Watch: Blackberry बंद, Samantha Ruth Prabhu आहत


Samantha Ruth Prabhu 
ने Blackberry को गुडबॉय के साथ कहा- I don't know why this hurt, कैनेडियन कंपनी ने 4 जनवरी से अपने आइकानिक सेलफोन्स को सपोर्ट करना किया बंद, Apple और Android Smartphones के आने से पहले Status Symbol माना जाता था Blackberry



नई दिल्ली (8 जनवरी)।

ब्लैकबेरी ने 4 जनवरी से अपने कई क्लासिक सेलफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया. यानि ये फोन महज डब्बा होकर रह गए. कैनेडियन कंपनी ब्लैकबेरी के इस फैसले ने पुष्पा फेम एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को भी उदास कर दिया. सामंथा ने ब्लैकबेरी को गुडबॉय कहने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया. सामंथा ने एक ग्राफिक को पोस्ट किया जिस पर लिखा था-


ब्लैकबेरी फोन 4 जनवरी से काम करना बंद कर देंगे, जो आइकानिक सेलफोन के एक युग के समाप्त होने का सिगनल है.
 

इस ग्राफिक के साथ सामंथा ने ये भी लिखा- मैं नहीं जानती कि इसने क्यों आहत किया.

दरअसल कैनेडियन कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट्स से प्लग खींच लेने का फैसला किया. इसका मतलब है कि 4 जनवरी से अधिकतर ब्लैकबेरी फोन ठीक तरह से ऑपरेट नहीं कर पाएंगे. बता दें कि ब्लैकबेरी कुछ अर्सा पहले मोबाइल डिजिटल कल्चर का दूसरा नाम माने जाने लगा था. मौजूदा सदी की शुरुआत में नेताओं और बड़े कारोबारियों के पास ब्लैकबेरी होना स्टेट्स सिंबल माना जाने लगा था. छोटे कीबोर्ड्स के साथ सिगनेचर हैंडसेट्स से बीबीएम मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल करना युवाओं को भी बहुत पसंद था. लेकिन एप्पल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बाज़ार मे आने के बाद ब्लैकबेरी का मार्केट शेयर सिकुड़ता चला गया.

 ब्लैकबेरी कंपनी की ओर से पहले ही आगाह कर दिया गया था कि जो फोन BlackBerry या OS BB10 OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. ये वो जनवरी 2022 से पूरी तरह बंद हो जाएंगे. इसके बाद न तो इन फोन से कॉल की जा सकेगी और न ही कोई डेटा एक्सेस किया जा सकेगा. यहां ये भी बताना जरूरी है कि यह फैसला सिर्फ क्लासिक स्मार्टफोन पर ही लागू होगा. BlackBerry के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Operating System) पर चलने वाले फोन पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

बहरहाल, ब्लैकबेरी के जाने ने सामंथा रुथ प्रभु समेत इस आइकोनिक फोन के कई यूजर्स को उदास कर दिया.

ये भी देखें- 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.