Watch: शेखर सुमन ने शाहरुख़ से कहा, मौकापरस्तों को पहचानें


अभिनेता शेखर सुमन ने कहा- शाहरुख़ के बेटे आर्यन को ज़िंदगी का सबसे कड़वा सबक़ मिला, शेखर सुमन ने पहले एक ट्वीट में शाहरुख को मौकापरस्त दोस्तों को पहचाने की नसीहत दी, फिर ट्वीट को हटाया  



नई दिल्ली (30 अक्टूबर)।

सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन को ज़मानत मिलने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें समर्थन देने वालों का तांता लग गया है. लेकिन जब तक आर्यन जेल में थे तो इंडस्ट्री से सलमान ख़ान जैसे बहुत कम लोग खुल कर उन्हें सपोर्ट देने के लिए सामने आए थे.

अब फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की मौकापरस्ती पर अभिनेता शेखर सुमन ने सवाल उठाते हुए शाहरुख ख़ान को हिदायत दी है कि ये अनुभव उनके लिए आंखें खोलने वाला होना चाहिए.

शेखर सुमन ने 29 अक्टूबर को इस मौके पर कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- शाहरुख़ और गौरी को अब अभिभावकों के नाते राहत महसूस हो रही होगी. उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा बिना उनकी किसी गलती के. बेटे को ज़मानत मिलने पर आपको शुभकामनाएं. मैं आश्वस्त हूं कि उसने (आर्यन) ज़िंदगी का सबसे कड़वा सबक सीखा होगा और अब अपनी कीमत साबित करेगा.

शेखर सुमन ने दो ट्वीट ऐसे किए जिनमें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की मौकापरस्ती पर निशाना साधा. हालांकि अब ये ट्वीट उनके हैंडल पर नज़र नहीं आ रहे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके स्क्रीन शॉट्स मौजूद हैं.



इन दो ट्वीट्स में शेखर सुमन ने लिखा था-

अब फिल्म इंडस्ट्री से सारे लोग जो पहले अंडरग्राउंड हो गए थे और शाहरुख को सपोर्ट नहीं कर रहे थे अब बिलों से चूहों की तरह बाहर आएंगे और उनके घर की तरफ दौड़ लगाएंगे, फूलों के गुलदस्ते लेकर और झूठी हमदर्दी दिखाएंगे क्योंकि अब आर्यन को ज़मानत मिल चुकी है

ये शॉकिंग और डिस्गसटिंग है कि सिर्फ कुछ अपवादों को छोड़ किसी ने फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख़ के समर्थन में एक शब्द नहीं बोला. ये उनके लिए आंखें खोलने वाला होना चाहिए. उन्हें ये महसूस करना चाहिए कि वो सब यहां अवसरवादी और अच्छे वक्त के ही दोस्त हैं.

बता दें कि शेखर सुमन ने जब आर्यन जेल में था तब भी शाहरुख के समर्थन में आवाज़ उठाई थी. 9 अक्टूबर को शेखऱ ने इस संबंध में ट्वीट किए थे. तब शेखर सुमन ने लिखा था कि शाहरुख और गौरी को जिन हालात से गुजरना पड़ रहा है उसे देखकर बहुत पीड़ा हो रही है, मैं एक अभिभावक होने के नाते उनके दर्द को समझ सकता हूं. 

शेखर सुमन ने एक ट्वीट में ये भी कहा कि जब उन्होंने अपने 11 साल के बेटे आयुष को हमेशा के लिए खोया था तो शाहरुख अकेले एक्टर थे जो मेरे पास आए थे और मुझसे गले मिलकर शोक जताया था. अब पिता के नाते वो जिस स्थिति से गुजर रहे हैं उसे समझते हुए मैं बहुत दुखी हूं.

ये तो नहीं पता शेखर सुमन ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की अवसरवादिता पर पहले ट्वीट कर उन्हें फिर किस दबाव में हटाया लेकिन इन्होंने एक कड़वी सच्चाई से ज़रूर पर्दा हटा दिया.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.