Watch: ब्राज़ील पर भारत का गोल, Welldone Manisha



ब्राज़ील से भारत 1-6 से हारा लेकिन मनीषा के गोल ने सभी का दिल जीता, FIFA  रैंकिंग में ब्राज़ील Women's football में दुनिया में 7वें नंबर पर और भारत की रैंकिंग 57वीं, चार देशों का टूर्नामेंट खेलने के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम ब्राज़ील में




नई दिल्ली (26 नवंबर)।

क्या आप सोच सकते हैं कि ब्राज़ील जैसी फुटबॉल महाशक्ति के खिलाफ उसी के देश में भारत गोल कर दिखाए. जी हां ये कमाल कर दिखाया है भारतीय महिला फुटबॉल टीम की मिडफील्डर मनीषा कल्याण ने. भारत बेशक ये मैच ब्राज़ील से एक गोल के मुकाबले 6 गोल से हार गया लेकिन पंजाब के होशियारपुर से ताल्लुक रखने वाली मनीषा ने मैच के पहले हॉफ में गोल कर सभी का दिल जीत लिया. उस वक्त ब्राज़ील की टीम एक गोल से आगे थी लेकिन मनीषा के गोल के दम पर भारत ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. हाफ टाइम तक स्कोर ब्राज़ील के पक्ष में 2-1 था. फीफा रैंकिंग में दुनिया में ब्राज़ील की महिला फुटबॉल टीम सातवें और भारत 57वें नंबर पर है.

 मनीषा भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की सदस्य होने के साथ इंडियन वीमेन्स लीग क्लब गोकुलम केरल के लिए खेलती हैं. वो 2020-21 के लिए एआईएफएफ वीमन्स इमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द इयर अवार्ड का अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकोवाल में जन्मी मनीषा ने 13 साल की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. अंडर 17 नेशनल टीम से शुरुआत करने वाली मनीषा को जनवरी 2019 में देश की सीनियर टीम से खेलने का मौका मिला. अर्जेन्टीना के ग्रेट फुटबॉलर लिओन मैसी की फैन अटैकिंग मिडफील्डर हैं. वो दमखम और क्रिएटिविटी दोनों में माहिर हैं.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम इन दिनों इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए ब्राज़ील के दौरे पर हैं. इस टूर्नामेंट में होस्ट ब्राजील के अलावा चिली और वेनेजुएला की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. भारत को अब 28 नवंबर को 37वीं रैंकिंग वाले देश चिली और 2 दिसंबर को 56वीं रैंकिंग वाले वेनेजुएला से मैच खेलने हैं. सारे मैच मानॉस शहर में खेले जा रहे हैं.

ब्राजील में इस टूर्नामेंट के साथ भारतीय महिला फुटबॉल के नए अध्याय की शुरुआत हुई. भारतीय टीम एएफसी वीमेन्स एशियन कप की तैयारियों के लिए ये टूर्नामेंट खेलने गई है. जो भी हो मनीषा कल्याण के ब्राज़ील के खिलाफ इस गोल की गूंज पूरी दुनिया को ज़रूर सुनाई दी होगी, वेलडन मनीषा...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.