Watch: थप्पड़मार हैरिस रऊफ़ को भज्जी जैसी सज़ा क्यों नहीं?


पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में तेज़ गेंदबाज़ हैरिस रऊफ़ की ओर से टीम के साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल, पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पूछा जा रहा है रऊफ़ पर हरभजन सिंह जैसी कार्रवाई को क्यों नहीं. 




नई दिल्ली (25 फरवरी)।

पाकिस्तान सुपर लीग यानि PSL में तेज़ गेंदबाज़ हैरिस रऊफ़ ने साथी खिलाड़ी क़ामरान गुलाम के साथ ऐसा क्या किया जो सोशल मीडिया यूज़र्स 2008 में टर्बनेटर हरभजन सिंह और तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत के बीच हुए वाकये को याद करने लगे. 

 PSL में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले  रऊफ ने पेशावर ज़लमी के ख़िलाफ़ मैच में अपनी टीम के साथी खिलाड़ी कामरान ग़ुलाम के साथ  जो किया उसकी हर तरफ़ भर्त्सना हो रही है. दरअसल इस मैच में हैरिस की गेंद पर पेशावर ज़लमी के बैट्समैन हज़रतउल्ला ज़ाज़ई  का कैच छूट गया. तीन गेंद बाद ही रऊफ़ ने विरोधी टीम के मोहम्मद हैरिस का विकेट लिया. तब कामरान ने रऊफ़ को बधाई देनी चाही तो रऊफ़ ने कामरान को थप्पड़ जड़ दिया. 

                                     

फिर इसी मैच में17वें ओवर में कामरान ने अपने एक सीधे थ्रो से विरोधी टीम के बैट्समैन वहाब रियाज़ को रन आउट किया तो रऊफ ने मुस्कुराते हुए कामरान को गले लगाकर पीठ ठोकी. कामरान भी मुस्कुराते नज़र आए.

 

पीएसएल के ऑफिशियल हैंडल पर ही इसका वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर यूज़र्स सवाल उठाने लगे कि ऐसी हरकत करने के बाद हैरिस रऊफ़ को बैन क्यों नहीं किया गया.

 

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कारिया ने लिखा कि रैंक में भारत की टीम टी20 में नंबर वन है. हैरिस रऊफ़ ने कामरान को थप्पड़ मारा, पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हैरिस पर पांच मैच का बैन लगाकर  नज़ीर पेश करनी चाहिए.

एक यूज़र ने इसे ख़ौफ़नाक बर्ताव बताते हुए कहा कि इसी वजह से बाहर के लोग इस लीग का सम्मान नहीं करते.

   

एक यूज़र ने ये भी लिखा कि हैरिस रऊफ़ ने अपनी ग़लत हरकत पर पर्दा डालने के लिए ही बाद में कामरान को गले लगाया. कुछ यूज़र्स ने थप्पड़ दिखाने वाले वीडियो को पोस्ट करने की तुक के बारे में भी सवाल किया. एक यूज़र ने इस घटना को तूल न दिए जाने के लिए एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसमें रऊफ़ और कामरान मैच के बाद एक दूसरे से मज़ाक करते नज़र आए.


इस घटना को देख क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग के 2008 में खेले गए पहले सीज़न की वो घटना याद आ गई जब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को बीच मैदान ही थप्पड़ जड़ दिया था. तब हरभजन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 11 मैचों के लिए बैन लगा दिया गया था. वो मैच 25 अप्रैल 2008 को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. वो मैच किंग्स इलेवन ने 66 रन से जीता था. हरभजन मुंबई टीम की ओर से और श्रीसंत पंजाब की तरफ़ से खेले थे.

file
मैच के बाद अवार्ड सेरमनी के बीच अचानक टेलीविज़न स्क्रीन पर पंजाब के गेंदबाज़ श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए. बाद में ऐसी रिपोर्ट आईं कि हरभजन सिंह ने किसी बात पर गुस्से में आकर श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया. हरभजन सिंह ने बाद में माफ़ी माँगी लेकिन उन्हें 11 मैचों के निलंबन और फ़ीस कटने की सज़ा सुनाई गई. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि आईपीएल के उस वक्त के कमिश्नर ललित मोदी को हरभजन के साथ दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी थी. हरभजन ने वहां आकर सॉरी शब्द बोला था और वहां से तत्काल चले गए थे. हरभजन सिंह को तब आर्थिक तौर पर मोटा नुकसान उठाना पड़ा था.

.पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.ऐसे में तूफ़ानी गेंद फेंकने वाले  हैरिस रऊफ से यही कहा जाएगा वो सारा जोश बोलिंग में ही दिखाए, किसी साथी खिलाड़ी पर गुस्सा दिखाने में नहीं..

After all cricket is a gentlemen's game.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.