ब्राज़ील से भारत 1-6 से हारा लेकिन मनीषा के गोल ने सभी का दिल जीता, FIFA रैंकिंग में ब्राज़ील Women's football में दुनिया में 7वें नंबर पर और भारत की रैंकिंग 57वीं, चार देशों का टूर्नामेंट खेलने के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम ब्राज़ील में
नई दिल्ली (26 नवंबर)।
क्या आप सोच सकते हैं कि ब्राज़ील जैसी फुटबॉल महाशक्ति के खिलाफ उसी के
देश में भारत गोल कर दिखाए. जी हां ये कमाल कर दिखाया है भारतीय महिला फुटबॉल टीम
की मिडफील्डर मनीषा कल्याण ने. भारत बेशक ये मैच ब्राज़ील से एक गोल के मुकाबले 6
गोल से हार गया लेकिन पंजाब के होशियारपुर से ताल्लुक रखने वाली मनीषा ने मैच के
पहले हॉफ में गोल कर सभी का दिल जीत लिया. उस वक्त ब्राज़ील की टीम एक गोल से आगे
थी लेकिन मनीषा के गोल के दम पर भारत ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. हाफ टाइम तक
स्कोर ब्राज़ील के पक्ष में 2-1 था. फीफा रैंकिंग में दुनिया में ब्राज़ील की
महिला फुटबॉल टीम सातवें और भारत 57वें नंबर पर है.
🤩 That special goal 🤩
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 26, 2021
Ft. Manisha 🙌#BRAIND ⚔️ #BackTheBlue 💙 #ShePower 👧 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/l30yUnhl8E
भारतीय महिला फुटबॉल टीम इन दिनों इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए
ब्राज़ील के दौरे पर हैं. इस टूर्नामेंट में होस्ट ब्राजील के अलावा चिली और
वेनेजुएला की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. भारत को अब 28 नवंबर को 37वीं रैंकिंग
वाले देश चिली और 2 दिसंबर को 56वीं रैंकिंग वाले वेनेजुएला से मैच खेलने हैं.
सारे मैच मानॉस शहर में खेले जा रहे हैं.
ब्राजील में इस टूर्नामेंट के साथ भारतीय महिला फुटबॉल के नए अध्याय की
शुरुआत हुई. भारतीय टीम एएफसी वीमेन्स एशियन कप की तैयारियों के लिए ये टूर्नामेंट
खेलने गई है. जो भी हो मनीषा कल्याण के ब्राज़ील के खिलाफ इस गोल की गूंज पूरी
दुनिया को ज़रूर सुनाई दी होगी, वेलडन मनीषा...