भज्जी ने धोनी के फैन को ये क्या कह दिया...


2007 T20 वर्ल्ड कप जीत की 14वीं सालगिरह पर भज्जी ने सुनहरे लम्हों को याद किया, धोनी के एक फैन ने ट्रोल किया तो दिया क़रारा जवाब





नई दिल्ली (25 सितंबर)।

क्रिकेटर हरभजन सिंह को टरबेनेटर के नाम के साथ साथ उनकी हाज़िर जवाबी के लिए भी जाना जाता है. 24 सितंबर को पहले टी20 वर्ल्ड में भारत की जीत को 14 साल पूरे हुए. इस मौके को याद करते हुए भज्जी ने विनिंग ट्राफी के साथ टीम इंडिया के जश्न मनाने की तस्वीर ट्विटर पर अपलोड की. भज्जी ने साथ में कैप्शन लिखा.

"जब आपका विश्वास आपके डर से अधिक मजबूत हो जाता है, तब आपका सपना सच हो सकता है।"


भज्जी के इस ट्वीट पर क्रिकेट फैंस ने भी उन सुनहरे लम्हों को याद किया. लेकिन एक यूज़र  ने भज्जी पर आरोप लगा दिया कि उन्होंने जानबूझकर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर को क्रॉप कर दिया और उसे ट्रॉफी की इमोजी से ढक दिया. दरअसल इस तस्वीर में उस यूजर को धोनी कहीं मौजूद नहीं दिखे और राइट साइड बॉटम पर ट्रॉफी की पीली इमोजी दिखी. उसे लगा कि धोनी की तस्वीर को क्रॉप कर दिया गया.

 

इस यूज़र ने भज्जी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत अच्छे, भाई ने अच्छी तरह से  MSD की फोटो को क्रॉप किया है।" इस फैन का ये कमेंट देखकर भज्जी ने उसे करारा सबक सिखाने की ठानी. भज्जी ने दोबारा उसी तस्वीर को अपलोड किया लेकिन इस बार उसमें ट्रॉफी की इमोजी की जगह काले कपड़े पहने एक कैमरामैन की बैक दिखाई दे रही थी. भज्जी ने साथ में कैप्शन लिखा."अब आप मेरे द्वारा क्रॉप की गई तस्वीर में जो देख रहे हैं उसे चाट सकते हैं।" 

भज्जी ने दूसरे ट्वीट में Lick शब्द का इस्तेमाल किया. कई यूजर्स ने समझा कि भज्जी Look या Like लिखना चाह रहे थे और ग़लती से Lick लिख गए. लेकिन कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि कोई टाइपो एरर नहीं हुई और भज्जी ने संभवत गुस्से में ये शब्द लिखा. एक यूज़र ने स्थिति को साफ करते हुए लिखा कि भज्जी ने जो तस्वीर अपलोड की उसमें धोनी को हरभजन और रोबिन उथप्पा के पीछे खड़े देखा जा सकता है लेकिन उनका चेहरा ढक गया है. इस यूज़र ने उसी मौके की एक और तस्वीर अपलोड की जिसमें धोनी को उस मौके पर खड़े देखा जा सकता है. 

भज्जी और धोनी ने टीममेट के तौर पर काफी क्रिकेट खेला है. धोनी इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भज्जी अब क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि 2021 सीज़न के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर चुना था. क्रिकेट के मैदान से बाहर हरभजन एक और वजह से सुर्खियों में रहे...और वो है हाल ही में रिलीज हुई तमिल फिल्म फ्रैंडशिप में हीरो बनकर आना.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.