Watch- ये कामसूत्र नहीं मंगलसूत्र का एड है!




सब्यसाची मुखर्जी एड के लिए हो रहे ट्रोल, रॉयल बंगाल मंगलसूत्र कलेक्शन के एड को लेकर विवाद,

बॉलिवुड के चहेते फैशन डिजाइनर 




नई दिल्ली (29 अक्टूबर)।

फैशन डिजाइनिंग में सब्यसाची मुखर्जी बड़ा नाम हैं. कोलकाता बेस्ड 47 साल के ये फैशन डिजाइनर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. वजह है सब्यसाची के डिजाइन किए गए मंगलसूत्र के कलेक्शन को लेकर उनका प्रमोशन. सब्यसाची के इन्स्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटो पोस्ट हुईं. ये फोटो उनके ‘द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र’ के कलेक्शन से जुड़ी हैं. इंटिमेट जूलरी के नाम से इसे प्रमोट किया जा रहा है.

मंगलसूत्र का इस तरह का एड सोशल मीडिया पर कई लोगों को शॉकिंग लगा. ऐसे में सवाल होने शुरू हो गए कि ये मंगलसूत्र का एड है या कामसूत्र का. दरअसल, हिन्दू समाज में मंगलसूत्र को बहुत पवित्र ही माना जाता है. इसे शुभ मांगलिक जीवन और पति की लम्बी उम्र से भी जोड़ कर देखा जाता है.

लेकिन सब्यसाची ने एड के लिए पति-पत्नी के रूप में मॉडल्स को जिस तरह दिखाया है वो मंगलसूत्र को नया इरोटिक एंगल देना है. सब्यसाची का इसे लवमेकिंग से जोड़ कर प्रचारित करना ऐसी चीज़ है जो एडवरटाइजिंग या सिनेमा जैसे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में पहले कभी देखने को नहीं मिला. बॉलिवुड में 60-70 के दशक में फिल्मों में मंगलसूत्र को सुहागिनों के लिए अनिवार्य दिखाते हुए पति की सलामती से जोड़ कर दिखाया गया. 1981 में मंगलसूत्र टाइटल से बॉलिवुड में एक फिल्म भी बनी थी जिसमें रेखा और अनंत नाग ने मुख्य रोल किए थे.

मंगलसूत्र के इस तरह के बोल्ड एड पर ट्विटर पर यूज़र रिशी बागरी ने लिखा कि ये लॉन्जरी या कोंडोम का एड नहीं है, ये सब्ससाची मंगलसूत्र का एड है. अल्ट्रावोक सब्यसाची क्रिएटिविटी के मोर्चे पर इतना दीवालिया हो गए हैं कि मंगलसूत्र के लिए कम कपड़ों में मॉडल्स का सहारा ले रहे हैं.

https://twitter.com/rishibagree/status/1453640420651536386

सोशल मीडिया पर लोग ये भी कहने लगे कि ये मंगलसूत्र का नहीं इनरवियर का एड लगता है.

एक यूजर ने तो सरकार से इस तरह के प्रमोशन के लिए सब्यसाची के खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर डाली. इस यूज़र ने लिखा है कि मंगलसूत्र का अपमान किया जा रहा है, हिन्दू त्योहारों को बार बार निशाना बनाया जाता है और क्रिएटिविटी के नाम पर इस तरह का अश्लील कंटेंट फैलाया जा रहा है.

https://twitter.com/tijarawala/status/1453908782031900680

एक यूजर ने दिखाया कि मंगलसूत्र को किस तरह पहना जाता है. साथ ही लिखा कि ये मात्र फैशन ज्वैलरी का हिस्सा नहीं है. ये पति और पत्नी के एक दूसरे के प्रति प्रेम और प्रतिबद्धता का प्रतीक है.


एक यूज़र ने इस एड को रिपोर्ट करते हुए सब्यसाची के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है. वकील आशुतोष जे दूबे ने एक ट्वीट में कहा है कि मैंने भारतीय फैशन डिजाइनल सब्यसाची मुखर्जी को मंगलसूत्र कलेक्शन के एड मे कम कपड़ों में मॉडल्स का इस्तेमाल करने पर कानूनी नोटिस भेजा है. मंगलसूत्र पवित्र हिन्दू विवाह का हिस्सा है.


सब्यसाची बॉलिवुड स्टार्स के चहेते फैशन डिजाइनर रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के रिसेप्सन में जो बनारसी साड़ी पहनी थी उसे सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था.



ये तो पता नहीं कि सब्यसाची ने किसी स्ट्रैटेजी के तहत इस तरह का प्रमोशन किया कि विवाद हो और मंगलसूत्र कलेक्शन के बारे में हर कोई जान जाए, लेकिन इतना तय है कि विज्ञापनों की बॉयकॉट वाली मुहिम में अब वो भी निशाने पर रहेंगे.

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.