Chai Ada Cafe's Tayyab Shafiq (Instagram) |
ब्रिटेन का पहला कैफ़े जहां डिजिटल करेंसी में पेमेंट का ऑप्शन, पाकिस्तानी युवक तैयब शफ़ीक़ ने लंदन में खोला ‘चाय अदा कैफ़े’, कैफ़े को लाहौरी ट्रक आर्ट का दिया गया फील, कश्मीरी काहवा की ख़ूब डिमांड
नई दिल्ली (27 जनवरी)।
ब्रिटेन में ऐसा पहला कैफे खुला है जहां कई तरह की क्रिप्टो करेंसी को पेमेंट के तौर पर कबूल किया जाता है. चाय अदा कैफे नाम की इस ईटरी को 26 साल के पाकिस्तानी युवक तैयब शफ़ीक ने खोला है. वेस्ट लंडन के शेफर्ड्स बुश में स्थित वेस्टफील्ड के बाहर खोली गई इस शॉप की खासियत है कि यहां बिटकॉइन जैसी 7 तरह की डिजिटल करेंसी के ज़रिए भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराया गया है. यहां एशियाई चाय के अलावा पराठों, बिरयानी, कबाब और रोल्स के ज़ायके का लुत्फ़ लिया जा सकता है.
चाय अदा कैफ़े को मशहूर लाहौरी ट्रक आर्ट का फील दिया गया है. व्हाइट सिटी बस स्टेशन के पास स्थित चाय अदा कैफे के बाहर रखी रंग बिरंगी कुर्सियों पर हर आने जाने वाले की नज़र पड़ती है. शॉप के लिए फर्नीचर खास तौर पर लाहौर, पाकिस्तान से मंगाया गया.
चाय अदा कैफे को खोलने वाले शफ़ीक का नाम कुछ अर्सा पहले पहले तब भी सुर्खियों में आया था जब उन्होंने लंडन में आइकोनिक रेड फोन बॉक्स में बिरयानी शॉप खोली थी जहां सिर्फ टेक अवे सर्विस उपलब्ध थी. उसे दुनिया का सबसे छोटा टेकअवे करी हाउस बताया गया था. लेकिन लोकल काउंसिल के नियमों की वजह से शफ़ीक को इसकी इजाजत नहीं मिली और उन्हें अपना वो बिज़नेस बंद करना पड़ा.
File Photo |
शफीक़ ने हिम्मत नहीं हारी और अब वो चाय अदा कैफ़े के कंसेप्ट के साथ सामने आए हैं. यहां चाय और खाने की आइटम्स के लिए पेमेंट के तौर पर बिटकॉइन के अलावा इथेरियम, बिटकॉइन कैश, एक्सआरपी, वर्ज, लाइटकॉइन और हॉरिज़ेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. शफ़ीक ने इसके लिए एक ऐप तैयार किया है जो चाय अदा से कनेक्ट है और ब्रिटिश पाउंड्स की जगह क्रिप्टो वॉलेट अकाउंट्स से तत्काल पेमेंट का ऑप्शन देता है. शफ़ीक के मुताबिक ईटरी के खुलने के पहले हफ्ते में मिले रिस्पॉन्स से वो खुश हैं. शफ़ीक का कहना है कि उन्हें 20 फीसदी पेमेंट बिटकॉइन और अन्य डिजिटल करेंसी के तौर पर मिली है.
क्रिप्टो करेंसी को कई तरह के ज़ोख़िम से जोड़ कर देखा जाता है. कई अंतर्राष्ट्रीय वित्त संस्थानों ने डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल के ख़तरों को लेकर आगाह किया है लेकिन ये भी हक़ीक़त है कि इस तरह की करेंसी का चलन बढ़ता जा रहा है. शफ़ीक़ के मुताबिक उन्हें ज़ोख़िम का पता है लेकिन डिजिटल करेंसी ही भविष्य है. शफ़ीक ने कहा कि चाय अदा के कंसेप्ट के पीछे मेरा यकीन है कि क्रिप्टो, एनएफटी, मेटावर्स यानि डिजिटल वर्ल्ड फ्युचर हैं और मैं क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को प्रेरित करने के लिए अपना छोटा सा रोल निभाना चाहता हूं.
शफ़ीक ने बताया कि अगर उनके कैफ़े से कोई एनएफटी यानि नॉन फन्जबल टोकन (Non Fungible Token) खरीदेगा उसे लाइफ टाइम 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. एनएफटी को ऐसे समझा जा सकता है कि ये एक किस्स के डिजिटल खाते यानि ब्लॉकचेन पर स्टोर डेटा की ऐसी यूनिट होती है जो नॉन-इंटरचेंजेबल रहती है.
शफ़ीक ने बताया कि उनके चाय अदा कैफ़े पर सबसे ज्यादा डिमांड गुलाबी कश्मीरी चाय यानि काहवा की है. मसाला चाय, इलाइची चाय समेत इस कैफे पर चिकन टिक्का रैप, चिकन बिरयानी और सीख कबाब रैप की खूब मांग है. चाय और समोसा यहां हॉट फेवरेट कॉम्बो है.