हरनाज़ का लकी गाउन और Transwoman साएशा

Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu (credit Saisha Shinde Instagram)


मिलिए मिस यूनिवर्स 2021 का लकी गाउन डिजाइन करने वाली साएशा शिंदे से, साएशा को जनवरी 2021 से पहले स्वप्निल शिंदे के नाम से जाना जाता था; प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ़ के लिए भी आउटफिट डिजाइन कर चुकीं हैं साएशा



नई दिल्ली (15 दिसंबर)।

हरनाज़ कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहन कर भारत के उस एक्सक्लूसिव क्लब में खुद को शामिल कर लिया है, जिसमें अभी तक सिर्फ सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ही मेंबर थीं. सुष्मिता ने 1994 और लारा ने 2000 में मिस यूनिवर्स बनकर भारत के गौरव को बढ़ाया था.

हरनाज़ ने इस कंटेस्ट में जिस तरह खुद को रिप्रेजेंट किया वो सच में ही चक दे फट्टे इंडिया वाला ही काम था. उनके सटीक जवाब ने साबित किया कि वो खूबसूरती के साथ साथ किस तरह के थिंकिंग ब्रेन की मालिक हैं. मिस यूनिवर्स 2021 के फाइनल में हरनाज़ ने जो सिल्वर कलर का मनकों से सजा जो गाउन पहना, उसने उनकी पर्सनेल्टी को और निखार दिया.

आइए बताते हैं आपको उस डिजाइनर के बारे में जिसने इस गाउन को क्रिएट किया. इस डिजाइनर का नाम है साएशा शिंदे.

साएशा को इस साल के शुरू तक स्वप्निल शिंदे के नाम से जाना जाता था. जनवरी 2021 में वो ट्रांसवुमन के तौर पर सामने आईं.

साएशा ने हरनाज़ के मिस यूनिवर्स बनने पर इंस्टाग्राम पोस्ट में खुशी जताई. साथ ही हरनाज़ की गाउन में फोटो भी शेयर की. साएशा ने साथ में लिखा- वी डिड इट यानि हमने कर दिखाया.

साएशा ने एक बार सोशल मीडिया पर लिखा था.

 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में अपनी उम्र के तीसरे दशक के शुरुआती वर्ष थे जब मैंने अपने सच को कबूल करने की हिम्मत पाई. मैंने अगले कुछ साल ये मानने में लगाए कि गे होने के नाते मैं पुरुषों की ओर आकर्षित हूं. लेकिन सिर्फ 6 साल पहले मैंने अपने से आखिर कबूल किया और आज आप से कहती हूं कि मैं गे मैन नहीं ट्रांसवुमन हूं.


 40 साल की साएशा ने एक मीडिया हाउस को मिस यूनिवर्स पैजन्ट के लिए गाउन की डिजाइनिंग के बारे में बताया था. साएशा ने कहा था"इंटरनेशनल पैजन्ट में मिस इंडिया से दुनिया को कुछ निशचित उम्मीदें होती है. वो नफ़ीस होने के साथ अलग दिखे. साथ ही मिस इंडिया का गाउन भी नाजुक और सभ्य होने के पावरफुल और स्ट्रॉन्ग भी हो जो कि संयोग से मेरा ब्रैंड भी मेरे महिला बनने के बाद हो गया है.  

हरनाज संधू की पंजाबियत की जड़ों को देखते हुए गाउन में फुलकारी पैटर्न को शामिल किया गया. हरनाज संधू की पढ़ाई चंडीगढ़ में हुई. उन्होंने शिवालिक पब्लिक स्कूल और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्मंट कॉलेज फॉर गर्ल्स से शिक्षा हासिल की है.

साएशा शिंदे ने बॉलिवुड में कई एक्ट्रेसेस के लिए आउटफिट डिजाइन किए हैं, जिनमें प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसी टॉप स्टार्स भी शामिल हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.