ठाठ-बाट का राज़...खुशदीप

एक भारतीय सांसद अमेरिका के एक सांसद के न्योते पर वाशिंगटन पहुंचता है...अमेरिकी सांसद भारतीय सांसद को अपने घर डिनर के लिए बुलाता है...भारतीय सांसद अमेरिकी सांसद की कोठी, सुंदर लॉन, भीतर की आलीशान सजावट देखकर बहुत प्रभावित होता है...पूछने से अपने को रोक नहीं पाता...एक सीनेटर के वेतन के ज़रिए आप इतना हाई-फाई लाइफ स्टाइल कैसे रख पाते हैं...

अमेरिकी सांसद भारतीय सांसद की बात सुनकर मुस्कुराते हुए उसे खिड़की के पास ले जाता है...खिड़की का पर्दा हटाकर कहता है...वो नदी दिख रही है...भारतीय सांसद हां में सिर हिलाता है...अमेरिकी सांसद फिर कहता है...नदी पर बना पुल दिख रहा है...भारतीय सांसद फिर हां में जवाब देता है..अमेरिकी सांसद रहस्यमयी मुस्कान के साथ कहता है...10 परसेंट...

दो साल बाद उसी अमेरिकी सांसद को भारत दौरे का न्योता मिलता है...तब तक अमेरिका गया भारतीय सांसद मंत्री बन चुका होता है...अमेरिकी सांसद मंत्री के घर पहुंचता है तो ठाठ-बाट देखकर उसकी आंखें ही चुंधिया जाती है...घर के नाम पर बड़ा महल...हर तरफ संगमरमर...मखमली गलीचे...नौकरों की पूरी फौज...एक से बढ़कर एक गाड़ियां...अमेरिकी सांसद पूछ ही बैठता है... ये दो साल में ही ज़मीन आसमान का फर्क कैसे...

मंत्री अमेरिकी सांसद को खिड़की के पास ले जाता है...पर्दा हटाता है...पूछता है...वो नदी दिख रही है...अमेरिकी सांसद कहता है...हां दिख रही है...मंत्री फिर पूछता है....नदी पर पुल दिख रहा है...अमेरिकी सांसद आंखों पर बड़ा ज़ोर देता है फिर कहता है...सॉरी मुझे कोई पुल नहीं दिखाई दे रहा...मंत्री का मुस्कान के साथ जवाब आता है...100 परसेंट...

स्लॉग ओवर

एक चूहा लाल गुलाब लेकर शेरनी के पास पहुंच जाता है...

बड़े अदब से पैरों पर झुकते हुए शेरनी को प्रपोज़ करता है...

शेरनी बोली...पहले जा...आईने में जाकर सूरत देख...

चूहा...सूरत पे मत जा पगली...बस कॉन्फिडेंस देख कॉन्फिडेंस...

एक टिप्पणी भेजें

25 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. अपने देश के मंत्री जी समझने में देर नही लगाते है की कौन कैसा है सही और ग़लत तुरंत परख लेते है भले सच कबूल ना करें...और खूब भाई कॉन्फिडेन्स तो खूब दिखाया चूहे ने..मजेदार..धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. आखिर भारतीय सांसद है वो .. बाकी किसी चीज की नकल करे न करे .. पैसे कमाने में पीछे नहीं रह सकता !!

    जवाब देंहटाएं
  3. सूरत पे मत जा पगली...बस कॉन्फिडेंस देख कॉन्फिडेंस...
    100% कॉन्फिडेंस पुरा पुल हजम- खेल खतम-पैसा हजम
    हा हा हा हा हा मजेदार स्लागओवर एक अच्छी नींद के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  4. अमेरिकी सांसद आंखों पर बड़ा ज़ोर देता है फिर कहता है...सॉरी मुझे कोई पुल नहीं दिखाई दे रहा...मंत्री का मुस्कान के साथ जवाब आता है...100 परसेंट...

    yeh 100% sach hai.....


    aur slog over ke to kya kahne..... aisa confidence kahan milega....hahahahaha

    JAI HIND....

    जवाब देंहटाएं
  5. अजी यह भारतिया सांसद था, शायद अमेरिकन को पता ना हो कि भारत मै तो चारा क्या साथ मै चारे के चरने वाले जानवर भी पेट मै... सच मै कॉन्फिडेंस...कबिले तारीफ़ है जी
    जय हिन्द

    जवाब देंहटाएं
  6. ha ha ha ha
    ye aapke liye meri taraf se ::::

    इन दिनों लालू प्रसाद जी नौकरी की तलाश में हैं, उन्होंने अपना बायोडाटा माइक्रोसॉफ्ट को भेजा, कुछ दिनों बाद उनको जवाब मिला :

    Dear Mr. Laloo Prasad,

    You do not meet our requirements. Please do not send any further correnspondence. No phone calls shall be entertained.

    Thanks,
    Bill Gates

    इस पत्र को पाते ही लालू जी ख़ुशी से झूम उठे, और फटाफट प्रेस कांफ्रेंस बुलाया. प्रेस वालों को बताया कि
    उनका नौकरी मिल गयी है, बाकि appointment लेटरवा अंग्रेजी में है इसलिए पढ़कर सुनावेंगे और साथ-साथ ट्रांसलेशन भी करेंगे.

