झा जी को सिंगल, शाहनवाज़ को डबल बधाई...खुशदीप

कल मुझे अपने साथ-साथ अजय कुमार झा और शाहनवाज़ सिद्दीकी के तेहरान रेडियो की हिंदी सर्विस को दिए इंटरव्यू भी आपको सुनाने थे...लेकिन फिर सबकी बातें सुनने में ज़्यादा वक्त लगता...इसलिए मैंने इन्हें दो हिस्सों में तोड़ दिया...फिर इसकी खास वजह भी थी..


आज शाहनवाज़ का जन्मदिन भी है...मैंने सोचा शाहनवाज़ को तोहफ़े के तौर पर ये पोस्ट सौंपी जाए...इसलिए शाहनवाज़ का तो डबल बधाई वाला काम हो गया...









और हमारे छैल-छबीले अजय कुमार झा जी तो हैं ही एवरग्रीन..शेखर सुमन की तरह हर बीते दिन के साथ ये रिवर्स गियर मार कर और जवान होते जा रहे हैं...दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े हो जाएं तो सारे छोरे जल-जल कर राख हो जाएं...

 खैर समाज को साम्प्रदायिकता जैसे नासूर से बचाकर कैसे बेहतर बनाया जाए, कैसे अमन-प्यार का अलख जगाया जाए, इस पर दोनों ने ही इंटरव्यू में सारगर्भित विचार रखे...


सुनिए शाहनवाज़ और अजय कुमार झा को उन्हीं की ज़ुबानी...



शाहनवाज़ सिद्दीकी




अजय झा



(इस इंटरव्यू में अजय भाई के साथ अनिल कुमार तामकार, कायम मेहँदी, अपेक्षा के भी विचार है )

एक टिप्पणी भेजें

22 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. शाहनवाज भाई और अजय भाई को बहुत बहुत बधाइयाँ। साक्षात्कार तो शाम को ही सुन पाएंगे।

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय शाहनवाज जी मुबारक
    प्रिय शाहनवाज जी जन्मदिन की गठरी भर कर शुभकानायें
    श्री अजय झा जी ढेरों बधाईयां

    जवाब देंहटाएं
  3. शाहनवाज़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
    सुनूंगी बाद मे पहले दोनो को हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सबका भी बहुत बहुत शुक्रिया खुशदीप भाई , शाहनवाज़ भाई और मासूम भाई । रेडियो से तो पुराना नाता है

    जवाब देंहटाएं
  5. इस हौसला अफजाई और जन्मदिन की बधाई के लिए सभी साथियों का बहुत-बहुत शुक्रिया!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. बधाई म्‍हारी भी कुबूल कर लो। पर सुनेंगे आपके मुखारविन्‍द से ही।

    जवाब देंहटाएं
  7. तीनो को बहुत-बहुत बधाई। नेट कनेक्शन के कारण सुन नहीं पा रहा हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  8. तीनो को बहुत-बहुत बधाई। नेट कनेक्शन के कारण सुन नहीं पा रहा हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  9. बधाईयां. दिक्कत यह है कि लोग धार्मिक नहीं हैं, अंध-धार्मिक हैं. धर्म को इन्सानियत के साथ साथ पालन किया जाये कोई परेशानी नहीं, जब धर्म को सार्वजनिक किया जाता है परेशानी उत्पन्न हो जाती है.

    जवाब देंहटाएं
  10. शहनवाज़ जन्मदिन मुबारक . अजय झा और खुशदीप जी को तो हर रोज़ ही मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  11. तीनों ही साथियों को इस उल्लेखनीय साक्षात्कार की बहुत-बहुत बधाईयां...
    शाहनवाजजी की विशेष बधाई का आदान-प्रदान तो हो चुका है किन्तु यहाँ एक बार फिर से- जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां और अनेकानेक शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  12. शाहनवाज भाई जन्म दिन की मुबारक वाद हो आप को, फ़िर आप को ओर अजय भाई को बहुत बहुत बधाइयाँ!! साक्षात्कार अभी सुनते हे, सारी टिपण्णियां निपट कर

    जवाब देंहटाएं
  13. झा जी को सिंगल , शाहनवाज़ को डबल और आपको ट्रिपल बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  14. शाहनवाज़ और अजय के साथ-साथ आपको भी बहुत-बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  15. शुभकामनायें शाहनवाज भाई ! आपका यह ज़ज्बा बरकरार रहे और प्यार बाँटते रहे , यही कामना है !

    जवाब देंहटाएं
  16. ...
    ***
    Nice post.
    बुरा न मानो होली है.
    राय और दिल तो हम भी रखते हैं परन्तु कह नहीं सकते , हमें डर है किसी ... लुगाई का .

    जवाब देंहटाएं
  17. आप तीनों को बहुत बहुत बधाईयाँ।

    जवाब देंहटाएं
  18. ब्लॉग जगत का नाम रोशन करने पर तीनों महारथियों को बहुत बहुत बधाई और शाह नवाज़ भाई को डबल बधाई...जनम दिन की...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  19. कल किसी पोस्ट पर नही जा पाई तो शहनवाज़ जी के जन्म दिन का भी पता नही चला। शाहनवाज़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें। श्री अजय जी को भी बहुत बहुत बधाई। सुन रही हूँ साक्षात्कार।

    जवाब देंहटाएं