Watch: पहले टेस्ट में सेंचुरी वाले श्रेयस 16वें भारतीय, अज़हर जैसा कोई नहीं





सुनील गावस्कर से कैप लेकर श्रेयस ने पहले ही टेस्ट में जड़ी सेंचुरी, अज़हर ने पहले तीन 3 टेस्ट में लगाए थे शतक, ऐसा करने अज़हर दुनिया के इकलौते क्रिकेटर, लाला अमरनाथ और सुरेंद्र अमरनाथ पहले टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले भारत के अकेले पिता-पुत्र





नई  दिल्ली (26 नवंबर)।

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर से कैप लेकर कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज़ करने वाले श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी ठोक डाली. ऐसा करने वाले वो 16वें भारतीय बन गए हैं.  श्रेयस ने 171 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौक्के और 2 छक्के थे.

श्रेयस ये उपलब्धि हासिल करने वाले 16वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. सबसे पहले लाला अमरनाथ ने 1933 में डेब्यू टेस्ट में ये करिश्मा दिखाया था. उनके बाद आरएच शोधन, कृपाल सिंह, अब्बास अली बेग, हनुमंत सिंह, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुरिंदर अमरनाथ, मोहम्मद अज़हरूद्दीन, प्रवीण आमरे, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी बनाई.


कानपुर के ग्रीन पार्क में डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी बनाने वाले श्रेयस दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं, इससे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1969 में अपने पहले टेस्ट में सेंचुरी बनाई थी.

जहां तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी का सवाल है तो श्रेयस ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं, इससे पहले कृपाल सिंह और सुरेंद्र अमरनाथ के नाम ये उपलब्धि दर्ज थी.

Lala Amarnath and Surinder Amarnath Source Twitter


लाला अमरनाथ और सुरेंद्र अमरनाथ की भारत में पिता-पुत्र की एकमात्र जोड़ी के नाम पहले ही टेस्ट में सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज है.

जहां तक करियर का आगाज़ सेंचुरी के साथ करने का सवाल है तो भारत के पूर्व कप्तान अज़हरूद्दीन का दुनिया में अब तक इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले तीन लगातार टेस्ट में सेंचुरी बनाई थी. टेस्ट क्रिकेट के 124 साल के इतिहास में न अज़हर से पहले और न अज़हर के बाद कोई ये करिश्मा दिखा सका. अज़हर ने इंग्लैंड के खिलाफ़ कोलकाता टेस्ट में 31 दिसंबर 1984 को 110 रन बनाकर अपने करियर की शुरुआत की. फिर उन्होंने अगले मद्रास टेस्ट में 105 रन और कानपुर टेस्ट में 122 रन बनाए.

Credit- Cricket Next
कानपुर से टेस्ट करियर का सेंचुरी से आगाज़ करने वाले श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में मुंबई से खेलते हैं, हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में श्रेयस के ऊपर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का जिम्मा है. जहां तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की बात है तो श्रेयस ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से शुरुआत की थी. श्रेयस अब तक 22 ओडीआई मैचों में 813 रन और 32 टी 20 इंटरनेशनल में 580 रन बना चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.