Watch: दीपिका समेत ‘83’ के मेकर्स पर 420 का केस




रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म ‘83’ रिलीज़ से पहले कानूनी पचड़े में फंसी, UAE की एक फाइनेंसर कंपनी ने दीपिका पादुकोण समेत फिल्म के सभी मेकर्स पर फ्रॉड और साज़िश के आरोप लगाए, 1983 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है फिल्म, कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं रणवीर



नई दिल्ली (12 दिसंबर)।

1983 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की सुनहरी यादों पर बनी फिल्म '83' लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी. कोविड-19 महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज टलती रही. अब 24 दिसंबर को ये फिल्म बड़े परदे का मुंह देखने जा रही है. लेकिन इससे पहले ही यह फिल्म कानूनी तौर पर मुश्किलों में फंसती नज़र आ रही है.

1983 वर्ल्ड कप जीत में भारत के लिए अहम भूमिका निभाने वाले तत्कालीन कप्तान कपिल देव के रोल को फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह ने साकार किया है. वहीं कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार फिल्म में रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण ही निभा रही हैं. इस फिल्म के कई प्रोड्यूसर हैं जिनमें एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है.

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात की एक फाइनेंसर कंपनी ने फिल्म के निर्माताओं पर फ्रॉड और साजिश का आरोप लगाते हुए मुंबई में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. Future Resources FZE नाम की इस कंपनी ने फिल्म के निर्माताओं पर IPC की धारा 406,420 और 120B के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है. शिकायत में दीपिका पादुकोन, साजिद नाडियाडवाला, कबीर खान, फैंटम फिल्म्स और चार अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. शिकायत के मुताबिक कंपनी के प्रतिनिधि ने हैदराबाद स्थित विब्री मीडिया से संपर्क किया था और फिल्म में निवेश की इच्छा जताई थी. बदले में विब्री मीडिया ने अच्छे निवेश का वादा किया. इसके बाद शिकायत करने वाली कंपनी ने करीब 16 करोड़ रुपए का निवेश किया. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 83 फिल्म के मेकर्स के खिलाफ केस में प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि तेलांगना हाईकोर्ट पहले ही इस केस के शिकायतकर्ता को 83 फिल्म की रिलीज और इससे जुड़ी कमर्शियल एक्टिविटी को प्रभावित करने की कोशिश पर पहले ही रोक लगा चुकी है. ऐसे मुंबई में केस दर्ज कराना तेलंगाना हाईकोर्ट के ऑर्डर की अवमानना है।

बहरहाल क्रिकेट प्रेमी पिछले काफी लंबे समय से 83 फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि वो वर्ल्ड कप में 38 साल पहले भारत की जीत के सुनहरे लम्हों को फिर बड़े पर्दे पर दोहराए जाता देख सकें.

1983 वर्ल्ड कप का वो मैच जिसने कपिल को भारतीय क्रिकेट का देव बना दिया...जिस मैच की कहीं टीवी रिकॉर्डिंग मौजूद नहीं, वो अब बड़े परदे पर आने के लिए तैयार है...यहां देखिए- 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.