Video: 'भारत के ब्रुस ली' का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज़ में मिली एंट्री

Photo Credit: Faisal

केरल के रफ़ान उमर के एक मिनट में 426 पंच को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली जगह, ब्रुस ली के जबरा फैन 



तिरुवनंतपुरम (22 सितंबर)।

भारत के ब्रुसली यानि रफ़ान उमर को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिल गई है. केरल के कोझीकोड जिले में रहने वाले मार्शल आर्ट्स टीचर रफ़ान ब्रुसली के जबरदस्त फैन हैं. रफ़ान ने 11 सितंबर को एक मिनट में पंचिंग पैड पर 426 स्ट्रेच पंच मार के दिखाए थे. रफ़ान की इसी उपलब्धि को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता देते हुए एंट्री दी है.

.

Photo Credit: Supplied

इससे पहले ये रिकॉर्ड स्लोवाकिया के किक बॉक्सर प्रावेल ट्रुसोव के नाम दर्ज था. ट्रुसोव ने एक मिनट में 334 पंचेस बरसा कर ये रिकॉर्ड बनाया था जिसे रफ़ान ने तोड़ा.

कोझीकोड के रहने वाले रफ़ान को कुंगफू में आठ साल और बॉक्सिंग में चार साल का अनुभव है. पचेंस को ही रफ़ान अपना सबसे बड़ा पैशेन बताते हैं. अगर रफ़ान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखा जाए तो रफ़ान एक सेकेंड में 7 पंच मार सकते हैं. जबकि ब्रुसली में बताया जाता है एक सेकेंड में 9 पंच मारने की ताकत थी. रफ़ान का सपना अब वहीं तक पहुंचने का है.



उमर के मुताबिक उन्होंने एक्सर्शन पंच की बहुत प्रैक्टिस की. इसमें मुक्के के लिए बांह को पूरा आगे ले जाकर फिर पूरा वापस लाना पड़ता है. वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मुक्के की ताकत और तेज़ी पूरे एक मिनट में एक जैसी रखनी पड़ती है.

रफ़ान के मुताबिक उन्होंने 15 सेकेंड में 100 पंचेंस का वीडियो रिकॉर्ड किया तो उन्हें अहसास हुआ कि वो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

रफ़ान ने पांच महीने पहले एक मिनट में 414 पंच मार कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह पाई थी.

फिटनेस कोच रफ़ान के मुताबिक उनके कुंगफू मास्टर हमसाकोया ने उन्हें पंचेस को डेवेलप करने में मदद की. रफ़ान ने 11  सितंबर को ये वर्ल्ड रिकॉर्ड जब बनाया था केरल के पोर्ट्स मिनिस्टर अहमद देवारकोइल, कोझीकोड की मेयर बीना फिलीप, विधायक टी रवींद्रन भी स्टेडियम में मौजूद रहे थे.





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.