शूटर कोनिका लायक ने कोलकाता में की खुदकुशी, शूटिंग जगत सकते में, सोनू सूद ने दिलाई थी इम्पोर्टेड राइफल, सोनू सूद ने कहा- 'आज सिर्फ़ मेरा ही नहीं, धनबाद का ही नहीं, पूरे देश का दिल टूटा; चार महीने में चार शूटर्स ने की खुदकुशी
नई दिल्ली (17 दिसंबर)।
26 साल की राइफल शूटर
कोनिका लायक ने कोलकाता में बुधवार को आत्महत्या कर ली. झारखंड के धनबाद शहर की
रहने वाली कोनिका लायक 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में स्टेट चैंपियन थीं. पिछले कुछ समय से
वो ट्रेनिंग के लिए कोलकाता में रह रही थीं. वहीं उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस के मुताबिक कोनिका का शव कोलकाता के बैली इलाके में अपने हॉस्टल के कमरे में
लटका मिला. झारखंड के धनबाद से मूल रूप से ताल्लुक रखने वाली कोनिका कोलकाता में
जॉयदीप कर्माकर की शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं.
राज्य स्तर की शूटर लायक का नाम इस वर्ष तब सुर्खियों में आया था जब वो क्वालिफाई करने के बाद भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में इसलिए हिस्सा नहीं ले सकी थी क्योंकि उनके पास निजी राइफल नहीं थी. एक्टर सोनू सूद को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कोनिका को 2 लाख 70 हज़ार रुपए की इम्पोर्टेड राइफल भेजी थी.
Sonu Sood gifted rifle to Konica Layak (file) |
सोनू सूद ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है। मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे
आज सिर्फ मेरा नहीं,
— sonu sood (@SonuSood) December 16, 2021
सिर्फ धनबाद का नहीं,
पूरे देश का दिल टूटा है। 💔 https://t.co/gD3Qb7UAel
इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया,
— sonu sood (@SonuSood) December 16, 2021
मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया।
ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे। 💔 https://t.co/0MSWTtlvu6
इस साल जून में कोनिका ने सोनू सूद से राइफल मिलने पर एक ट्वीट में शुक्रिया जताते हुए लिखा था कि सर मेरी बंदूक़ आ गई।मेरे परिवार में ख़ुशी की लहर फैल गई है और पूरा गाँव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग जुग जीयो
@sonusood सर मेरी बंदूक़ आ गई।मेरे परिवार में ख़ुशी की लहर फैल गई है और पूरा गाँव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग जुग जीयो @sonusood सर🙏 thank you @Govindagarwal_ bhai pic.twitter.com/TDk14WZeG3
— Konica Layak (@konica_layak) June 26, 2021
उसी दौरान जानेमाने
शूटर जॉयदीप कर्माकर ने लायक को अपनी एकेडमी में फ्री ट्रेनिंग देने की पेशकश की
थी. जॉयदीप का कहना है कि ये हम सभी के लिए शॉकिंग न्यूज़ है. जॉयदीप ने ये भी कहा
कि लायक नियमित रूप से अपनी ट्रेनिंग में हिस्सा ले रही थीं.
पिछले चार महीनों में ये चौथी ऐसी घटना है जिसमें किसी शूटर ने खुदकुशी की है. इसी महीने 17 साल की खुश सीरत कौर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गाली मार कर जान दे दी थी. खुश सीरत कौर ने लीमा में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. इससे पहले अक्टूबर में हुनरदीप सिंह सोहल और सितंबर में नमनवीर सिंह बरार ने भी आत्महत्या कर ली थी.
धनबाद के स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक लायक
धनबाद लौट कर वहीं ट्रेनिंग लेना चाहती थीं. ये भी संभव है कि लायक किसी दबाव में
थीं. लायक ने नवबंर में अहमदाबाद में जी वी मालवंकर चैम्पियनशिप में टारगेट
मैनीपुलेशन में निराशाजनक प्रदर्शन किया था. इसकी वजह से वो इस बार नेशनल्स के लिए
क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं.
इस घटना से दुखी पूर्व ओलम्पियन चैंपियन अभिनव बिंद्रा
ने नेशनल राइफ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रनिंदर सिंह को चिट्ठी लिख कर कहा है
कि एथलीट्स भी इंसान होते हैं, उन्हें भी बेचैनी, डिप्रेशन हो सकता है. जरूरत है
कि उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सुरक्षित और अच्छा माहौल दिया जाए. उन्होंने
अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन की ओर से एथलीट मेंटल वेलनेस और कोच मेंटल वेलनेस
प्रोग्राम्स की सेवाएं देने की पेशकश भी कीं.
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) December 16, 2021
खबरों के मुताबिक कोनिका लायक की जल्द ही शादी होने
वाली थी. पुलिस इस बात की जांच करने में भी जुटी है कि इस शादी को लेकर कहीं कोई
विवाद तो नहीं था.