर रुख किया और गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल के लिए प्रचार किया था.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.