गुजरात के ओपनर प्रियांक पांचाल को चोटिल रोहित शर्मा की जगह साउथ अफ्रीका टूर के लिए चुना गया टीम इंडिया में, इंडिया A के दौरे से लौटने पर सामान अनपैक भी नहीं किया कि भारत के लिए खेलने का बुलावा, प्रियांक ने कहा- राहुल द्रविड़ ने दी थी उन्हें अनमोल सलाह, जो बहुत काम आई
नई दिल्ली (14 दिसंबर)।
साउथ
अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए सीनियर ओपनिंग
बैट्समैन रोहित
शर्मा की चोट बुरी ख़बर बन कर सामने आई. अब उनकी जगह गुजरात के ओपनर प्रियांक
पांचाल को टीम में शामिल किया गया. प्रियांक को 31 साल की उम्र में ये मौका मिला
है जिसे वो अब दोनों हाथों से भुनाना चाहते हैं. प्रियांक का मानना है कि रोहित
शर्मा जैसे दिग्गज बैट्समैन के चोट की वजह से टीम में न होने से उनको लेकर
देशवासियों की बहुत उम्मीदें होंगी और वो उन पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.
ओपनिंग बैट्समैन का स्लॉट हासिल करने के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के साथ अब
प्रियांक की भी दावेदारी होगी.
भारत
को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है.
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को मुंबई में
रविवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगी. उन्हें बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट है. BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर
हैंडल से ट्वीट के जरिए रोहित की चोट और प्रियांक को उनकी जगह साउथ अफ्रीका टूर के लिए चुने जाने की जानकारी दी.
NEWS - Priyank Panchal replaces injured Rohit Sharma in India's Test squad.
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021
Rohit sustained a left hamstring injury during his training session here in Mumbai yesterday. He has been ruled out of the upcoming 3-match Test series against South Africa.#SAvIND | @PKpanchal9 pic.twitter.com/b8VgoN52LW
भारत को साउथ अफ्रीका में 26 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच तीन टेस्ट मैच खेलने हैं.
प्रियांक पांचाल ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के दौरे
पर गई इंडिया ए टीम को लीड किया था. इस दौरे पर उन्होंने तीन पारियों
में 40 के औसत से 120 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका में हाल में तीन अनऑफिशियल टेस्ट की
सीरीज़ में खेलना प्रियांक के लिए प्लस में गया.
प्रियांक ने भारतीय टीम में शामिल होने पर ट्वीट के जरिए शुक्रिया जताया है. प्रियांक ने लिखा- आप सभी का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. टीम इंडिया की जर्सी पहनना सम्मान की बात है. बीसीसीआई मुझ पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया. सीरीज़ का इंतज़ार.
Thank you everyone for all your good wishes. Honoured to be donning the team India jersey. Thank you for showing faith in me @BCCI . Looking forward to the series!
— Priyank Panchal (@PKpanchal9) December 14, 2021
प्रियांक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू में बताया कि वो तीन दिन पहले ही साउथ अफ्रीका पर इंडिया ए टीम का दौरा पूरा होने के बाद लौटे हैं. अभी अपना सामान ठीक से खोला भी नहीं कि टीम इंडिया के लिए चुने जाने की खबर मिली जो सुखद आश्चर्य था. अब मैं मुंबई में टीम इंडिया के अन्य सदस्यों के साथ बायोबबल में हूं. प्रियांक का कहना है कि उनकी कड़ी मेहनत और लगन आखिर रंग लाई.
इंडिया
ए टीम का हिस्सा होने की वजह से प्रियांक को टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल
द्रविड़ के साथ लंबे समय तक काम करने का मौका मिला है. राहुल हाल तक इंडिया ए टीम
के कोच रहे.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में प्रियांक ने इंडिया ए टीम का कप्तान बनने के बाद राहुल द्रविड़ से मिली अनमोल नसीहत का हवाला दिया. प्रियांक ने कहा कि इंडिया ए टीम का कप्तान बनने के बाद ट्रेनिंग सेशंस के दौरान वो बहुत उत्साहित थे, सोच रहा था कि अब मैं कप्तान हूं तो ये करूंगा और वो करूंगा. लेकिन इसी उत्साह में आप ये भूल जाते है कि आप असल में करना क्या चाहते हैं. तब राहुल द्रविड़ ने प्रियांक से कहा था, बस नॉर्मल रहो. वो नेचुरली तुम्हारे अंदर है और उसी वजह से तुम्हें ये कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई है. तुम्हें अपना गेम बदलने की कोई जरूरत नहीं है. अपने रास्ते पर बस चलते जाओ, जिस तरह तुमने इन सारे वर्षों में घरेलू क्रिकेट के लिए खेला. प्रियांक के मुताबिक ये सलाह बहुत काम आई.
31 वर्षीय
प्रियांक पांचाल ने हाल में साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए की ओर से खेलते हुए
अनऑफिशियल टेस्ट की 3 पारियों में 40 की औसत से 120 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 96 रन था.
दाएं
हाथ के बल्लेबाज प्रियांक 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 शतक और 25 अर्धशतकों के साथ कुल 7011 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 45.52
रहा
है. घरेलू क्रिकेट में प्रियांक का बेस्ट स्कोर नाबाद 314 रन रहा है जो उन्होंने पंजाब के खिलाफ बनाया था.
स्पेशलिस्ट ओपनिंग बैट्समैन होने के अलावा प्रियांक राइट आर्म मीडियम पेस बोलर भी हैं.
2019 में श्रीलंका के खिलाफ इंडिया ए की घरेलू सीरीज में प्रियांक ने 160 रन की पारी खेली थी. लेकिन उनका सबसे यादगार मैच 2019 में ही वेस्ट इंडीज के दौरे के दौरान रहा. इंडिया ए के उस दौरे में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट में एक दिन में 19 विकेट गिरे लेकिन प्रियांक ने पहली पारी में 58 और दूसरी पारी में 68 रन बनाए. इंडिया ए ने वो मैच जीता और प्रियांक को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.