    Dear Mr. Laloo Prasad - प्यारे लालू प्रसाद भईया
    You do not meet - आप तो मिलते ही नहीं हैं
    our requirements - हमको जरूरत है
    Please do not send any further correnspondence - अब लैटर-वेटर भेजने का कौनो जरूरत नहीं है
    No phone calls - फोनवा का भी जरूरत नहीं है
    shall be entertained - बहुते खातीर की जावेगी
    Thanks - बहुत बहुत धन्यवाद
    Bill Gates - तोहार बिलवा

    'ada'...

    जवाब देंहटाएं
  7. haa haa!!१००% की हंसी अभी रुकी भी नहीं थी कि कान्फीडेन्स ने फिर ठहाका लगवा दिया..वाह!! चूहे ने तो दिल जीत लिया होगा शेरनी का!!

    जवाब देंहटाएं
  8. जी हाँ! दिख रहा है 100%
    कांफिडेंस भरपूर है

    जवाब देंहटाएं
  9. गजब कान्फ़िडेन्स है भई !! ध्यान रखेंगे...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहरुपिए इसी में खुश हैं कि लोग उन के इन रूपों पर भी खुश हैं।

    जवाब देंहटाएं
  11. सच है, चूहे और भारतीय सांसद दोनों में ही गज़ब का कांफिडेन्स था!

    जवाब देंहटाएं
  12. पगली,ये तो राजेश खन्ना की याद दिला रहा है।100% वाला किस्सा भी मज़ेदार है।ऐसा ही कुछ यंहा भी हुआ था।उडीसा के तत्कालीन मुख्यमंत्री गिरधर गोमांगो(गमांग)यंहा आये थे।एक कांग्रेसी नेता उन्हे अपने घर ले गया।इत्तेफ़ाक़ से गमांग साब मुझे भी अपने साथ ले गये थे।लोकल नेता के घर पहुंचते ही वे चकरा गया।उसकी आलीशान मकान देख कर उन्होने पूछा कब से राजनीति मे हो।वो शरमा गया।उन्होने फ़िर पुछा कि मंत्री हो क्या?उसने कहा नही सिर्फ़ एक बार टिकट मिली है।जीते थे या नही?जी नही।गिरधर गमांग ने कहा कि मेरे घर भी चल कर देखना कई बार मंत्री और मुख्यमंत्री बना हूं मगर ऐसा घर नही बना पाया।करते क्या हो?कह कर उन्होने ठहाका लगाया और मै भी हंस पड़ा।लोकल नेताजी की हालत पतली हो गई थी वो हाथ जोड़ कर बोला ये तो मज़ाक कर रहे और आपस की बात तो सार्वजनिक नही होनी चाहिये ना।इसलिये मैं आज भी उनका नाम नही दे रहा हूं।वेसे वो इस बार भी विधायक चुन लिये गये हैं॥ये किस्सा नही सच्ची घटना है।

    जवाब देंहटाएं
  13. ये पोस्ट तो स्लागओवर से भी अधिक मज़ेदार रही। खुशदीप जी आपको भी दीपक मशाल के साथ नंगल आने का निमन्त्रण दिया है दीपक ने आपको बताया नहीं? आप भी जरूर आयें। मुझे बहुत खुशी होगी। शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  14. फिल्म हिन्दुस्तानी 'कमल हसन' अभिनीत में इस फलसफे को बताया गया था... स्लोग ओवर पढ़ कर मुझमें भी कांफिडेंस जग रहा है... लगता है सैंडल खाने के दिन नज़दीक आ रहे हैं... :)

    जवाब देंहटाएं
  15. रेल पटरियों सी लम्बी
    अजगर मानिन्द लपलपाती
    रिश्वतखोरी जेबें...

    डस-डस बस यही कहती हैँ...
    और देवें...और देवें ...


    इस देश का पानी है ऐसा है मित्र कि यहाँ पर आम आदमी को लक्कड़-पत्थर सब हज़म हो जाता है तो क्या इत्ते बड़े नेताओं को स्कूल-कॉलेज...सड़कें...नदी-नाले...पुल ह्ज़म नहीं होंगे?
    (जब एक चूहे में इत्ता ढेर सारा कॉन्फिडेंस हो सकता है तो नेताओं की तो बात ही क्या है...

    जवाब देंहटाएं
  16. भाई मुझे तो सिर्फ़ इतना बता दिजिये कि इस चूहे ने ये कांफ़िडेंस की पुडियां कहां से खरीदी?:) गजब !!!

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  17. गज़ब है अपने देश की घटना को अमेरिका की घटना बता रहे हो ... भूल गये गुरू,.. हम हर चीज़ मे विश्वगुरू हैं ...

    और ये वेलेंटाइन डे वाला स्लॉग ओवर अभी से ?

    जवाब देंहटाएं
  18. तो शेरनी चूहे के कोंफिड़ेंस पर फ़िदा हुई की नही।

    जवाब देंहटाएं
  19. खुशदीप जी, वाह दोनों ही विवरण मजेदार हैं...मस्त

    जवाब देंहटाएं
  20. चूहे का कोंफिड़ेंस बढिया लगा।

    जवाब देंहटाएं
  21. राजनेता का करतब और चूहे का कांफ़िडेंस दोनों का कोई जवाब नहीं ..आप देखना जिस दिन पानी सर से ऊपर चला गया न इन नेताओं को नदी और पुल एक साथ दिखाई देंगे और पब्लिक ही दिखाएगी ....और ये एक न एक दिन होकर रहेगा

    अजय कुमार झा

    जवाब देंहटाएं
  22. यही चूहा कान्फ़िडेंस नेता को १०० परसेंट देता है... का कल्लोगे :)

    जवाब देंहटाएं