Watch: बेग़म शक़ करती है!

 

Grab from Begum Shak karti hai Song





सिंगर अबरार उल हक के नए गाने पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर बवाल, ‘बेबी शार्क’ से धुन चोरी करने के लिए कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर ट्रोल, टिपिकल वाइफ जोक्स का म्यूज़िकल एक्सटेंशन बता कर हो रही आलोचना





नई दिल्ली (29 अक्टूबर)।

बेगम शक़ करती है...इस बेगम ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर बवाल कर दिया है. ये पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक का नया गाना है जो 25 अक्टूबर को रिलीज हुआ. अब तक इस म्यूजिक वीडियो को 7 लाख 48 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. गाने का कंसेप्ट ऐसा है जिसमें बेगम को अपने शौहर पर शक़ है कि वो उसे चीट कर रहा है. बेगम के तौर पर सबा कमर वीडियो में नज़र आ रही हैं. वही सबा कमर जिन्हें भारत में लोग हिन्दी मीडियम फिल्म की वजह से जानते हैं. इस फिल्म में सबा ने दिवंगत एक्टर इरफ़ान ख़ान की बेगम का रोल निभाया था.

क्यों मचा है इस म्यूजिक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तूफ़ान, ये जानने से पहले आपको इसका थीम बता देते हैं. सबा दिन रात अपने पति पर शक करती हैं. रात को सोते वक्त, सुबह पति के एक्सरसाइज करते वक्त भी उस पर नज़र रखती है कि वो मोबाइल पर किससे बात कर रहा है. उसका मोबाइल अचानक छीन कर सारे मैसेज, मिस कॉल चेक करती है. शौहर के बाहर जाने पर बॉउंसर्स टीम को उसका पीछा करने को कहती है. ड्रोन्स से उसकी फोटो लेती रहती है. यहीं नहीं वीडियो में बेगम को पति की धुनाई करते और सच उगलवाने के लिए शॉक देते भी दिखाया गया है. लेकिन ये सब करने के बाद शौहर खरा उतरता है तो बेगम को अपनी ग़लती का एहसास होता है. वीडियो के आखिर में गाने के बोल भी बदल जाते हैं. 'बेगम शक़ करती है' कि जगह बोल 'बेगम लव करती है' में बदल जाते हैं.

अब बताते हैं कि सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है इस वीडियो के लिए अबरार उल हक़ की खिंचाई. लोग कह रहे हैं ये टिपिकल वाइफ जोक्स का म्यूज़िकल एक्सटेंशन है. सिंगर टर्न्ड पॉलिटिशियन अबरार उल हक़ के इस गाने को नारीद्वेष यानि misogyny वाला बताया जा रहा है. इसके अलावा गाने के लिए बेबी शार्क की ट्यून को लिफ्ट करने के लिए भी अबरार उल हक पर कॉपीराइट चोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं. ओरिजनल सॉन्ग में 'बेबी शार्क' था जिसे हटाकर 'बेगम शक़ करती है' कर दिया गया.

म्यूजिक वीडियो के शुरू में लिखा आता है कि ये गाना उन सभी मर्दों को डेडिकेटेड है जो Too Much Married यानि बहुत ज्यादा शादीशुदा हैं. अबरार ने इस गाने को ट्विटर पर प्रेजेंट करते वक्त 'रन मुरीद' शब्द का भी इस्तेमाल किया यानि हमेशा पत्नी के इशारों पर नाचने वाला क्योंकि वो उसे बहुत प्यार करता है.

अबरार के इसी कंसेप्ट पर ट्विटर पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या पत्नी को बहुत ज्यादा प्यार करना ग़लत है. बता दें कि अबरार का संबंध पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ से है. 2018 में उन्होंने इसी पार्टी के टिकट से नौरोवाल 2 सीट से नेशनल असेम्बली के लिए चुनाव लड़ा था.

अबरार के पहले भी कई गाने जैसे कि ऐथे रख, बिल्लो, छड्या दा दिल चीर दी हिट हो चुके हैं. फिलहाल बेगम शक करती है का धमाल है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.