क्यों विराट, धोनी, शाहरुख़, सलमान! स्वागत नहीं करोगे नीरज का

 


Source: AFIIndia

ओलिम्पिक्स गोल्ड मेडल विनर छोरे ने एड फिल्म में दिखाए अदाकारी के भी जौहर, ब्रैंड एंडोर्समेंट फील्ड में भी छा सकते हैं नीरज चोपड़ा




नई दिल्ली (22 सितंबर)।

हरियाणा के 23 साल के छोरे ने टोक्यो ओलम्पिक्स में गोल्ड जीतकर तिरंगा फहराया तो एक अरब 40 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में ही नहीं हर हुनर में माहिर हैं. सुपर पर्सेनेल्टी और फिजीक वाले इस एथलीट के नए हुनर से विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरूख ख़ान, अजय देवगन जैसों को ख़तरा हो सकता है. नीरज ने एक ऐड फिल्म में अदाकारी के जौहर दिखा कर कॉमर्शियल ब्रैंड एंडोर्समेंट में धमाकेदार एंट्री की है.

एक विज्ञापन में नीरज ने पांच अलग-अलग किरदार निभाए हैं. इस विज्ञापन में नीरज की अदाकारी को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. इस ऐड में नीरज चोपड़ा पत्रकार, फिल्म निर्देशक, मार्केटिंग गुरु, बैंक क्लर्क और एक युवा के किरदार में नजर आ रहे हैं. नीरज ने खुद सोशल मीडिया पर इस ऐड को शेयर किया है. ये विज्ञापन ट्रेंडिंग में है इसी से पता चलता है कि नीरज की ब्रैंड वैल्यू कितनी बढ़ गई है.  

<

इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में हिस्सा लेने पहुंचे नीरज चोपड़ा की फिटनेस देख हर कोई हैरान गया था. नीरज ने शो के दौरान सेट पर ही अपने पूरे शरीर को कमान की तरह पीछे मोड़ लिया. नीरज के शरीर का यह लचीलापन देख शो के होस्ट अमिताभ बच्चन समेत तमाम दर्शक हैरान रह गए थे.

नीरज चोपड़ा शोहरत के आसमान पर हैं लेकिन उनके पैर अभी भी ज़मीन पर हैं. दिखने में हीरो से कम नहीं लेकिन देसी मिट्टी की सौंधी खुशबू भी उनमें कूट कूट कर भरी है. देखिए खुद ही आप एक पत्रकार से उन्होंने क्या कहा.

नीरज चोपड़ा का टेंशन भगाने का देसी नुस्खा जानना है तो इसे देखिए-

एक रिसर्च कंसल्टेंसी फर्म के मुताबिक, नीरज टोक्यो ओलंपिक के दौरान इंस्टाग्राम पर दुनियाभर में सर्वाधिक मेंशन पाने वाले एथलीट बन गए हैं. नीरज के इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स की संख्या 46 लाख तक पहुंच गई है.

नीरज को ये शोहरत, मान-सम्मान, इनाम, पैसा आज मिल रहा है तो इसके लिए उनके संघर्ष को भी देखना ज़रूरी है. उनकी बहाई पसीने की एक एक बूंद का भी हिसाब रखना चाहिए. नीरज ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर जिस ट्वीट को पिन कर रखा है, उस पर ज़रा गौर किया जाए-

जब सफ़लता की ख्वाहिश आपको सोने न दे, जब मेहनत के अलावा आपको कुछ और अच्छा न लगे. जब लगातार काम करने के बाद थकावट न हो, समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला है.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.