पाकिस्तानी आर्टिस्ट शाहिद रस्साम ने पवित्र कुरान के लिए कैनवास पर उकेरे एलुमनियम और सोने के शब्द
Source: Aneel Ahmed Usmani Twitter Handle |
नई दिल्ली (1
सितंबर)।
दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को दुबई एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया जाएगा. इस
एक्सपो का आयोजन 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक दुबई में होगा. इस कुरान को
पाकिस्तानी आर्टिस्ट शाहिद रस्साम ने बनाया है.
खलीज टाइम्स की
रिपोर्ट के मुताबिक ये अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है. कैनवास पर एलुमिनियम और
सोने से शब्द उकेरे गए हैं. पारम्परिक तौर पर कुरान के लिए कपड़े, कागज़ या लैदर का
इस्तेमाल देखने को मिलता है. इस्लामिक इतिहास के 1400 साल में पहली बार एल्मुनियम का ये अभिलेख है.
पाकिस्तानी मूल के आर्टिस्ट शाहिद रस्साम यूएई के प्रवासी हैं. उन्हें दुबई स्थित पाकिस्तानी मूल के कारोबारी इरफ़ान मुस्तफ़ा की पैट्रनेज हासिल है.
Pakistani artist Shahid Rassam will display the world's largest Quran at the upcoming event of Dubai Expo 2020 to be held in October.#Karachi #Pakistan #DubaiExpo pic.twitter.com/YmIMN7b50Z
— ANEEL AHMED USMANI (@UsmaniAneel) August 31, 2021
रस्साम कई इंटरनेशनल
अवार्ड जीत चुके हैं. कुरान का ये प्रोजेक्ट उन्होंने पांच साल पहले शुरू किया. अब
दुबई एक्सपो में 6 महीने तक इसे शो-केस किया जाएगा.
रस्साम को यूएई यूनिवर्सिटी ऑफ अल आइन की ओर वर्ष 2000 में आर्टिस्ट ऑफ द
इयर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
इससे पहले रस्सम
अल्लाह के 99 नाम एलुमिनियम और सोने की प्लेट वाले अक्षरों से लिख चुके हैं.
फ्रेम को अलग कर यह
पवित्र कुरान 8.5 फीट ऊंची और 6.5 फीट चौड़ी है. इसके कुल 550 पन्ने हैं और हर
पन्ने पर 150 शब्द हैं. इस प्रोजेक्ट पर कराची में काम किया गया.
गिनीज़ बुक ऑफ
वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुताबिक सबसे बड़ी प्रिंटेड कुरान की ऊंचाई 6.74 फीट, चौड़ाई
4.11 फीट और मोटाई 6.69 इंच है. उसमें 632 पन्ने और वजन 552.74 किलोग्राम है.
(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)