क्रिकेट से ज़्यादा दूसरी वजहों से हार्दिक पांड्या का नाम सुर्खियों में, दुबई से लौटते मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक से 5 करोड़ की दो घड़ियां ज़ब्त, हार्दिक की सफ़ाई- घड़ियां डेढ़ करोड़ कीं, जो ड्यूटी होगी दूंगा, कभी भारत के पूर्व कप्तान मो. अजहरूद्दीन का लग्जरी घड़ियों का शौक रहा था चर्चित
नई दिल्ली (17 नवंबर)।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों क्रिकेट से ज़्यादा दूसरे कारणों की वजह से है. हार्दिक की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी तो कहा जाने लगा था कि भारत को सही मायने में कपिल देव के बाद कम्पलीट ऑलराउंडर मिला है, जो बैटिंग में चौके-छक्के लगाकर फटाफट क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित कर सकता है तो बोलिंग में ज़रूरत पड़ने पर अपनी मीडियम पेस से विकेट भी चटका सकता है.
लेकिन हार्दिक से जुड़ी अब ऐसी कहानियां निकल कर सामने आ रही हैं जिनका ताल्लुक क्रिकेट मैदान से नहीं बल्कि हार्दिक की लग्जरी लाइफ से जुड़ी हैं. हार्दिक पांड्या के लिए ये समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्टर्स ने उनको टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया है. यूएई में टी20वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के बाद रविवार देर रात को मुंबई लौटने पर हार्दिक से दो घड़ियां कस्टम विभाग ने जब्त की हैं. हार्दिक पांड्या की घड़ियों की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Hardik Pandya Instagram |
Hardik Pandya Instagram |
इस पूरे घटनाक्रम पर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को एक बयान जारी कर अपनी सफाई दी. हार्दिक के मुताबिक घड़ियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है न कि 5 करोड़ जैसे कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. हार्दिक ने ये भी कहा कि वो स्वेच्छा से मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स काउंटर पर दुबई से खरीदी गई आइटम्स को डिक्लेयर करने गए थे. साथ ही कहा कि जो भी ड्यूटी है वो देने के लिए तैयार हैं. हार्दिक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कस्टम्स ड्यूटी का प्रॉपर वैल्यूशन कर रहे हैं जिसे मैं भरने की पहले ही बात कह चुका हूं.
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021
अभी कुछ महीने पहले हार्दिक की खरीदी हुई Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी भी बहुत चर्चा में रही थी, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है.
हार्दिक का
यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बहुत लचर रहा. कंधे में चोट की वजह से
हार्दिक बोलिंग करने में सक्षम नहीं थे लेकिन उन्हें बैट्समैन के नाते ही टीम में
खिलाया गया लेकिन वहां भी उनका बल्ला खास नहीं बोला.
3 पारियों में हार्दिक के बल्ले से महज 69 रन निकले. ऐसे में सेलेक्शन प्रोसेस पर सवाल भी उठे कि हार्दिक को क्यों
खिलाया जा रहा है. उनकी जगह किसी फिट प्लेयर को मौका क्यों नहीं दिया जाता.
इसी बीच हार्दिक के
लिए मुसीबतें बढ़ानें वाली एक और ख़बर मुंबई से सामने आई. रहनुमा भाटी नाम की एक
महिला ने अपने पति रियाज भाटी पर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज
कराई, इसमें हार्दिक पांड्या के नाम का भी उल्लेख किया गया. रियाज भाटी को कुख्यात
गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है. रहनुमा ने हार्दिक पांड्या पर रेप
और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मुंबई पुलिस ने अभी इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं
की है. द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक सांता क्रूज पुलिस स्टेशन में 21 सितंबर को
ये शिकायत दर्ज हुई थी, डीसीपी मंजूनाथ सिंघे ने शिकायत मिलने की पुष्टि की लेकिन
साथ ही कहा कि इस संबंध में उनके पास और जानकारी नहीं है. सांता क्रूज पुलिस
स्टेशन के एक अधिकारी ने भी नाम न खोलने की शर्त पर शिकायत मिलने की पुष्टि की.
उसका कहना था कि अभी जांच चल रही है और फिलहाल हम कोई जानकारी देने की स्थिति में
नहीं हैं.
हार्दिक पांड्या पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं है जिन्हें लग्जरी घड़ियों का शौक रहा है. इससे पहले नब्बे के दशक में पूर्व क्रिकेटर अज़हरूद्दीन का भी ऐसा शौक बहुत सुर्खियों में रहा था.
Azharuddin file photo |
एक खोजी मैगजीन की ओर से पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के साथ मिल कर किए
स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया के हाल तक रहे कोच रवि शास्त्री को 1996 की एक घटना
का जिक्र करते सुना गया था. रवि शास्त्री को तब कैमरे पर ये कहते सुना गया था कि
अजहर और उनके एक दोस्त पप्पू भूटानी की मुलाकात मुंबई के ताज होटल में हुई तो अजहर
को पप्पू की घड़ी बहुत पसंद आई. अजहर ने कीमत पूछी तो भूटानी ने पांच-छह लाख रुपए
बताई. अजहर ने अपने रूम में जाकर नकद रकम लाकर भूटानी को दे दी और घड़ी ले ली.
बहरहाल हार्दिक पांड्या की मुंबई एयरपोर्ट
पर जब्त की गई दो कीमती लग्जरी घड़ियों की गूंज लंबे समय तक सुनाई देते रहने
वाली है.