न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के चीफ़ डेविड व्हाइट ने आख़िर तोड़ी चुप्पी, जिस तरह की लीड मिली थी, उसके बाद पाकिस्तान में रुकना मुमकिन नहीं था
शनिवार आधी रात को दुबई पहुंची न्यूजीलैंड टीम Source: BlackCaps Twitter |
हर कोई हैरान था कि न्यूज़ीलैंड ने 17 सितंबर को पाकिस्तान में रावलपिंडी में पहला वनडे मैच शुरू होने से ठीक पहले दौरा क्यों रद्द कर दिया और स्वदेश लौट गई. यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न से बात कर दौरा रद्द होने से बचाने के लिए बात की. न्यूज़ीलैंड टीम को टॉप लेवल सुरक्षा देने का भरोसा दिया, लेकिन न्यूज़ीलैंड ने अपने खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह का खतरा मोल लेने से इनकार कर दिया. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के चीफ डेविड व्हाइट ने अब इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी तोड़ी है. व्हाइट ने कहा कि हमारे पास टूर रद्द करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था क्योंकि हमें न्यूज़ीलैंड सरकार ने साफ़ पिनपाइंट भरोसेमंद लीड के आधार पर हमें खतरे को लेकर आगाह किया था.
शुक्रवार को जब पाकिस्तान में सारे क्रिकेट फैंस रावलपिंडी में पहला
वनडे शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे तभी न्यूज़ीलैंड की ओर से दौरा रद्द करने की
ख़बर आई. इससे पूरे पाकिस्तान में मायूसी छा गई. दरअसल, 18 साल बाद न्यूज़ीलैंड की
टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. न्यूज़ीलैंड टीम ने सुरक्षा खतरे का हवाला दिया
था लेकिन और कोई खुलासा नहीं किया था. न्यूज़ीलैंड के अचानक उठाए इस कदम पर पाकिस्तान
के क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स भड़क गए थे और इसे गैर पेशेवर और गैर जिम्मेदार रवैया
बताया था.
What type of security @BLACKCAPS wants from the host country, they are much in Pakistan then New Zealand pic.twitter.com/NWeifedsR5
— Sohail Sarwar (@will4friend) September 18, 2021
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के चीफ डेविड व्हाइट के हवाले से ताजा बयान में
कहा गया है कि ख़तरे की सामान्य जानकारी तभी पाकिस्तान क्रिकेट
बोर्ड के साथ साझा की गई थी लेकिन स्पेसफिक डिटेल्स यानी विशिष्ट बारीकियां न तो
शेयर की जा सकती थीं और ना ही कभी उनका खुलासा किया जाएगा. न तो निजी स्तर पर और न
ही सार्वजनिक तौर पर.
व्हाइट ने ये भी कहा कि टीम प्रबंधन की ओर से ये फैसला लेने से पहले
न्यूज़ीलैंड सरकार के अधिकारियों से कई स्तर पर वार्ता की गई, दुर्भाग्य से जो
सलाह हमें दी गई, उसके बाद पाकिस्तान में हमारे लिए रुकना संभव नहीं था. व्हाइट ने
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को न्यूजीलैंड टीम के सेफ डिपार्चर के लिए शुक्रिया भी
कहा. उन्होंने साथ पीसीबी के चीफ एग्जेक्यूटिव वसीम खान और उनकी टीम के प्रोफेशनल
व्यवहार की तारीफ भी की.
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम में सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर कुल 34 सदस्य
थे. ये इस्लामाबाद से शनिवार देर रात चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दुबई पहुंचे.
वहां ये सभी एक होटल में रुक कर 24 घंटे का सेल्फ आइसोलेशन काट रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुताबिक 24 लोग अगले हफ्ते न्यूज़ीलैंड लौट आएंगे. जबकि
बाकी सदस्य दुबई में टी20 वर्ल्ड कप के लिए रुके रहेंगे और अगले महीने वहां
पहुंचने वाली टीम के साथ जुड़ेंगे. ये वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होना है.
न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने थे.
न्यूज़ीलैंड टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी. तीनों वनडे मैच रावलपिंडी में और
पांच टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने थे. बहरहाल, न्यूज़ीलैंड
की ओर से दौरा रद्द किए जाने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक तौर पर भी मोटा
नुकसान उठाना पड़ा है.