अन्ना को विलायत से आया एक ख़त...खुशदीप




चलिए कई दिन की गंभीर पोस्ट के बाद आज कुछ टेस्ट चेंज किया जाए...अन्ना की मुहिम से देश की जनता को जब फायदा होगा सो होगा, लेकिन विलायत गए कुछ भारतीयों को ज़रूर फायदा हो गया...इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक खत में अन्ना का शुक्रिया अदा किया है...


प्रिय अन्ना जी,


आपका हार्दिक आभार,


ईश्वर आपको ताकत दे जिससे कि आप सवा अरब भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें...आज़ादी के मतवालों ने अंग्रेज़ों से लंबा संघर्ष कर भारत को खुली हवा में सांस लेने का मौका दिया...आज भारत की आज़ादी के 64 साल बाद फिर अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए कुछ भारतीय दम तोड़ने के कगार पर पहुंच गए हैं...आज़ादी के शहीदों का हमेशा हर भारतीय के दिलों में सम्मान रहेगा...लेकिन हम जो अब संघर्ष कर रहे हैं, हमारा कोई भारतीय नाम भी लेना नहीं पसंद कर रहा...लेकिन आपने ठीक इसी वक्त अपनी मुहिम चला कर हमें बचा लिया...सारा फोकस आप पर है...इस मोमेन्टम को कुछ दिन और बनाए रखिए...कम से कम हमारे वतन लौटने तक...वरना पूरा देश हमें कच्चा चबा जाएगा...


एक बार फिर आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं...


आपके
.......................................................................................
.......................................................................................
.......................................................................................
.......................................................................................

एम एस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, आरपी सिंह, श्रीशांत, प्रवीण कुमार, मुनफ़ पटेल, अभिनव मुकंद, विराट कोहली, प्रज्ञान ओझा
--------------------------------



एक टिप्पणी भेजें

12 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. I ♥ it .

    अन्ना हजारे के आंदोलन के पीछे विदेशी हाथ बताना ‘क्रिएट ए विलेन‘ तकनीक का उदाहरण है। इसका पूरा विवरण इस लिंक पर मिलेगा-
    ब्लॉग जगत का नायक बना देती है ‘क्रिएट ए विलेन तकनीक‘ Hindi Blogging Guide (29)

    जवाब देंहटाएं
  2. सोनिया गाँधी का नाम भी जोड़ देते वह भी तो विदेश में ही है!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. ratan ji ne sahi khaa soniya ka naam bhi jud gya hai log khte hain ke manmohan ko htaakr raahul ko prdhanmntri bnaane ke muhiim hai anna ka andoln haa haah haaaaaaa.akhtar khan akela kota rajsthan

    जवाब देंहटाएं
  4. HA HA HA HA

    कपिल सिब्बल अपनी कार से दरियागंज से चांदनी चौक जा रहे थे , जामा मस्जिद के पास पहुँचते ही एक कुत्ते का पिल्ला ( पप्पी ) उनकी कार के नीचे आ करके मर गया.

    कपिल साहेब ने अपने ड्राईवर से बोला कि जावो और इसके मालिक का पता करो.

    थोड़ी देर मैं ड्राईवर वापस आया तो उसके गले मैं फूलो कि माला थी, कपिल साहेब ने पूछा ये क्या हुआ, ड्राईवर बोला साहेब लोगो ने पूरी बात सुने बिना मेरे गले मैं फूलो कि माला डाल दी. मैंने तो सिर्फ इतना ही कहा था कि " मैं कपिल सिब्बल का ड्राइवर हूँ " "और कुत्ते का बच्चा मर गया."

    जवाब देंहटाएं
  5. इनके पास मक्‍खन और ढक्‍कन को भेज दो।

    जवाब देंहटाएं
  6. बच गये बेचारे, नहीं तो न जाने कितनी बददुआ झेल रहे होते आज।

    जवाब देंहटाएं
  7. सटीक...बच गये बिचारे वरना बड़ी फजीहत होती। सुना था इनके परिवार वाले भी अन्ना को दुआ दे रहे हैं। राज अब जाना।

    जवाब देंहटाएं
  8. इनमे कुछ और नाम भी तो होंगे...

    जैसे दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित

    जवाब देंहटाएं
  9. खुशदीप भाई ,
    हंसाते हंसाते आज पूरे परिवार का पेट फूल गया यार !

    अंग्रेजों ने वाकई बदला ले लिया देश से भागने का !

    अब हमारे इन जीवित शहीदों का क्या होगा भगवान जाने ! जनता अगर माफ़ भी करना चाहती तो भी मिडिया इनका वह जुलूस निकालती कि भविष्य में कोई क्रिकेटर बन कर करोड़पति बनाने की नहीं सोंचता !

    अपनी भयंकर मीडिया किसी भी गधे को पहलवान और पहलवान को गधा बनाने में सक्षम है !

    अनपढ़ों की भीड़ के बीच ऐसी मीडिया किसी भी देश को ध्वस्त करने को काफी है !

    शुभकामनायें आपने देश को !

    जवाब देंहटाएं