Watch: जूतों में डाल होठों से लगाई तो हंगामा हो गया



T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया Shoey Celebration, मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने ड्रेसिंग रूम में जूतों में बीयर डाल कर पी, पाकिस्तान के पूर्व स्पीडस्टर शोएब अख्तर ने इस जश्न को बताया घिनौना



नई दिल्ली (16 नवंबर)।

क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. लेकिन टी20 फॉर्मेट में 14 साल के लंबे इंतज़ार के बाद ऑस्ट्रेलिया को यूएई में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मिली तो इसका ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने अपने अनूठे अंदाज़ में जश्न मनाया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से धूल चटाई तो सेमीफाइनल में पांच मैच को जीतकर चले आ रहे पाकिस्तान के विजय रथ को रोका और 5 विकेट से मैच जीतकर बाबर आज़म और उनकी जुझारू टीम के सपनों को चकनाचूर कर दिया. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने 14 नवंबर को फाइनल जीतकर ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया तो मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने शू सेलिब्रेशन भी किया. शू सेलिब्रेशन यानि अपने जूते में बीयर डालकर पीना. आईसीसी की ओर से इसका वीडियो भी जारी किया गया. इसके वीडियो को ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व स्पीडस्टर शोएब अख्तर ने जश्न मनाने के इस तरीके को घिनौना बताया. शोएब ने ट्वीट में लिखा- ‘जश्न मनाने का ये तरीका थोड़ा घिनौना है. है न?’


 अब शोएब बेशक जश्न के इस तरीके से इत्तेफाक न रखते हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में शू सेलिब्रेशन आम  है. शोएब के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें कल्चर के फर्क का हवाला दिया.

यूज़र सुसोवन मंडल ने लिखा कि अगर दूसरों की कल्चर के बारे में नहीं पता तो चुप रहिए. उन पर सवालिया निशान मत लगाइए. अगर आप जैसे लोग ऐसा करेंगे तो आम लोग क्या करेंगे. आपको शर्म आनी चाहिए.


ट्विटर पर यूज़र हुडा ने लिखा...ये उनकी परम्परा है. ये ऐसा नहीं है कि वो आपको अपने जूतों में ड्रिंक ऑफर कर रहे हों. पाकिस्तानी हर बात का बतंगड़ बना देते हैं? मिलिट्री के लोग सदियों से जश्न के तौर पर ऐसा करते रहे हैं.

 हालांकि कुछ यूज़र्स शोएब के सपोर्ट में भी सामने आए. यूज़र जीशान नज़ीर अहमद ने ट्वीट किया कि जो भी हो ये घिनौना है कि एक जूते में जिसे छह घंटे से भी अधिक समय तक पहना हो उसमें कुछ डालकर पिया जाए. अगर ये कल्चर है तो इसे रोका जाना चाहिए क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए वैज्ञानिक दृष्टि से भी सही नहीं है, धार्मिक तौर पर मनाही को छोड़ भी दें तो भी.


बता दें कि साल 2016 के जर्मन ग्रां प्री में ऑस्ट्रेलियाई फ़ॉर्मूला वन ड्राइवर डैनियल रिक्किआर्डो ने शू सेलिब्रेशन फेमस किया था. पोडियम फिनिश करने के बाद डैनियल ने लुईस हैमिल्टन, निको रॉसबोर्ग और मेहमान के तौर पर आए मशहूर अभिनेता जेराड बटलर को जूते में बीयर डालकर पिलाई थी. अब ऑस्ट्रेलिया की यूएई में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के बाद मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने ऐसा किया तो ये शू सेलिब्रेशन फिर दुनिया की नज़रों में आ गया.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.