Watch: No.18 होटल और 2 ब्यूटी क्वीन्स की मौत की मिस्ट्री

 

No.18 होटल और दो ब्यूटी क्वीन्स की  Mystery, मिस केरल 2019 Ansi Kabir और रनर अप Anjana Shajan की एक नवंबर को कार क्रैश में हुई थी मौत, महज़ हादसा या बड़ी साज़िश? 



नई दिल्ली (27 नवंबर)।

फोर्ट कोची का होटल नंबर 18 और दो ब्यूटी क्वीन्स समेत तीन लोगों की कार हादसे में एक नवंबर की रात को मौत...ये मिस्ट्री सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एक नवंबर की रात को मिस केरल 2019 एंसी कबीर, उसी कंटेस्ट की रनर अप अंजना शाजान और उनके दोस्त मोहम्मद आशिक की कथित तौर पर कार हादसे में मौत हो गई थी. कार चलाने वाला शख्स अब्दुल रहमान भी इन तीनों का दोस्त था, जो हादसे में घायल हो गया था. बताया जा रहा है कि ये चारों फोर्ट कोची के होटन नंबर 18 में डीजे पार्टी से हिस्सा लेकर लौट रहे थे, तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर अब्दुल रहमान ने कार को टर्न करने की कोशिश की और हादसा हो गया. ये भी बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान बहुत नशे में था, और कार की स्पीड बहुत ज़्यादा थी. अब्दुल रहमान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने गैर इरादतन ऐसी घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं जो हादसे के पीछे किसी साज़िश की ओर इशारा कर रहे हैं. किसी वीआईपी के शामिल होने की संभावना जताई जाने की वजह से पुलिस की जांच भी सवालों के घेरे में हैं.

हादसे के 22 दिन बाद भी गुत्थी न सुलझती देख एंसी कबीर के पिता अब्दुल कबीर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात करके शिकायत दर्ज कराई. अब्दुल कबीर ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि वो खुद इस मामले में दखल दें. 

दो ब्यूटी क्वीन्स की कार से जिन परिस्थितियों में हादसा हुआ, इस पर शक़ के पीछे दो सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है कि एक शख्स उनकी कार का पीछा कर रहा था. दूसरी शक की वजह है कि होटल नंबर 18 की उस सीसीटीवी फुटेज की हार्ड डिस्क अभी तक नहीं मिल सकी है जिससे पता लगाया जा सके कि उस रात को दोनों ब्यूटी क्वीन्स के होटल से निकलने से पहले डीजे पार्टी में क्या क्या हुआ था. 

दोनों ब्यूटी क्वीन्स की मौत को लेकर इतनी स्टोरीज सामने आ रही हैं कि उनके घर वाले चाहते हैं कि सच सामने आए और दूध का दूध हो और पानी का पानी.

मूल रूप से तिरुवनंतपुरम की रहने वाली एंसी कबीर और त्रिसूर की  अंजना शाजान कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में साथ काम करने की वजह से अच्छी दोस्त थीं. इनकी एक ही कॉलेज में पढ़े तीन युवकों मोहम्मद आशिक, अब्दुल रहमान और सलमान से भी अच्छी जानपहचान थी. सलमान का नाता भी जहां एंसी और अंजना की तरह मॉडलिंग से जुड़ा था. वहीं अब्दुल रहमान स्टॉक मार्केट बिजनेस में था और मोहम्मद आशिक पुणे की एक कंपनी में जॉब कर रहा था. अब्दुल रहमान को विदेश जॉब के लिए जाना था, इसलिए उसे विदाई देने से पहले एंसी, अंजना, आशिक, सलमान ने साथ मिलकर पार्टी करने का फैसला किया. सलमान को भी पार्टी में साथ जाना था, लेकिन कन्नूर में उसकी शूटिंग होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर सका. हालांकि पार्टी में जाने के लिए सलमान ने ही बाकी चारों दोस्तों को अपनी कार उपलब्ध कराई. इसी कार के साथ 1 नवंबर की रात को कोची होटल नंबर 18 से लौटते हुए 

वायट्टा-पालारिवट्टोम नेशनल हाईवे बायपास के पास कुंडान्नुर में हादसा हुआ, जिसमें एंसी और अंजना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आशिक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा. सलमान का कहना है कि पार्टी के दौरान उसके चारों दोस्त बहुत खुश थे और रात 11 बजे के करीब उसे फोन कर बताया भी था कि वो कितना एन्जॉय कर रहे हैं और उसे कितना मिस कर रहे हैं. 

