नई दिल्ली (8 जनवरी)।
ब्लैकबेरी ने 4 जनवरी से अपने कई क्लासिक
सेलफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया. यानि ये फोन महज डब्बा होकर रह गए. कैनेडियन
कंपनी ब्लैकबेरी के इस फैसले ने पुष्पा फेम एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को भी उदास
कर दिया. सामंथा ने ब्लैकबेरी को गुडबॉय कहने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा
लिया. सामंथा ने एक ग्राफिक को पोस्ट किया जिस पर लिखा था-
इस ग्राफिक के साथ सामंथा ने ये भी लिखा- मैं नहीं जानती कि
इसने क्यों आहत किया.
दरअसल कैनेडियन कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम
के नए अपडेट्स से प्लग खींच लेने का फैसला किया. इसका मतलब है कि 4 जनवरी से
अधिकतर ब्लैकबेरी फोन ठीक तरह से ऑपरेट नहीं कर पाएंगे. बता दें कि ब्लैकबेरी कुछ
अर्सा पहले मोबाइल डिजिटल कल्चर का दूसरा नाम माने जाने लगा था. मौजूदा सदी की
शुरुआत में नेताओं और बड़े कारोबारियों के पास ब्लैकबेरी होना स्टेट्स सिंबल माना
जाने लगा था. छोटे कीबोर्ड्स के साथ सिगनेचर हैंडसेट्स से बीबीएम मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल करना
युवाओं को भी बहुत पसंद था. लेकिन एप्पल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बाज़ार मे
आने के बाद ब्लैकबेरी का मार्केट शेयर सिकुड़ता चला गया.
बहरहाल, ब्लैकबेरी के जाने ने सामंथा रुथ प्रभु समेत इस आइकोनिक फोन के कई यूजर्स को उदास कर दिया.
RIP Blackberry. You will be missed. Thank you for your years of service 🙏 #blackberry pic.twitter.com/m3r5OodoQT
— MARIA MENOUNOS (@mariamenounos) January 5, 2022
Even though I haven't used it since 2010, I'm sad that my @BlackBerry is now an actual relic of the past. pic.twitter.com/Idvg6OQeuA
— Ray Price (@_RayPrice) January 6, 2022
ये भी देखें-