मक्खन और मुथैया मुत्थुस्वामी...खुशदीप
12
रविवार, अगस्त 08, 2010
मक्खन और ढक्कन काम के साथ-साथ बातें भी कर रहे थे...
मक्खन...मैं पिछले पांच महीने से नाइट स्कूल जा रहा हूं...अगले हफ्ते मेरा इम्तिहान है...
ढक्कन...अच्छा...
मक्खन शान बधारते हुए...वैसे, तू जानता है, ग्राहम बेल कौन थे...
ढक्कन...नहीं...
मक्खन विजयी मुस्कान के साथ...ग्राहम बेल ने 1876 में टेलीफोन का अविष्कार किया था...नाइट स्कूल जाता तो तुझे ये पता रहता...
अगले दिन फिर काम के दौरान दोनों के बीच बातचीत...
मक्खन...तू जानता है अलेक्ज़ेंडर डुमास कौन है...
ढक्कन...नहीं तो...
मक्खन...डुमास ने 'थ्री मस्केटियर्स' किताब लिखी है....ये होता है नाइट स्कूल जाने का फायदा...
शेखी बधारने के लिए अगले दिन फिर मक्खन का अगला सवाल...
मक्खन...तू जानता है जीन जैक्स रोस्यू कौन हैं...
ढक्कन...नहीं बाबा मैं नहीं जानता...
मक्खन...जीन जैक्स रोस्यू ने 'कन्फेशन्स' किताब लिखी है...नाइट स्कूल में ये सब जानने को मिलता है...
अब तक ढक्कन पूरी तरह हत्थे से उखड़ चुका था...अब ढक्कन ने ही सवाल दागा...
ढक्कन...जानता है मुथैया मुत्थुस्वामी कौन है...
मक्खन दिमाग़ (?) पर ज़ोर डालते हुए...नहीं यार, ये नाम तो पहली बार सुन रहा हूं...
ढक्कन...सुनेगा भी कैसे...हर रात भाभी को घर अकेला छोड़कर नाइट स्कूल जो जाता है...
अरे भैया , क्या ज़ुल्म करते हो । नाईट शिफ्ट में काम करने वाले लोग परेशान हो जायेंगे ।
जवाब देंहटाएंईंट का जवाब पत्थर। आखिर ढक्कन क्या करता?
जवाब देंहटाएंमुथैया मुत्तुस्वामी तो असली चक्कर निकला मुथैया मुरलीधरन की तरह:)
जवाब देंहटाएंआप मिडिया वाले दूसरो की निजी जिंदगी में इतना क्यों मज़ा लेते हो घुस घुस कर ?? बेचारा मक्खन !!!
जवाब देंहटाएंजय हिंद !!
हे राम.... जो जो सज्जन रात की डयूटी करते है उन के लिये यह चुटकला नही है... यह भी लिख दे:)
जवाब देंहटाएंरात की ड्यूटी वालो के लिए कोई खतरा नहीं है....नाइट स्कूल वालों के लिए खतरा है ....क्यूं खुशदीप जी.......है
जवाब देंहटाएं@बोले तो बिंदास
जवाब देंहटाएंशुक्र है तुमने नाइट वालों ही लिखा है, वरना...
जय हिंद...
हा-हा-हा
जवाब देंहटाएंहा हा हा बढिया जवाब । आशीर्वाद।
जवाब देंहटाएंहा हा!! अब न जायेगा मख्खन नाईट स्कूल...
जवाब देंहटाएंऔर लो नाईट स्कूल के मजे.:)
जवाब देंहटाएंरामराम
पुराने चुटकुले का बेहतर निर्वाह ।
जवाब देंहटाएं