HBD YASH: सबसे महंगा सुपरस्टार, पिता बस ड्राइवर


KGF स्टार यश का जन्मदिन, कोरोना की वजह से न मनाने का फ़ैसला, एक्ट्रेस पत्नी राधिका पंडित और दोनों बच्चों ने ख़ास अंदाज में किया विश, KGF2  में Rocking Star का डैशिंग लुक जारी, 14 अप्रैल को होगी फिल्म रिलीज

 


नई दिल्ली (8 जनवरी)।

2018 में रिलीज हुई KGF चैप्टर 1 ने एक्टर यश को कन्नड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा स्टार बना दिया. यही नहीं ये फिल्म डब्ड होकर दूसरी भाषाओं में रिलीज़ हुई तो देश के दूसरे हिस्सों में भी यश को पहचान दिला दी.  अब यश के फैंस को इंतज़ार है KGF चैप्टर 2 का जो 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने 8 जनवरी को यश के जन्मदिन पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जिसमें रॉकिंग स्टार डैशिंग लुक में नज़र आ रहे हैं.


एक बस ड्राइवर का बेटा नवीन कुमार गौड़ा कैसे सिल्वर स्क्रीन का रॉकिंग स्टार बन गया ये जानना दिलचस्प है. हर फिल्म से करोड़ों रुपए कमाने वाले यश के पिता अरुण कुमार बेंगलुरू मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में बस ड्राइवर हैं. यश के पिता को अपना काम बहुत पसंद है, इसलिए बेटे के सुपरस्टार बनने के बाद भी उन्होंने इसे नहीं छोड़ा. KGF 1 के एक इवेंट में जानेमाने डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी कहा था कि उन्हें ये जानकर हैरान हुई कि यश के पिता एक ड्राइवर हैं, इसलिए यश से बड़े हीरो उनके पिता हैं.

 8 जनवरी 1986 को जन्मे यश को उनके फैंस रॉकी या रॉकिंग स्टार के नाम से बुलाते हैं. इस साल कोरोना की तीसरी लहर की वजह से यश ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया लेकिन फैंस से वादा किया कि अगले साल वो उनके साथ बर्थडे का जश्न ज़रूर मनाएंगे. उनकी एक्ट्रेस पत्नी राधिका पंडित और दोनों बच्चों आइरा और यार्थव ने ज़रूर यश को खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया.

 यश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2008 में मोगीना मनसु (Moggina Manasu) से की थी। इसी फिल्म की अपनी को-स्टार राधिका पंडित से यश ने 2016 में शादी की. यश ने वैसे तो राजाधानी, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी और किराटका जैसी फिल्में की हैं लेकिन उनकी पहचान केजीएफ चैप्टर 1 से मज़बूत बनी. साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म थी। 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ का बिजनेस किया. इस फिल्म में रॉकी बने यश मर रही अपनी मां से ताकत और पैसा कमाने का वादा करते हैं. यही इरादा लेकर रॉकी की मुंबई में एंट्री होती है जहां उसका सामना खतरनाक गोल्ड माफिया से होता है. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही केजीएफ चैप्टर 2 में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे बड़े स्टार भी नजर आएंगे. संजय दत्त इसमें विलेन अधीरा के रोल में नज़र आएंगे. यश फिल्म में लोगों के लिए ऐसे मसीहा के तौर पर दिखेंगे जो उनके लिए लड़ता है और गोल्ड के धंधे में नेताओं और गैंगस्टर्स के बदलते संबंधों को अच्छी तरह समझता है.

रील लाइफ से अलग रीयल लाइफ में भी यश चैरिटी कामों में भी पीछे नहीं रहते. उन्होंने 2017 में यश मार्ग फांउडेशन शुरू किया। इस फांउडेशन ने कोप्पाल जिले में 4 करोड़ रुपये की लागत वाली एक झील बनवाई है, जिससे लोगों को पीने का साफ पानी मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.