इबादत होसेन का सिगनेचर स्टाइल |
बांग्लादेश वायुसेना में कार्यरत इबादत होसेन वॉलीबॉल के भी अच्छे प्लेयर,न्यूज़ीलैंड की ज़मीन पर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बांग्लादेश की पहली जीत, बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया, इबादत ने 46 रन देकर लिए 6 विकेट
नई दिल्ली (5 जनवरी)।
बांग्लादेश ने बुधवार को न्यूज़ीलैंड की सरज़मीं पर वो कर दिखाया, जो वो पिछले 20 साल में नहीं कर सका था. यानि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में न्यूज़ीलैंड को उसी की ज़मीन पर मात देना.
बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियन न्यूज़ीलैंड को मौजूदा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में आठ विकेट से मात दी. इस मैच में बांग्लादेश की जीत की स्क्रिप्ट तैयार की तेज़ गेंदबाज़ इबादत होसेन चौधरी ने. 7 जनवरी को 28 साल के होने जा रहे इबादत बांग्लादेश वायुसेना में कार्यरत हैं और वॉलीबॉल के भी अच्छे खिलाड़ी हैं.First ever Test win for Bangladesh over New Zealand pic.twitter.com/JQxH3Y6L8Y
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) January 5, 2022
न्यूज़ीलैंड के माउंट माउनगुनाई में खेले गए सीरीज के
पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 328 रन का स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 458 रन बनाए. हालांकि इस विशाल स्कोर में
बांग्लादेश की ओर से किसी भी बैट्समैन ने सेंचुरी नहीं बनाई लेकिन टीमवर्क की
अच्छी मिसाल रहा. न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी में सिर्फ़ 169 रन ही बना सके. इबादत
होसेन ने इस पारी में 46 रन देकर न्यूज़ीलैंड के 6 विकेट चटकाए. पिछले आठ साल में
ये पहली बार है कि कोई बांग्लादेशी फास्ट बोलर एक पारी में 6 विकेट ले सका. इबादत
ने पहली पारी में 75 रन देकर एक विकेट लिया था. इबादत को मैन ऑफ मैच अवार्ड दिया
गया.
🔹 First win v New Zealand in New Zealand (in all formats)
— ICC (@ICC) January 5, 2022
🔹 First Test win v New Zealand
🔹 First away Test win against a team in the top five of the ICC Rankings
🔹 12 crucial #WTC23 points!
History for Bangladesh at Bay Oval!#NZvBAN pic.twitter.com/wTtmHfCITZ
क्रिकेट में करियर बनाने के लिए इबादत को ऑस्ट्रेलिया के
पूर्व पेसर ब्रैट ली की बोलिंग ने प्रेरित किया. सिलहट से ताल्लुक रखने वाले इबादत
ने 2016 में फरीदपुर में हुए रोबी पेसर हंट में हिस्सा लिया. यहां वो तीन टॉप
बोलर्स में रहे और उन्हें ढाका में ट्रेनिंग के लिए चुना गया. ट्रेनिंग के दौरान
इबादत की बोलिंग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आकिब जावेद को प्रभावित
किया. आकिब बांग्लादेश के लिए फास्ट बोलिंग कंसल्टेंट के तौर पर वहां मौजूद थे.
इबादत ने फिर बांग्लादेश के डॉमेस्टिक टूर्नामेंट्स जैसे
कि बीसीएल और बीपीएल में अच्छी बोलिंग की. इसी का नतीजा था कि उन्हें 2019 में
बांग्लादेश की ओर से पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला. इबादत अभी तक 11 टेस्ट मैच
में 18 विकेट ले चुके हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
वाले इस टेस्ट में इबादत ने दोनों पारियों में मिलाकर 121 रन देकर 7 विकेट लिए.
इसी के
साथ बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड के अपनी ज़मीन पर 17 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को
भी रोक दिया. जहां तक बांग्लादेश का सवाल है, 2001 में बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड
का पहली बार दौरा किया. तब से अब तक बांग्लादेश ने 15 टेस्ट समेत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में
32 मैच खेले थे और किसी में भी जीत का मुहं नहीं देखा था. हकीकत ये है कि जनवरी
2011 के बाद से एशिया से कोई भी टीम न्यूज़ीलैंड की ज़मीन पर टेस्ट नहीं जीत सकी
थी. इससे पहले आखिरी बार पाकिस्तान ने जनवरी 2011 में हैमिल्टन टेस्ट में
न्यूज़ीलैंड को दस विकेट से हराया था.
बांग्लादेश की ये जीत इसलिए भी खास मायने रखती है
क्योंकि उसने अपने टॉप ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गैर मौजूदगी में ये जीत हासिल की.
शाकिब ने अपने ट्वीट में टीम को नए साल की शुरुआत शानदार जीत के साथ करने के लिए
बधाई दी.
What a way to start the year for bangladesh cricket. Big congratulations to captain, players and coaching staff.
— Shakib Al Hasan (@Sah75official) January 5, 2022
Ebadot Hossain is now our favourite cricketer.
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 5, 2022
One of the 𝗯𝗲𝘀𝘁 post-match interviews you'll watch from a professional athlete 👏
He joined the Bangladesh Air Force and played volleyball and now he's just bowled his country to a famous win 🐯#NZvBAN pic.twitter.com/CBKquRpzUx