जानो फैक्ट: लता मंगेशकर जी का नहीं है ये कुत्ता



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इसे बताया जा रहा है लता जी का कुत्ता
किस तरह लोगों को गुमराह किया जाता है उसका सबूत है कुत्ते का वायरल वीडियो. लता जी ने अपने कुत्ते बिट्टू, एक फीमेल डॉग के फोटो किए थे शेयर लेकिन इस कुत्ते का कभी नहीं




 नई दिल्ली (10 जनवरी)।

सोशल मीडिया पर किस तरह झूठ परोसा जाता है, और हज़ारों लोग इसे बिना वैरीफाई किए सच भी मान लेते है...इसका जीता जागता सबूत है, ये वीडियो. इसमें दिख रहे कुत्ते को लता मंगेशकर जी का बता कर दावा किया जा रहा है ये लता मंगेशकर जी का प्रिय कुत्ता है और 6 फरवरी को उनके निधन के बाद से परेशान है. यूट्यूब चैनल के साथ फेसबुक पर भी इसी वीडियो को डाल कर खूब शेयर किया जा रहा है. अब इसी वीडियो को देखिए, कुत्ते के ऐसे भावुक कर देने वाले वीडियो को देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ सकते हैं. इसका सबूत है कि एक दिन में ही इस वीडियो को 15 लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं और 10 हजार से अधिक लाइक आए हैं.



और भी कई यूट्यूब चैनल पर भी इस कुत्ते को लता जी का बताया जा रहा है. फेसबुक और वाट्सऐप पर भी इस कुत्ते को लता जी का ही बता कर शेयर किया जा रहा है.


वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि टीवी पर लता जी का गाना चल रहा है और ये कुत्ता मुंह ऊपर कर रो रहा है. स्वाभाविक है घर में कुत्ता, बिल्ली जैसा पेट है तो उनका घर के मालिक और अन्य सदस्यों के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है...ऐसा देखा जाता है कि घर में किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो पालतू जानवर भी बहुत उदास हो जाते हैं और कुछ दिन तक खाना तक छोड़ देते हैं.

ये किसी से छुपा नहीं कि लता जी का अपने कुत्तों के साथ बहुत प्यार था. वे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी फोटो भी डालती भी रहती थीं. जैसे कि उनका कुत्ता बिट्टू जब पांच साल का हुआ था तो लता जी ने 3 फरवरी 2020 को इंस्टाग्राम पर ये फोटो पोस्ट की थी. साथ ही लिखा था आज हमारे बिट्टू का पांचवां जन्मदिन है. हैप्पी बर्थडे बिट्टू


लता जी ने 15 जून 2021 को अपनी फीमेल डॉग का फोटो इंस्टाग्राम डालकर साथ में कैप्शन लिखा था. नमस्कार, आज मैंने सहेली के लिए साड़ी खरीदी लेकिन मेरी लाडली उसपे अपना हक़ कमाके बैठी हुई है.


26 अगस्त 2021 को लता जी ने कुत्ते की फोटो पोस्ट कर लिखा था- नमस्कार, आज इंटरनेशनल डॉग  डे है. ये इनसान के सच्चे दोस्त हैं. हमसे सिर्फ प्यार की उम्मीद रखते हैं. सड़क पे भी अगर आप को ऐसा कोई भूखा बेजुबान दोस्त नज़र आए तो उसे खिलाइए, मारिए नहीं इसी में इंसानियत है. 

26 अगस्त 2021 को लता जी ने ट्विटर पर भी ये फोटो अपलोड की थी. इसमें फीमेल डॉग के अलावा लता जी के साथ एक फोटो में बिट्टू भी नज़र आ रहा है.

https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1430851586499121154

लता जी के इंस्टाग्राम हैंडल पर 158 पोस्ट हैं, जिनमें से तीन पोस्ट उनके कुत्तों पर हैं.

लेकिन वायरल वीडियो में जिस कुत्ते को लता जी का बता कर दावा किया जा रहा है, उसकी कभी कोई फोटो लता जी ने सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की. साफ है कि इस कुत्ते को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है. ऐसे में देशनामा की अपील है कि बिना वैरीफाई किए सोशल मीडिया पर परोसे जा रहे किसी भी दावे पर आंख मूंद कर भरोसा करना ठीक नहीं.

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.