यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ड्यूटी में इस बार वेस्टर्न लुक में नज़र आई रीना द्विवेदी, 2019 लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी वाला गेटअप सोशल मीडिया पर छा गया था, भोजपुरी फिल्मों के ऑफर्स लेकिन बेटे की पढ़ाई पर फोकस रखना चाहती हैं रीना
नई दिल्ली (24 फरवरी)।
मंगलवार को रीना द्विवेदी पोलिंग पार्टी के साथ अपनी चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंची तो उनकी पॉपुलेरिटी का सबूत था कि सिक्योरिटी स्टाफ से लेकर आम लोग तक उनके साथ सेल्फी लेते नज़र आए. हालांकि इस बार माडर्न वेस्टर्न गेटअप में नजर आईं. इस लुक में भी रीना के फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. जब उनसे लुक में चेंज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि थोड़ा चेंज होना चाहिए.
रीना की पहली बार 2017 विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी. 2018 निगम चुनावों में उन्होंने पोलिंग बूथ ऑफिसर का रोल निभाया. फिर 2019 लोकसभा चुनाव में पोलिंग ड्यूटी के दौरान उनकी पीली साड़ी वाला लुक बहुत चर्चा में रहा.
जून 2019 में ही रीना द्विवेदी का डान्स करते एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था, जिसे बाद में रीना द्विवेदी
ने अपने फेसबुक से डिलीट कर दिया था.
2019 में डान्स का वीडियो फेसबुक पर डाल कर रीना ने बाद में डिलीट कर दिया था |
लखनऊ में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में क्लर्क रीना द्विवेदी का एक बेटा आदित्य द्विवेदी है जो स्टूडेंट है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक रीना को भोजपुरी फिल्मों में काम करने के ऑफर्स भी मिले लेकिन वो अपने बेटे की पढ़ाई पर फोकस रखना चाहती हैं.