भारत के दो नौनिहाल- निवेतन राधाकृष्णन और हरकीरत बाजवा करेंगे ऑस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन बोलिंग को निहाल, जनवरी में वेस्ट इंडीज़ में खेले जाने वाले U-19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिली जगह, दाएं हाथ के बैट्समैन को लेफ्ट आर्म और खब्बू बैट्समैन को राइट आर्म बोलिंग करता है निवेतन
नई दिल्ली (4 जनवरी)।
निवेतन
राधाकृष्णन एक ऐसे किशोर ऑफ स्पिनर का नाम है जो लेफ्ट और राइट आर्म
दोनों तरह की बोलिंग कर सकता है. निवेतन को ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के लिए
चुना गया है. खब्बू बैट्समैन को निवेतन दाएं हाथ
से और सीधे यानि दाएं हाथ के बैट्समैन को लेफ्ट ऑर्म बोलिंग करते हैं.
18 साल के निवेतन को 2022 के आईसीसी अंडर 19
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. भारतीय मूल के एक
और खिलाड़ी 17 साल के ऑफस्पिनर हरकीरत बाजवा को भी इस टीम में जगह मिली है. इस
टूर्नामेंट का आयोजन वेस्ट इंडीज़ में जनवरी में होना है.
निवेतन का नाम इस साल तब सुर्खियों में आया था जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने नेट बोलर के तौर पर चुना था. निवेतन के माता-पिता मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले हैं. निवेतन का परिवार 2013 में भारत से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में शिफ्ट हुआ था. निवेतन के पिता अंबु सेल्वन भी कभी तमिलनाडु के जूनियर क्रिकेटर रह चुके हैं.
निवेतन को 2019 में दुबई टूर पर
ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर 19 टीम में खेलने का मौका मिला था. उस टूर पर निवेतन ने
अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इसके बाद निवेतन को न्यू साउथ वेल्स
और तसमानिया, दोनों की ओर से अपनी ओर से खेलने का न्योता मिला था लेकिन निवेतन ने
तसमानिया को चुना.
भारतीय उपमहाद्वीप से निकले और दोनों
हाथों से बोलिंग करने वालों की कड़ी में निवेतन नया नाम है. इससे पहले श्रीलंका के
कामिंडु मेंडिस, पाकिस्तान के यासिर जान और भारत के अक्षय कर्णेश्वर भी इस टेलेंट
के लिए नाम कमा चुके हैं. 2009 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने
वाले वाले एम ई सानुथ और विकास चौहान में भी इस तरह की बोलिंग करने का टेलेंट था.
निवेतन के साथ ऑस्ट्रेलिया अंडर 19
टीम में चुने गए हरकीरत बाजवा का परिवार 2012 में भारत के मोहाली से ऑस्ट्रेलिया
शिफ्ट हुआ था. हरकीरत के पिता बलजीत मोहाली में कंस्ट्रक्शन इंजीनियर के तौर पर उस
टीम का हिस्सा रहे जिन्होंने मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का
निर्माण किया था.
बहरहाल ऑफ स्पिनर्स की तलाश में
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नज़रें भारतीय मूल के दोनों नौनिहालों यानि निवेतन और
हरकीरत के अंडर 19 वर्ल्ड कप में हर मूव पर रहेगी.