Watch: विजय सेतुपति के ‘वेधा’ से कितना इंसाफ़ करेंगे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन का वेधा लुक आभार ट्विटर


‘धूम-2’ के 16 साल बाद ‘विक्रम वेधा’ में विलेन के किरदार में नज़र आएंगे ऋतिक रोशन, बैताल पचीसी स्टोरी स्टाइलिंग में बनी फिल्म में विक्रम का रोल सैफ़ अली ख़ान निभाएंगे, 2017 की तमिल ब्लॉकबस्टर का रीमेक है , ‘विक्रम वेधा’, इस साल 30 सितंबर को होगी रिलीज़




नई दिल्ली (11 जनवरी) ।

2006- धूम 2 

2022- विक्रम वेधा 

 ग्रीक गॉड की फिजिक रखने वाले सुपर स्टार ऋतिक रोशन 16 साल बाद फिर निगेटिव किरदार में सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने वाले हैं. ऋतिक ने 10 जनवरी को अपने 48वें जन्मदिन पर अपने फैंस को तोहफा दिया. ऋतिक ने अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा में अपने लुक को सोशल मीडिया पर रिलीज किया. ऋतिक फिल्म में खतरनाक गैंगस्टर वेधा के रोल में नज़र आएंगे.


विक्रम वेधा 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म का रीमेक है. तमिल विक्रम वेधा में गैंगस्टर का रोल साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति ने निभाया था. विजय सेतुपति कितने दमदार एक्टर है इसका सबूत उन्होंने पिछले साल नेशनल अवार्ड जीतकर दिया. विजय सेतुपति को ये अवार्ड फिल्म सुपर डीलक्स में ट्रांसजेंडर शिल्पा का किरदार निभाने के लिए मिला. 



अब देखना होगा कि हिन्दी रीमेक में ऋतिक रोशन वेधा के रोल में विजय सेतुपति जितनी जान डाल पाते हैं या नहीं. तमिल विक्रम वेधा को पति-पत्नी की डायरेक्टर जोड़ी- पुष्कर और गायत्री डायरेक्ट किया था. हिन्दी में भी स्टोरी राइटिंग और डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी पुष्कर और गायत्री पर ही है. बेताल पचीसी के थीम वाली इस फिल्म में गैंगस्टर वेधा के साथ पुलिस ऑफिसर विक्रम का रोल आर माधवन ने निभाया था. हिन्दी रीमेक में पुलिस ऑफिसर विक्रम के रोल में सैफ़ अली खान नज़र आएंगे. ऋतिक ने सोमवार को जन्मदिन पर वेधा का लुक जारी किया तो ट्विटर पर सबसे पहले रिएक्ट करने वालों में एक्टर माधवन भी शामिल थे. माधवन ने ऋतिक के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ' ये है वो वेधा, जिसे मैं देखना चाहता हूं। बहुत शानदार भाई.. ये कमाल है.'
विक्रम वेधा के हिन्दी रीमेक को टी सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और एस साईनाथ का YNOT स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है. टी सीरीज़ ने भी ट्वीट में ऋतिक को जन्मदिन की बधाई देने के साथ विक्रम वेधा में वेधा का लुक रिलीज होने पर खुशी जताई, इस ट्वीट में विक्रम वेधा के इस साल 30 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने की जानकारी भी दी. फिल्म का थीम कुछ इस तरह का है कि पुलिस ऑफिसर विक्रम को गैंगस्टर वेधा के सफाए के लिए ऊपर से आदेश मिलते हैं. वेधा खुद ही विक्रम के पास जाकर सरेंडर कर देता है और फिर विक्रम को एक कहानी सुना कर सवाल पूछता है. फिल्म में विक्रम की पत्नी वकील बनी है जो वेधा के लिए पैरवी कर उसे जमानत पर रिहा करा देती है. इस तरह वेधा तीन अलग अलग सिचुएशन में विक्रम को तीन कहानियां सुनाता है. ये कहानियां अच्छे और बुरे के विक्रम के परसेप्शन में बदलाव ला देती हैं. बैताल पचीसी स्टाइल की सुनाई जाने वाली ये कहानियां क्या हैं यहीं फिल्म की हाईलाइट हैं. तमिल में विक्रम की पत्नी का रोल एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ ने किया था. हिन्दी रीमेक में ये ज़िम्मेदारी राधिका आप्टे के ऊपर होगी. तमिल विक्रम वेधा 11 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी और 60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अब देखना होगा कि ऋतिक रोशन और सैफ़ अली ख़ान की विक्रम वेधा बॉक्सऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है. ब्यूरो रिपोर्ट, देशनामा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.