IPL में टॉप कमाई वाले 10 प्लेयर्स को मिल रहे हैं 12.5 करोड़ रुपए से लेकर 17 करोड़ रुपए
नई दिल्ली (25 सितंबर)।
दुनिया में क्रिकेट का फोकस इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई पर टिका
है. अगले महीने से वहां टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट शुरू होने वाला है. लेकिन इस वक्त
यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के मैच चल रहे हैं. इस साल गर्मियों में भारत में खेली
जाने वाली इस लीग को कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से रुकवाना पड़ा था, अब उसी
के बाकी मैच यूएई में खिलवाए जा रहे हैं.
क्रिकेट फैंस को ये जानने की ख्वाहिश रहती है कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलता है. यहां हम आपको आईपीएल के टॉप टेन खिलाड़ियों को मिलने वाली पेमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं.
IPL के टॉप कमाई वाले 10 प्लेयर्स (नीचे से ऊपर के क्रम में)
10. डेविड वारनर सनराइजर्स हैदराबाद 12.50 करोड़ रुपए
इस लिस्ट में 10 वें नम्बर पर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले डेविड वारनर का नाम है जिन्हें आईपीएल में खेलने के लिए करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए मिले हैं.
9. झे रिचर्डसन पंजाब किंग्स 14 करोड़ रुपए
उनसे एक पायदान ऊपर यानि 9वें नंबर पर पंजाब किंग्स के झे रिचर्डसन है जो आईपीएल में खेलने के 14 करोड़ रुपए उठा रहे हैं.
8. ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14.25 करोड़ रुपए
आठवें नंबर पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्हें आईपीएल के लिए सवा 14
करोड़ रुपए मिल रहे हैं.
7. काइल जैमीसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 15 करोड़ रुपए
6. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स 15 करोड़ रुपए
5. रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स 15 करोड़ रुपए
4. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स 15 करोड़ रुपए
टॉप कमाई वाले आईपीएल प्लेयर्स की फेहरिस्त में 4थे से 7वें नंबर तक 15 करोड़ की कमाई वाले 4 खिलाड़ी हैं. इनके नाम हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के एमएस धोनी, मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के काइल जैमीसन.
3. पैट कमिंस कोलकाता नाइटराइडर्स 15.50 करोड़ रुपए
अब बात करते हैं टॉप कमाई वाले प्लेयर्स में तीसरे नंबर की. यहां पर साढ़े 15 करोड़ की कमाई के साथ कब्ज़ा है कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस का.
2. क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स 16.25 करोड़ रुपए
वहीं दूसरे नंबर सवा 16 करोड़ की पेमेंट के साथ क्रिस मॉरिस का नंबर आता है.
1. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 करोड़ रुपए
आईपीएल की तर्ज़ पर पाकिस्तान सुपर लीग में भी विदेशी स्टार खिलाड़ियों को लुभाने के लिए मोटी रकम देने की ऑफर पर विचार किया जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन रमीज राजा की ओर से पीएसएल के फ्रैंचाइजीज से कहा जा रहा है कि विदेशी सुपर स्टार्स को ढाई लाख डॉलर ऑफर किए जाएं. अभी पीएसएल टॉप प्लेयर्स को एक लाख 60 हजार डॉलर की रकम दी जाती है. अगर पीएसएल की ओर से ढाई लाख डॉलर भी दिए जाते हैं तो भी आईपीएल के टॉप प्लेयर्स को दी जाने वाली रकम उससे कहीं ज्यादा है. ये इसी से पता चलता है कि आईपीएल में टॉप कमाई वाले विराट कोहली को करीब 24 लाख डॉलर मिलते हैं.