यहां तक तो कोई पेच नज़र नहीं आता. लेकिन इस पूरी कहानी में दो किरदारों के ऐसे नाम भी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहे हैं जो हादसे पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. एक है होटल नंबर 18 के मालिक का नाम रॉय जोसेफ वायलात और दूसरा हादसे वाले दिन ब्यूटी क्वीन्स की कार का ऑडी से पीछा करने वाला शख्स सैजू ठाकांचन. बताया जा रहा है कि सैजू इस होटल में ड्रग्स पार्टी का आयोजन करता रहा है. होटल मालिक और उसके स्टाफ के कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया गया लेकिन एक ही दिन में उन्हें जमानत मिल गई. वहीं सैजू ठांकाचन  करीब 26 दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा. ठांकाचन 26 नवंबर को पुलिस की गिरफ्त में आ सका. बताया जा रहा है कि सैजू ठाकांचन ने पहले भी इन ब्यूटी क्वीन्स का अपनी कार से पीछा किया था. आखिर सैजू क्यों उनका पीछा कर रहा था. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इसी ऑडी को होटल नंबर 18 के कंपाउंड में एंसी और अंजना ने देखा तो फौरन वहां से निकलने की कोशिश की. 


जहां तक होटल के मालिक रॉय वायलात की बात है तो उसके कई वीआईपीज और सेलेब्रिटीज़ से अच्छे संबंध बताए जाते हैं. इसलिए होटल नंबर 18 में हाई प्रोफाइल पार्टियों का भी आयोजन होता रहता था. हादसे वाली रात से पहले भी वहां पार्टी में किसी वीआईपी की मौजूदगी बताई जा रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीआईपी को बड़ा पुलिस अधिकारी बताया गया है. होटल मालिक की ओर से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर जांच अधिकारियो को सौंपा गया लेकिन इसमें वो हार्ड डिस्क गायब है जिसमें कि डीजे पार्टी के विजुअल्स हो सकते हैं. क्या जानबूझ कर हार्ड डिस्क को गायब कर दिया गया जिससे कि वीआईपी की मौजूदगी का पता नहीं चल सके. ऐसे भी आरोप है कि दोनों ब्यूटी क्वीन्स को पार्टी में सॉफ्ट ड्रिंक्स में नशीले पदार्थ मिला कर दिए गए. साथ ही उनके दोस्तों आशिक और अब्दुल रहमान को जानबूझकर अधिक शराब ऑफर की गई. 

पुलिस की जांच को देखकर ऐसा ही लगता है कि वो मान कर चल रही है कि कार को ड्राइव कर रहे अब्दुल रहमान ने बहुत ज्यादा पी रखी थी और बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा पेश आया. पुलिस किसी वीआईपी या फिल्म इंडस्ट्री सेलेब्रिटी का भी इस हादसे से कोई जुड़ाव नहीं मान कर चल रही है.

लेकिन पुलिस कैसे पक्के यकीन के साथ कह सकती है कि ये महज एक हादसा ही था. होटल के टॉप फ्लोर की सीसीटीवी फुटेज गायब होना, सैजू ठांकाचन की ओर से ऑडी में कार का पीछा किए जाना, पुलिस के पास अज्ञात मैसेज आना कि होटल में दोनों ब्यूटी क्वीन्स को सॉफ्ट ड्रिंक्स में ड्रग्स मिलाकर दी गई थीं, ये सभी वो पहलू हैं जिनकी गहराई से स्टडी किए जाना जरूरी है जिससे कि इस मिस्ट्री को सुलझाया जा सके.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.