Watch: FIR के बाद Vir Das ने दी सफ़ाई

Vir Das at Kennedy Center

वाशिंगटन डीसी के केनेडी सेंटर में Vir Das की कविता पर विवाद, मुंबई के वकील ने दर्ज़ कराई FIR, विदेशी धरती पर देश  के अपमान का आरोप, Vir Das ने कहा, मुझे अपने देश पर गर्व, दुनिया में हर जगह इस गर्व को साथ लेकर जाता हूं



नई दिल्ली (17 नवंबर)।

कॉमेडियन वीर दास की ओर से अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में जॉन एफ कैनेडी सेंटर में 12 नवंबर को पेश किए गए परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' नाम से वीर दास ने अपने यू ट्यूब चैनल पर इस परफॉर्मेंस को शेयर किया है. ये ये रिपोर्ट लिखे जाने तक वीर दास के इस वीडियो को 6 लाख उनासी हजार से अधिक व्यूज़ मिल चुके थे. वीडियो को 91 हज़ार से ऊपर लोग लाइक कर चुके थे, वहीं 13 हज़ार से ज्यादा ने नापसंद भी किया. छह मिनट के वीडियो में दास को जॉन एफ कैनेडी सेंटर में मोनोलॉग के तौर पर अपनी कविता आई कम फ्रॉम टू इंडियाज़ को पढ़ते देखा जा सकता है.

इस वीडियो को अपलोड किए जाने के बाद से ही वीर दास को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अनेक यूज़र्स वीर दास के इस परफॉर्मेंस को विदेशी धरती पर देश का अपमान करने वाला मान रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो वीर दास की परफॉर्मेंस को कड़वी हक़ीक़त बताते हुए तारीफ कर रहे हैं. वीर दास के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यहां हम आपको वीर दास की कविता के कुछ अंशों के बारे में बताते हैं जिन्हें लेकर सबसे अधिक आलोचना की जा रही है. जैसे कि मैं उस भारत से आता हूं.. जहां दिन में औरतों की पूजा होती है और रात में गैंगरेप होता है. मैं उस भारत से आता हूं, जहां की एक आबादी की उम्र 30 साल से छोटी है लेकिन फिर भी 75 साल के लीडर्स के 150 साल पुराने आइडियाज़ को सुनती है. मैं उस भारत से आता हूं, जहां वेजेटेरियन होने में हम गर्व महसूस करते हैं लेकिन फिर भी मैं उस भारत से आता हूं जहां हम उन किसानों को कुचल देते हैं, जो सब्ज़ियां उगाते हैं, मैं उस भारत से आता हूं, जहां बच्चे मास्क लगा कर एक दूसरे हाथ का पकड़ते हैं, फिर भी मैं उस भारत से आता हूं, जहां नेता बिना मास्क लगाए गले मिलते हैं.

बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष जे दुबे वीर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वकील आशुतोष दुबे ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद को बीजेपी तालुका लीगल सेल और डिस्ट्रिक्ट सोशल मीडिया लीगल एडवाइजर बताया है. दुबे ने शिकायत की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने एफआईआर की कॉपी शेयर करने के साथ लिखा है कि 'मैंने वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि को खराब करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. वीर दास ने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के पीएम के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए हैं.

हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने पर वीर दास ने मंगलवार को बयान जारी कर सफाई दी. वीर दास ने बयान में लिखा है कि मेरे यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर भारी प्रतिक्रिया हुई है. ये वीडियो उस दोहराव पर सैटायर है जो दो बहुत अलग चीजें दो अलग भारत की ओर से की जाती हैं. जैसे किसी भी देश के लाइट और डार्क, अच्छे और बुरे दो पक्ष उसके अंदर ही होते हैं. इनमें से कोई भी सीक्रेट नहीं है. यह वीडियो हमसे अपील करता है कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम महान हैं. हमें उन पर फोकस करना बंद नहीं करना चाहिए जो हमें महान बनाता है. वीडियो का अंत जिस देश से हम प्यार करते हैं. विश्वास करते हैं और गर्व करते हैं, उसके लिए भारी देशभक्त तालियों की गूंज से होता है. सुर्खियों से ज्यादा हमारे देश के लिए बहुत कुछ है एक गहरी सुंदरता. वीडियो का यही पाइन्ट था और यहीं तालियों का कारण था.

वीरदास ने बयान में आगे लिखा कि संपादित अंशों से बहकावे में न आइए.

लोगों ने भारत को चीयर किया, उम्मीद के लिए, नफरत के लिए नहीं. लोगों ने भारत के सम्मान के लिए तालियां बजाईं, दुर्भावना के लिए नहीं. आप टिकट नहीं बेच सकते, तारीफ नहीं बटोर सकते अगर आप महान लोगों की नेगेटिव नुमाइंदगी करते हैं. ये सिर्फ गर्व के साथ ही किया जा सकता है. मुझे अपने देश पर गर्व है. और मैं इस गर्व को पूरी दुनिया में लेकर जाता हूं. मेरे लिए दुनिया मे कहीं भी लोगों से भरा कक्ष भारत को तालियां देता है तो वो शुद्ध प्रेम है. मैं आपसे वही कहता हूं जो उस आडियंस से कही थी. प्रकाश पर फोकस रखो, अपनी महानता को याद रखो और प्यार को फैलाओ.

 वीर दास के मुताबिक 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' वीडियो में उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था, उनका इरादा बस ये कहने का था कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी 'महान' है और हमें अपनी महानता को याद रखना चाहिए.

<

https://twitter.com/thevirdas/status/1460560310465699847

42 साल के वीरदास का जन्म देहरादून में हुआ. उनका बचपन नाइजीरिया के लागोस में बीता. उन्होंने शुरुआती स्कूली पढ़ाई लागोस के ही इंडियन लैंग्वेज स्कूल से की. वीर दास लॉरेन्स स्कूल, सनावर और दिल्ली पब्लिक स्कूल से भी पढ़े.  वीर दास ने नॉक्स कॉलेज इलिनॉयस से इकोनॉमिक्स एंड थिएटर विद परफॉर्मिंग आर्ट्स में बैचलर की डिग्री ली. वीर दास नाटकों और स्टेज शोज के अलावा बॉलिवुड की कई फिल्मों जैसे कि नमस्ते लंदन, डेल्ही बैली, बदमाश कंपनी, गो गोवा गॉन, लव आज कल में भी नजर आ चुके हैं.

कृप्या ये भी देखें...


कृप्या ये भी पढ़ें- 

Vir Das की Kennedy Center में पढ़ी कविता हिन्दी में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.