Watch: राजकुमार राव से क्या सुन अमिताभ हुए दंग?

 

Raj Kumar Rao with Amitabh Bachchan in KBC (Instagram) and with late mother Kamlesh Yadav in file photo

अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन थीं राजकुमार राव की मां कमलेश यादव, 2016 में हुआ उनका निधन, फिर ऐसा क्या हुआ जिसे सुन सभी हुए हैरान

 


नई दिल्ली (30 अक्टूबर)।

ज्ञान और भाग्य के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी की देश के लोगों में लोकप्रियता का ही परिणाम है कि ये रियलिटी शो पिछले दो दशक से हर साल नए सीज़न के साथ सामने आता है. अमिताभ बच्चन की ओर से होस्ट किए जाने वाले इस शो में हर शुक्रवार को किन्हीं दो सेलेब्रिटी को किसी सोशल कॉज में मदद देने के मकसद से केबीसी में आमंत्रित किया जाता है.

29 अक्टूबर को एक्टर राज कुमार राव और कृति सेनन ने इसमें हिस्सा लिया. राज कुमार ने इस शो में एक ऐसा राज़ खोला जो उनके मुताबिक उन्होंने पहले किसी को नहीं बताया था और जिससे अमिताभ बच्चन की ग्रेटनेस का पता चलता है. राज कुमार ने बताया कि उनकी मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थींगुड़गांव में पले बढ़े 37 साल के राज कुमार के मुताबिक उनकी मां की बहुत इच्छा थी कि वे एक बार मुंबई में आकर अमिताभ बच्चन से मुलाकात करें. लेकिन ये मौका कभी नहीं आया.

राजकुमार ने बताया कि वो 2016 में वो न्यूटन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी मां का निधन हो गया. इसके बाद राज कुमार ने अमिताभ से आग्रह किया था कि वो एक छोटा संदेश मां के नाम रिकॉर्ड करके देदें तो वो मां की तस्वीर के सामने रखकर सुनाएंगे. राजकुमार ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने शीघ्र ही वो मैसेज उन्हें भेज दिया. राजकुमार ने वो मैसेज मां की तस्वीर के सामने सुनाया. इसके बाद जो राजकुमार ने कहा वो चौंकाने वाला था. वो ये कि उसके बाद वो मैसेज गायब हो गया और दोबारा उसे कभी नहीं सुन पाए.

राजकुमार से ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी हैरान रह गए. राजकुमार की माता कमलेश यादव होममेकर थीं और पिता सत्यपाल यादव हरियाणा राजस्व विभाग में जॉब करते थे. राजकुमार के पिता का निधन 2019 में हुआ.

राजकुमार की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी मां तेजी बच्चन से जुड़ा एक संस्मरण सुनाया. अमिताभ के मुताबिक वो दीवार रिलीज होने के बाद मां को उसे दिखाने के लिए ले गए. इस फिल्म में अमिताभ ने विजय का किरदार किया था जिसकी फिल्म के अंत में मौत हो जाती है. ये दृश्य इतना भावुक करने वाला था कि तेजी बच्चन उसे देखने के बाद जार जार रोने लगी. अमिताभ ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उन्हें चुप कराया और बताया कि मैं आपके सामने सही सलामत खड़ा हूं.

राजकुमार ने केबीसी के इस एपिसोड में शाहरुख़ खान और सनी देओल की मिमिकरी करके भी दिखाई.

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.