अमेरिका: न्यूजर्सी सिटी के पुलिस ऑफिसर एडुआर्डो मैटुटे के 'प्रेसेंस ऑफ माइंड' ने नन्हे बच्चे को सुरक्षित बचाया
नई दिल्ली (21 सितंबर)।
जाको राखे साइयां, मार सके न कोए...
ऐसा ही
कुछ हुआ अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में. यहां रोज एवेन्यू इलाके में सेकेंड स्टोरी
बॉलकनी से एक महीने के बच्चे को नीचे फेंक दिया गया. उस वक्त न्यूजर्सी सिटी के
पुलिस ऑफिसर एडुआर्डो मैटुटे नीचे सड़क पर खड़े थे. उन्होंने बिजली जैसी तेज़ी
दिखाते हुए बच्चे को कैच कर लिया. सोशल मीडिया पर मैटुटे की गोद में उस बच्चे को
लिए तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स मैटुटे को प्रेसेंस ऑफ माइंड
दिखाते हुए ये बहादुरी का काम करने के लिए सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सम्मानित
करने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्चे की जान खतरे में है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक शख्स बच्चे को दूसरी मंजिल की बॉलकनी से नीचे फेंकने की धमकी दे रहा था. पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन उस शख्स ने बच्चे को नीचे फेंक दिया. अगर पुलिस ऑफिसर एडुआर्डो मैटुटे ने बच्चे को वक्त रहते कैच न किया होता तो उसकी जान जा सकती थी.
काउंटी प्रोसीक्यूटर ऑफिस ने कहा, हम
विशेष तौर पर जोसेफ केसे पुलिस ऑफिस साउथ डिस्ट्रिक्ट के पुलिस ऑफिसर एडुआर्डो
मैटुटे के एक्शन और बहादुरी को नोटिस करना चाहते हैं जिसकी वजह से सेकेंड फ्लोर
बॉलकनी से गिरे बच्चे की जान बचाई जा सकी.
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (22-09-2021) को चर्चा मंच ‘तुम पै कौन दुहाबै गैया’ (चर्चा अंक-4195) पर भी होगी!--सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार करचर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'