दुनिया का सबसे बड़ा झूला दुबई में 21 अक्टूबर से खुलेगा, बुकिंग शुरू, 'लंदन आई' से 42.5 मीटर ऊंचा
Source: Ain Dubai Website |
नई दिल्ली (27 अगस्त)।
दुनिया का सबसे बड़ा और ऊंचा झूला (Observation Wheel) दुबई में 21 अक्टूबर से लोगों के लिए खुलने जा रहा है. इस ऑब्जर्वेशन व्हील को आइन दुबई (Ain Dubai) नाम दिया गया है. इसमें सवारी करने के लिए टिकटों की बुकिंग खोल दी गई है.
इसमें प्राइवेट केबिन्स की सुविधा के साथ कई सेलिब्रेशन
पैकेज भी उपलब्ध है. इनके तहत यहां सगाई, शादी, जन्मदिन और बिजनेस पार्टीज जैसे
फंक्शन भी कराए जा सकते हैं.
आइन दुबई की वेबसाइट के मुताबिक नए जोड़े दुबई की
स्काईलाइन में 250 मीटर ऊपर जाकर शादी कबूलने की रस्म को पूरा कर सकते हैं. वो भी
व्हील में 360 डिग्री का रोटेशन लेते हुए. इसके लिए प्रीमियम एयरकंडीशन्ड केबिन
बुक कराया जा सकता है जिसमें 10 गेस्ट बैठ सकते हैं. वेबसाइट में कहा गया है कि जहां फूलों
से सुंदर ढंग से सजे केबिन से पूरे दुबई का नज़ारा देखा जा सकता है, वहीं आपकी
पसंद के म्यूजिक की कैंडल लाइट के साथ व्यवस्था होगी.
Facts & Figures @AinDXBOfficial, the world’s largest and tallest observation wheel. @dubaiholding #Dubai pic.twitter.com/t0qoJ2WbWa
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) August 24, 2021
वेडिंग पैकेज के साथ-साथ डिमांड पर प्लानर, केटरर और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है.
अगर आप पार्टनर को घुटने पर झुक कर मैरिज के लिए प्रपोज़
करना चाहते हैं तो इसके लिए भी दुबई स्काईलाइन के बैकड्रॉप से बढ़िया जगह नहीं हो
सकती.
सरकारी दुबई मीडिया ऑफिस की ओर से पहले प्रेस रिलीज में
कहा जा चुका है- प्राइवेट केबिन्स को कस्टमर की डिमांड के मुताबिक सभी तरह के
इवेंट्स के लिए ढाला जा सकता है. इसमें समारोहों से लेकर मेहमानों के लिए कल्चरल
प्रोगाम्स का आयोजन भी हो सकता है.
प्राइवेट केबिन 1800 दिरहम (करीब 36,000 रुपए) में बुक किया जा सकता है.
व्हील पर एक रोटेशन पूरा होने में 38 मिनट लगते हैं.
चाहें तो 76 मिनट के दो रोटेशन भी बुक किए जा सकते हैं. एक रोटेशन के लिए एक
व्यक्ति का 130 दिरहम (2,600) रुपए का टिकट है. दो वयस्कों और दो बच्चों के लिए
फैमिली पास 370 दिरहम (7,400 रुपए) में मिलेगा.
क्या है आइन दुबई की खासियत?
Interview with Ronald Drake, General Manager of Ain Dubai on its unique experiences catering to all audiences. @ainDXBOfficial @dubaiholding pic.twitter.com/lTgHjF1Eqs
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) August 24, 2021
दुबई मरीना के पास ब्लूवॉटर्स आइलैंड पर स्थित आइन दुबई
ऑब्जर्वेशन व्हील लोगों को 250 मीटर की ऊंचाई तक ले जाएगा. ये ऊंचाई लंदन में
स्थित लंदन आई व्हील से 42.5 मीटर ज्यादा है. यहां से बुर्ज ख़लीफ़ा दुबई मरीना,
पाम जुमेराह, बुर्ज अल अरब और दुबई मरीना के मनोरम दृश्य देखे जा सकते हैं.
एक बार में ये व्हील अपने 48 कैप्सूल्स में 1,750
गेस्ट्स को ले जा सकता है. व्हील के बेस को एंटरटेनमेंट जोन की तरह बनाया गया है.
यहां ब्रॉडकास्टिंग,विज्ञापन और अन्य सूचनाओं के लिए 80
मीटर की एलईडी स्क्रीन के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है.
(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)