Source: Sushil Kumar Modi Twitter |
नरेंद्र मोदी को बताया देश में सीएम और पीएम बनने वाले पहले शख़्स, हक़ीक़त क्या है जानिए इस रिपोर्ट में
नई दिल्ली (27 सितंबर)।
आजादी के बाद अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो मुख्यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी हैं। pic.twitter.com/AcnERn2VDB
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 25, 2021
देश में मोरारजी देसाई पहले ऐसे व्यक्ति थे जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे और फिर प्रधानमंत्री भी बने. मोरारजी देसाई 1952 में बंबई राज्य के सीएम बने थे जिसे अब महाराष्ट्र राज्य के नाम से जाना जाता है.
किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह देश के दूसरे ऐसे शख्स रहे जो किसी राज्य का मुख्यमंत्री रहने के बाद देश के पीएम भी बने.
चौधरी चरण सिंह जैसे ही विश्वनाथ प्रताप सिंह भी पहले 1980 से 1982 तक उत्तर प्रदेश के सीएम रहे और फिर 1989 से 1990 तक देश के प्रधानमंत्री बने.
इस तरह देश में नरेंद्र मोदी से पहले भी पांच व्यक्ति ऐसे रहे जो प्रधानमंत्री बनने से पहले किसी राज्य का मुख्यमंत्री रह चुके थे. हां अगर सुशील मोदी ये कहते है कि बीजेपी से नरेंद्र मोदी पहले शख्स हैं जो किसी राज्य का सीएम रहने के बाद देश के पीएम भी बने तो तथ्यात्मक तौर पर सही होता.
पटना से कुणाल विक्रम के इनपुट के साथ