पोस्ट का शीर्षक पढ़ कर आपको झटका ज़रूर लगा होगा...इससे पहले कि आप को चक्कर आने लगें और इस पोस्ट को यही इसके हाल पर छो़ड़कर दूसरी गली पकड़ लें...आपको बताता हूं कि माज़रा क्या है...पाकिस्तान की असली ताकत से आपको रू-ब-रू कराता हूं...पाकिस्तान है अब दुनिया की महाशक्ति...
अमेरिका और चीन ने डिफेंस टेक्नोलॉजी की फील्ड में बेशक बड़े तीर मार लिए हों, लेकिन पाकिस्तान की उपलब्धि के आगे दूर-दूर तक कहीं नहीं टिकते...पाकिस्तान ने ऐसा पपलू फिट कर लिया है कि उसे कल क्या होने वाला है, वो आज ही साफ़ साफ़ दिखाई देने लगता है...अरे नहीं बाबा नहीं, पाकिस्तान ने फिल्म मिस्टर इंडिया के इनविज़ीबल अनिल कपूर जैसा कोई तोड़ नहीं ढूंढा है, बल्कि बरसों के तज़ुर्बे से इस जुगाड़ का इंतज़ाम किया...चलिए अब आपको ज़्यादा घुमाता नहीं, नहीं तो आप समझने लगेंगे कि आज वाकई मेरा दिमाग घूम गया है...
आखिर पाकिस्तान को आने वाले कल की घटनाएं आज कैसे दिख सकती हैं...यक़ीन नहीं आ रहा न...ठहरिए, पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (पहले रेडियो पाकिस्तान) का प्रसारण सुनिए...
ख्वातीन और हज़रात, आपका पाकिस्तान ब्रॉडकॉस्टिंग कारपोरेशन की इस मजलिस में हम तहे दिल से इस्तेकबाल करते हैं...सबसे पहले ख़बरें...
ख़बरों की शुरुआत हम कल होने वाले वनडे क्रिकेट मैच के नतीजे के साथ कर रहे हैं...
अब बताइए पाकिस्तान को छो़ड़ दुनिया में और कौन माई का लाल मैच का हू-ब-हू नतीजा मैच से एक दिन पहले बता सकता है...
बहुत सुन्दर रचना .बधाई
जवाब देंहटाएंबात में दम है, भाई जी !
जवाब देंहटाएंजय हिंद !
बात तो सही कह रहे हैं भैया...
जवाब देंहटाएंJai hind....
अजी सच कह रहे हे :)
जवाब देंहटाएंMUJHE LAGA KI AAP MUSHARRAF KEE NAYEE PARTY LAUNCH AUR TATHA KATHIT COUP KEE SAMBHAVNA KEE BAAT KAR RAHE HAI..........PAR YE VYNG HAKEEKAT HAI........:(
जवाब देंहटाएंALLAH HEE MALIK HAI........
खुशदीप जी,
जवाब देंहटाएंनमस्ते!
यही जोक खुशवंत सिंह के एच टी के आर्टिकल में भी पढ़ा है!
सच में....... पाकिस्तान से बढ़कर कोई नहीं!
हा हा हा.....
आशीष
--
प्रायश्चित
पाकिस्तान से बढ़कर ---सिर्फ पाकिस्तान ही हो सकता है ।
जवाब देंहटाएंये चिट्ठाजगत आज क्यों बैठा हुआ है...या मेरे लैपटॉप पर ही नहीं खुल रहा...
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
हॉट सेक्शन अब केवल अधिक 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत में अच्छे लेखन को प्रोत्साहन की जगह केवल टिप्पणियों की चाह एवं गलत तरीकों से की गई टिप्पणियों के बढ़ते चलन की जगह अच्छी रचनाओं को प्रोत्साहन के प्रयास एवं रचनाओं को लोगों की पसंद के हिसाब से ही हॉट सेक्शन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. हॉट सेक्शन के प्रारूप में बदलाव करते हुए अधिक टिप्पणियां वाला सेक्शन 'टिप्पणिया प्राप्त' हटा दिया गया है तथा अब यह सेक्शन 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा.
अधिक पढने के लिए चटका (click) लगाएं:
हॉट सेक्शन अब केवल अधिक 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा
उन्होंने गलत नहीं कहा........
जवाब देंहटाएं"ख़बरों की शुरुआत हम कल होने वाले वनडे क्रिकेट मैच के नतीजे के साथ कर रहे हैं..."
आखिर - मैच तो पहले ही तय हो जाते हैं - सट्टे-बाजारी में.
अगर इनका मुख्यालय कराची में ही हो तो खबर बिलकुल ही सही है.
सही कहा
जवाब देंहटाएंपर मिस्टर इण्डिया सिर्फ दिखाई नहीं देता था वह भविष्य नहीं देख सकता था |
बढ़िया कटाक्ष
जवाब देंहटाएंमानना पडेगा कि खुशदीप की नज़र किसी सेटेलाईट से कम काम नही करती। आशीर्वाद।
जवाब देंहटाएंकाश वह अपनी हालत कल क्या होगी इस पर सोच पाता
जवाब देंहटाएंअरे... हमारे यहाँ नतीजा पहले से ब्रोडकास्ट नही करते ... ।
जवाब देंहटाएंbakai...ye kam sirf pakistan hi kar sakta hai.....
जवाब देंहटाएंaur sabse bari baat...is baat par kisi ko avishwas
bhi nahi ho sakta.....
pranam.
हा हा हा ..सही कहा इनसे बढ़कर कौन? कल राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन के दौरान भी आपस में उलझते दिखे एक पल को ..मैं आगे ..मैं आगे में :)
जवाब देंहटाएंसबसे तेज...सर्र्र्र्र्र्र्र्र्र...
जवाब देंहटाएं