'चिरंजीवी' ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का शादी कार्ड तमिल में


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शादी का कार्ड तमिल में छपवाया, भारतीय मूल की फार्मासिस्ट विनी रमन से 27 मार्च को मैक्सवेल की शादी, RCB ने IPL 2022  के लिए 11 करोड़ रुपए में किया है रिटेन



नई दिल्ली (16 फरवरी)।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल इस साल 27 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो भारतीय मूल की अपनी मंगेतर विनी रमन से शादी कर रहे हैं. दोनों की शादी का कार्ड तमिल भाषा में प्रिंट किया गया है. विनी रमन की पारिवारिक जड़ें तमिलनाडु से जुड़ी हैं.

                                      

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन (सोशल मीडिया)

मैक्सवेल और विनी की सगाई 2020 में कोरोना महामारी की दस्तक से पहले हुई थी. दोनों 2017 से ही एक दूसरे के करीब हैं. दोनों की शादी का तमिल में छपा कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक विनी रमन फार्मासिस्ट हैं और मेलबर्न में प्रैक्टिस कर रही हैं. विनी ने मेनटोन गर्ल्स सेकेंड्री कॉलेज से मेडिकल साइंस फील्ड की पढ़ाई की.

एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने मैक्सवेल और विनी के शादी कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ग्लेन मैक्सवेल विनी रमन से शादी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सुंदर पारंपरिक तमिल मुहूर्त पत्रिकाई को चुना. हम शर्त लगा सकते हैं कि ये तमिल ब्राह्मण सेरेमनी होगी...क्या व्हाइट गाउन वैडिंग भी होगी? ग्लेन और विनी बधाई!

कस्तूरी शंकर के इस ट्वीट को खूब लाइक्स और रीट्वीट्स मिले.

एक यूजर ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी शादी के न्योते पर चिरंजीवी ग्लेन मैक्सवेल सुपुत्र थिरू नील मैक्सवेल-जॉय लिखा देखूंगा.

मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के ऐसे तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें उनकी टीम ने आईपीएल ऑक्शन से पहले ही रीटेन कर लिया था. ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2022 के लिए 11 करोड़ रुपए मिलेंगे. उनके अलावा आरसीबी ने विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को भी रीटेन किया है.

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.