T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया Shoey Celebration, मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने ड्रेसिंग रूम में जूतों में बीयर डाल कर पी, पाकिस्तान के पूर्व स्पीडस्टर शोएब अख्तर ने इस जश्न को बताया घिनौना
नई दिल्ली (16 नवंबर)।
क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया ने
सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप
अपने नाम किया है. लेकिन टी20 फॉर्मेट में 14 साल के लंबे इंतज़ार के बाद ऑस्ट्रेलिया
को यूएई में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मिली तो इसका ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने अपने
अनूठे अंदाज़ में जश्न मनाया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट
से धूल चटाई तो सेमीफाइनल में पांच मैच को जीतकर चले आ रहे पाकिस्तान के विजय रथ
को रोका और 5 विकेट से मैच जीतकर बाबर आज़म और उनकी जुझारू टीम के सपनों को
चकनाचूर कर दिया. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने 14 नवंबर को फाइनल जीतकर
ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया तो मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने शू सेलिब्रेशन
भी किया. शू सेलिब्रेशन यानि अपने जूते में बीयर डालकर पीना. आईसीसी की ओर से इसका
वीडियो भी जारी किया गया. इसके वीडियो को ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व
स्पीडस्टर शोएब अख्तर ने जश्न मनाने के इस तरीके को घिनौना बताया. शोएब ने ट्वीट
में लिखा- ‘जश्न मनाने का ये तरीका थोड़ा घिनौना है. है न?’
A little disgusting way of celebrating no?? pic.twitter.com/H96vMlabC8
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 15, 2021
यूज़र सुसोवन मंडल ने लिखा कि अगर दूसरों की
कल्चर के बारे में नहीं पता तो चुप रहिए. उन पर सवालिया निशान मत लगाइए. अगर आप
जैसे लोग ऐसा करेंगे तो आम लोग क्या करेंगे. आपको शर्म आनी चाहिए.
If you don't know about other's culture , please don't put questions marks against those . Ppl like you if does that , what will normal public do ? Shame on you pic.twitter.com/TbumrVHvuG
— Susovan Mandal (@susovanmandal11) November 15, 2021
ट्विटर पर
यूज़र हुडा ने लिखा...ये उनकी परम्परा है. ये ऐसा नहीं है कि वो आपको अपने जूतों
में ड्रिंक ऑफर कर रहे हों. पाकिस्तानी हर बात का बतंगड़ बना देते हैं?
मिलिट्री
के लोग सदियों से जश्न के तौर पर ऐसा करते रहे हैं.
Its their tradition. Its not like they're offering u to drink in their shoes. Why do Pakistanis make a scene out of everything? Military People have been doing this for centuries as a celebration.
— Huda (@Hudatft) November 15, 2021
They dont call you out for getting ur heads dirty while praying on the ground🙄
Whatever it is, it is disgusting to drink something poured in a shoe that one wore for atleast six hours. If it is culture it must be stoped because it is not even scientifically good for health let alone against religious injunction.
— Zeeshan Nazir Ahmad (@zeeshannaxahmad) November 15, 2021
बता दें
कि साल 2016 के जर्मन
ग्रां प्री में ऑस्ट्रेलियाई फ़ॉर्मूला वन ड्राइवर डैनियल रिक्किआर्डो ने शू
सेलिब्रेशन फेमस किया था. पोडियम फिनिश करने के बाद डैनियल ने लुईस हैमिल्टन, निको रॉसबोर्ग और मेहमान के तौर पर आए
मशहूर अभिनेता जेराड बटलर को जूते में बीयर डालकर पिलाई थी. अब ऑस्ट्रेलिया की यूएई में टी20 वर्ल्ड कप
फाइनल में जीत के बाद मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने ऐसा किया तो ये शू
सेलिब्रेशन फिर दुनिया की नज़रों में आ गया.