11 महीने के मादा तेंदुए का नाम 'साशा', वजन 80 पाउंड
Symbolic photo of Puma Source: KatanaHugo Twitter Handle
नई
दिल्ली (1 सितंबर)।
क्या
आप विश्वास कर सकते हैं कि न्यूयॉर्क जैसे शहर के एक अपार्टमेंट में एक तेंदुआ (Puma) पाल
कर रखा गया था. अमेरिकी अधिकारियों ने
इसे मुक्त कराया. 11 महीने की इस मादा तेंदुए का वजन 80 पाउंड था. इसका नाम साशा
है.
साशा को ब्रोंक्स इलाके के एक अपार्टमेंट में रखा गया
था. साशा को पिछले हफ्ते कई विभागों की साझा मुहिम के बाद मुक्त कराया गया. इस
ऑपरेशन में पुलिस, शहर प्रशासन, ब्रोंक्स चिड़ियाघर के अधिकारियों के अलावा
अमेरिका की ह्यूमेन सोसाइटी ने हिस्सा लिया.
दरअसल, अपार्टमेंट मालिक ने साशा को
“सरेंडर” किया.
अधिकारियों की ओर से सोमवार को एक बयान में कहा गया कि साशा को उसके ओनर की
मौजूदगी में ही कस्टडी में लिया गया.
साशा को पहले ब्रोंक्स चिड़ियाघर ले
जाया गया. पशु चिकित्सकों ने वहां उसके स्वास्थ्य का मुआयना किया.
Symbolic photo of Puma Source: KatanaHugo Twitter Handle |
साशा को इसके बाद अरकंसास में टरपेंटाइन क्रीक एनिमल सेंक्चुरी में ले जाया गया. वहां इस तरह के वन्य प्राणियों की देखरेख की विशेष व्यवस्था है.
आरटीएल टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक
अमेरिका की ह्यूमेन सोसाइटी की अधिकारी केली डोनिथन ने कहा कि इस बिग कैट के ओनर
को एहसास हुआ कि ये बिग कैट रिहाइशी इलाके में रहने के लिए फिट नहीं है. हालांकि
जब साशा को ले जाया जा रहा था तो उसके ओनर की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले
रहे थे.
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) कमिश्नर डर्मोट शिया ने बताया
कि केस की जांच चल रही है. साशा के ओनर की पहचान के बारे में या अन्य कोई जानकारी अभी
उपलब्ध नहीं है.
ये पहला मौका नहीं है कि न्यूयॉर्क में किसी बिग कैट ने
अधिकारियों को एक्शन में आने के लिए मजबूर किया. 2003 में हरलेम के एक अपार्टमेंट
से 435 पाउंड के मिंग नामक बाघ को मुक्त कराया गया था. 2004 में लॉन्ग आइलैंड में
आठ साल के एक बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. बच्चे के पिता ने इस तेंदुए को
पाल रखा था.
एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स की मांग है कि अमेरिकी संसद में
बिग कैट पब्लिक सेफ्टी एक्ट को पास किया जाए. इससे उन कानूनों को और धार मिलेगी
जिनके तहत शेर, बाघ, चीता और जगुआर जैसी प्रजातियों को पास रखने या उनकी ब्रीडिंग
प्रतिबंधित है.
(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)