चिरंजीवी क्यों बोले- न कहो मुझे फिल्म इंडस्ट्री का मुखिया


चिरंजीवी ने कहा कि इंडस्ट्री के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा, आने वाली फिल्म आचार्य में एक्टर बेटे राम चरण के साथ नज़र आएंगे चिरंजीवी, केंद्र में मंत्री रह चुके चिरंजीवी चैरिटी में भी रहते हैं आगे



नई दिल्ली (4 जनवरी)।

तेलुगु सिनेमा की बात की जाए तो मेगास्टार चिरंजीवी का नाम खुद ज़ुबां पर आ जाता है. 66 साल के चिरंजीवी ने चार दशक के फिल्म करियर में ऊंचे से ऊंचा मुकाम देखा. कई सुपरहिट फिल्में देने वाले चिरंजीवी का इस उम्र में भी फैंस पर जादू बरकरार है. राजनीति में भी उन्होंने करीब एक दशक बिताया. वो तिरुपति से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए विधायक रहे. फिर राज्यसभा के सदस्य बने. केंद्र में डेढ़ साल तक मनमोहन सिंह सरकार में संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रहे.

चिरंजीवी ने 2 जनवरी को एक चैरिटी इवेंट में कहा कि नहीं चाहते कि उन्हें आगे से इंडस्ट्री का मुखिया बुलाया जाए. एक्टर ने कहा- कृपया मुझे आगे इंडस्ट्री हेड कह कर न बुलाएं. चिरंजीवी ने कहा कि मैं अपनी इंडस्ट्री के लोगों के लिए उपलब्ध रहूंगा लेकिन वो इस तरह के टाइटल अपने लिए और नहीं चाहते. मैं सोचता हूं कि ज़िम्मेदार व्यक्ति बनना बेहतर है बनिस्बत के बिगविग बुलाए जाने के.

चिरंजीवी ने कहा कि वो बिना किसी टाइटल के भी आगे अच्छा काम करना जारी रखेंगे, क्योंकि ये टाइटल अब उनके लिए मायने नहीं रखते. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स को जब भी कोई मुश्किल पेश आती है तो सबसे पहले मदद के लिए आगे आने वालों में चिरंजीवी रहे. हालिया वक्त में सिनेमा के ऊंचे टिकटों का मुद्दा भी चिरंजीवी तक पहुंचा तो उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार तक इसे पहुंचाया.

 मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के इस साल संपन्न चुनाव में चिरंजीवी का नाम कुछ छिछले मुद्दों में घसीटने की कोशिश की गई लेकिन चिरंजीवी ने अपने खिलाफ की गई किसी भी बयानबाजी का जवाब नहीं दिया. ये बताता है चिरंजीवी इंडस्ट्री का कितना सम्मान करते हैं.

कुछ साथी कलाकारों का मानना है कि टॉलीवुड में हाल में हुए कुछ घटनाक्रम को लेकर चिरंजीवी आहत हैं और इस तरह के मुद्दों में खुद को नहीं उलझाना चाहते.

चिरंजीवी ने करीब 150 तेलुगु फिल्मों में काम करने के साथ कुछ हिन्दी, तमिल और कन्नड फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में प्रतिबंध और आज का गुंडाराज उनकी उल्लेखनीय फिल्में हैं. कॉमर्स में ग्रेजुएट चिरंजीवी ने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग कोर्स किया.

कांस्टेबल पिता के बेटे चिरंजीवी का असल नाम कोनिडेला शिव शंकर वारा प्रसाद है. उनके नाम 9 फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ दर्ज हैं. चिरंजीवी ऐसे पहले भारतीय एक्टर हैं जिन्होंने इंटरनेट पर अपनी पर्सनल वेबसाइट बनाई. चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण भी एक्टर हैं. वहीं पुष्पा द राइज़ से इन दिनों तहलका मचाने वाले एक्टर अल्लु अर्जुन का चिरंजीवी से ये रिश्ता है कि अल्लु चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा के भतीजे हैं. नब्बे के दशक के शुरू में चिरंजीवी भारत में सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर थे.

कौन बनेगा करोड़पति के तेलुग संस्करण मीलो इवारू कोटीस्वारुदु को 2017 में होस्ट कर चुके चिरंजीवी फुटबाल की इंडियन सुपर लीग की टीम केरला ब्लास्टर्स एफसी के को-ओनर भी है.1998 में चिरंजीवी चैरिटेबल ट्रस्ट सीसीटी के तहत चिरंजीवी बल्ड एंड आइई बैक्स खोले, 2021 में कोरोना काल में ऑक्सीजन की शॉर्टेज के दौरान चिरंजीवी ने ऑक्सीजन बैंक खोला और एम्बुलेंस उपलब्ध कराई.

जहां तक एक्टिंग फ्रंट का सवाल है तो चिरंजीवी के फैंस उनकी आने वाली फिल्म आचार्य का इंतज़ार कर रहे हैं. इसमें वो अपने बेटे राम चरण के साथ स्क्रीन स्पेस बांटते नज़र आएंगे. इसके अलावा चिरंजीवी मेगा एक्शन फिल्म भोला शंकर में भी दिखेंगे जिसे मेहर रमेश डायरेक्ट कर रहे हैं. चिरंजीवी की आने वाली फिल्मों में मोहन राजा की डायरेक्ट फिल्म गॉडफादर भी शामिल है.

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.