एयर एंबुलेंस की पाकिस्तान में एंट्री का पेंच, इसे सुलझाने के लिए इमरान ख़ान सरकार को सिंध सरकार ने लिखी चिट्टी
नई दिल्ली (20 सितंबर)।
कॉमेडी किंग
उमर शरीफ़ के इलाज के लिए बुक एयर एंबुलेंस को पाकिस्तान के एयर स्पेस में एंट्री
की इजाज़त देने के लिए सिंध प्रांत की सरकार ने इमरान ख़ान सरकार से आग्रह किया
है. सिंध के हेल्थ डिपार्टमेंट ने सोमवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय को इस
संबंध में चिट्ठी भेजी. इस चिट्ठी में साफ़ किया गया कि एयर एंबुलेंस का खर्चा
सिंध सरकार उठाएगी. चिट्ठी में ये भी कहा गया कि एयर स्पेस और एविएशन सेंट्रल
सरकार के तहत आते हैं.
सिंध के
हेल्थ डिपार्टमेंट ने ये भी कहा कि फेडरल सरकार को एयर एंबुलेंस से जुड़े सभी
मुद्दे जल्दी से जल्दी सुलझा लेने चाहिए. जियो टीवी की सूत्रों के हवाले से
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी को अभी तक एयर एंबुलेंस की
पाकिस्तान में एंट्री से जुड़ी कोई चिट्ठी नहीं मिली है.
बता दें कि
पाकिस्तान के सेंटर में इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई की सरकार है. वहीं उनकी
विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार है. इस बीच उमर शरीफ़ के फैंस
की बेचैनी बढ़ रही है कि उन्हें कहीं इलाज के लिए विदेश भेजने में कहीं देर न हो
जाए.
Sindh govt sanctions Rs40 million grant for Umar Sharif https://t.co/dxWVQPfebF
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) September 15, 2021
कॉमेडी किंग उमर शरीफ़ के इलाज के लिए पाकिस्तान के सिंध सूबे की सरकार ने 4 करोड़ रुपए (भारतीय मुद्रा में करीब 1.75 करोड़ रुपए) रिलीज करने के आदेश जारी किए हैं. उमर शरीफ़ इन दिनों कराची के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें अमेरिका का वीज़ा मिल चुका है और डॉक्टरों का कहना है कि उमर शरीफ़ को इलाज के लिए विदेश ले जाया जा सकता है.
File photo of Umer Sharif Source: Twitter |
उमर शरीफ़ के इलाज के लिए जारी रकम में एयर एम्बुलेंस का खर्च भी शामिल है.
उमर शरीफ़ को इलाज के लिए जल्दी से जल्दी विदेश भेजे जाना ज़रूरी है. पाकिस्तान
में उनकी बीमारी के इलाज की सुविधा नहीं है. सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने इमरान
ख़ान सरकार से इंटरनेशनल प्रोसीजर के तहत एयर एम्बुलेंस सेवा का भुगतान करने के
लिए संपर्क किया है.
17 सितंबर को भी सिंध के स्वास्थ्य
विभाग ने फेडरल सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट से उमर शरीफ़ के इलाज के लिए
1,69,800 डॉलर का फॉरेन एक्सचेंज बजट जारी करने के लिए चिट्ठी लिखी थी.
इस बीच उमर शरीफ़ के लिए दुआ करने वाले प्रशंसकों का उनके
परिवार वालों ने शुक्रिया कहा लेकिन साथ ही सीनियर आर्टिस्ट की निजता का सम्मान
करने का आग्रह भी किया. उमर शरीफ़ की पत्नी ज़रीन उमर ने इस बात पर दुख जताया था
कि कुछ लोग अस्पताल से उनके पति की निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे
हैं. ज़रीन ने ये भी कहा कि कुछ लाइक्स के लिए ऐसा कुछ न शेयर न करें जिसकी तसदीक
न हुई हो.
ज़रीन ने ये
भी कहा कि उनके पति इलाज के लिए अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं और एयर एम्बुलेंस से
यात्रा के लिए फिट हैं. ज़रीन ने लिखा- "मैं ज़रीन उमर फेडरल सरकार का शुक्रिया अदा
करती हूं जिसने वीज़ा की प्रक्रिया को जितनी जल्दी से जल्दी हो सकता था पूरा
कराया. दूसरी ओर मैं, सिंध सरकार, बिलावल भुट्टो ज़रदारी, मुर्तज़ा वहाब और सैयद
मुराद अली शाह का भी शुक्रिया करती हूं जिन्होंने एयर एंबुलेंस का खर्च उठाने का
बीड़ा उठाया."
इस बीच उमर शरीफ़ के बेटे जवाद उमर ने सोमवार को कहा कि उनके पिता की हालत अच्छी है. जवाद ने ये भी कहा कि एयर एंबुलेंस को आने में तीन-चार दिन लग सकते हैं, अमेरिका में डॉक्टरों की टीम तैयार है. जवाद ने उमर शरीफ़ के प्रशंसकों से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की.