Bheemla Nayak: ड्यूटी और पॉवर की जंग


                                

भीमला नायक रिलीज़-पॉवर स्टार पवन कल्याण और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती का धमाल, रिलीज़ के पहले दिन भीमला नायक को दर्शकों से बम्पर रिस्पॉन्स,अमेरिका में पुष्पा द राइज़ से भी अधिक प्री-प्रीमियर कलेक्शन



नई दिल्ली (25 फरवरी)।

24 फरवरी को थाला अजित की वालीमाई (Valimai) रिलीज तो 25 फरवरी को पवन कल्याण की भीमला नायक (Bheemla Nayak)... 

दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ होने ने साउथ के थिएटर्स में रौनक लौटा दी है. तेलुगु फिल्म भीमला नायक को हिन्दी में देखने की चाहत रखने वाले दर्शकों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा. हिन्दी डबिंग का काम कुछ बाकी रहने की वजह से हिन्दी वर्शन को साथ रिलीज नहीं किया गया है.

                                    

भीमला नायक में सब इंस्पेक्टर बने पवन कल्याण और पावर के गरूर में चूर डैनियल शेखर बने राणा दग्गुबाती के बीच टकराव पर पूरी फिल्म की कहानी घूमती है. डैनियल को प्रोहिबेटेड ज़ोन में शराब ले जाने के आरोप में भीमला नायक गिरफ्तार कर लेता है. इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए डैनियल बदला लेने की ठान लेता है. यहीं से शुरू होता है ड्यूटी और पॉवर के बीच का संघर्ष.



पवन कल्याण और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती के बीच डॉयलाग्स और एक्शन सीन्स को दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं ये  सोशल मीडिया पर उनके रिस्पॉन्स से पता चलता है.

         

फिल्म के बीच प्रभास की जल्दी रिलीज होने वाली फिल्म राधेश्याम का ट्रेलर दिखाया गया तो उसे भी खूब तालियां मिलीं.


पवन कल्याण तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं और खुद भी पावर स्टार के नाम से जाने जाते हैं.  राजनीति में मशगूल रहने की वजह से 53 साल के पवन कल्याण ने कुछ अर्सा फिल्मों से दूर रहने के बाद 2021 में वकील साब से वापसी की. उसके बाद भीमला नायक पवन की दूसरी फिल्म है.


कोविड 19 की वजह से लंबे वक्त से रिलीज लटकी रहने के बाद साउथ में मेगा बजट फिल्में धड़ाधड़ रिलीज हो रही हैं. पुष्पा द राइज़ की बम्पर कामयाबी ने जहां साउथ के फिल्ममेकर्स का हौसला बढ़ाया है, वहीं कोरोना वायरस की स्थिति कुछ सुधरी होने की वजह से भी थिएटर रिलीज़ के लिए ये समय सही माना जा रहा है. साउथ की फिल्मों को हिन्दी में डब कर रिलीज करना भी अब फिल्ममेकर्स को अच्छी कमाई करके दे रहा है. ये पुष्पा द राइज को हिन्दी में भी बम्पर रिस्पॉन्स मिलने से साबित हुआ. 25 फरवरी को हिन्दी वर्शन रिलीज नहीं किया जा रहा. एक हफ्ते बाद इसके रिलीज होने की संभावना है.

हाईएंड एक्शन, कसी हुई स्टोरीलाइन और ज़ोरदार डायलॉग्स के दम पर साउथ की फिल्में सात समंदर पार बसे दर्शकों में भी पैठ बना रही हैं. भीमला नायक भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाती है. अमेरिका में भीमला नायक की प्री प्रीमियर बुकिंग में चार लाख डॉलर का कलेक्शन हुआ. यह पुष्पा द राइज़ को मिले एडवांस कलेक्शन से ज्यादा है.डिज्नी हॉटस्टार ने कुछ दिन पहले भीमला नायक के डिजिटल राइट्स सत्तर करोड़ रुपए में खरीदे हैं. सागर के चंद्रा के  निर्देशन में बनी भीमला नायक मलयालम फिल्म अय्याप्पानुम कोशियाम का रीमेक है.फिल्म में अहम की लड़ाई के इर्दगिर्द ताना बुना गया. साथ ही ये भी दिखाया गया है कि सम्मान और जीत के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं. पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती के अलावा नित्या मेनन और मुरली शर्मा भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. दो दिन पहले ही भीमला नायक का  ट्रेलर रिलीज़ किया गया था.अय्याप्पानुम कोशियाम के बॉलिवुड वर्शन को जॉन अब्राहम बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसमें जॉन अब्राहम के साथ अर्जुन कपूर लीड रोल निभाते नज़र आएंगे.


बहरहाल, साउथ में एक से बढ़ कर एक फिल्मों की रिलीज से बॉलिवुड पर उसकी बढ़त साफ नजर आती है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.