'मूर्ख' को भारत सरकार सम्मानित करेगी...खुशदीप

अब जितने भी तथाकथित बुद्धिजीवी है, उन्हें इस शीर्षक ने ज़रूर कचोटा होगा...शायद लबों से ये गीत भी निकल गया होगा...हाय राम, मूर्खों का है ज़माना...अब जिन 'मूर्ख जी' का यहां उल्लेख किया है, उन्होंने स्वयंभू की तरह खुद को 'मूर्ख' घोषित किया है...बिना किसी रिजर्वेशन मूर्खों के अतिविशिष्ट समुदाय में एंन्ट्री के विरोध में देश भर में आंदोलन होने लगे तो कोई बड़ी बात नहीं...जेपीसी की तरह संसद में भी ये मुद्दा उछल सकता है...एक चतुर सुजान का मूर्खों के हक पर डाका डालना, वाकई घोर कलयुग है...ऊपर से तुर्रा ये कि महाशय इधर अपने मूर्ख होने का डंका बजाएं और लगे हाथ भारत सरकार इन्हें सम्मानित करने की घोषणा भी कर दे...

अब तो ये सब जानकर मेरा खुद ही संघर्ष के दिलीप कुमार की तरह गाना गाने का मन कर रहा है...

कोई मुझको भी मूर्ख बना दे तो फिर मेरी चाल देख ले...

आप भी सोच रहे होंगे, एक अप्रैल तो अभी काफी दूर है, फिर मैं क्यों ये मूर्ख-मूर्ख की रट लगाने लगा...चलिए अब सस्पेंस को ताक पर राख कर आपको हक़ीक़त बता ही देता हूं...




भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 29 नवंबर 2010 को अपने पत्र के ज़रिए ऐसी सूचना दी है जिसे जानकार पूरा ब्लॉग जगत खुद को गौरान्वित समझेगा...हिंदी के उत्थान में विशिष्ट योगदान के लिए अविनाश वाचस्पति भाई को वर्ष 2008-09 के हिंदी साहित्य सम्मान के लिए चुना गया है...अविनाश भाई ये पुरस्कार 15 दिसंबर 2010 को अपराह्न साढ़े तीन बजे सूचना और प्रसारण सचिव के हाथों ग्रहण करेंगे...पुरस्कार समारोह दिल्ली में शास्त्री भवन के प्रथम तल पर स्थित सूचना कार्यालय के सम्मेलन हॉल में होगा...राजभाषा विभाग की निदेशक प्रियम्वदा ने अविनाश जी को सम्मान दिए जाने की सूचना दी है...

एक टिप्पणी भेजें

34 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. अविनाश भाई को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    इस खबर को साँझा करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ... खुशदीप भाई !

    जय हिंद !!

    जवाब देंहटाएं
  2. अविनाश जी को बधाई. अविनाश जी एक गंभीर ब्लॉगर हैं और हमारे जैसे नए लोगों के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. सच कहूँ तो मैं एक दो बार इनके सम्मुख शैतानियाँ कर चुका हूँ पर इन्होने अपने बड़प्पन का परिचय देते हुए मुझ पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखी है . जाना पहचाना डायलोग मारू तो मेरी नजर में तो ये पुरुष नहीं हैं........











    महापुरुष हैं.

    जवाब देंहटाएं
  3. अविनाश भाई बहुत बहुत बधाई.. हम हाज़िर होंगे आपके सम्मान समारोह में....

    जवाब देंहटाएं
  4. अविनाश भाई को बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह वाह वाह ! जितना भी धन्यवाद आपको दूँ. श्री खुशदीप जी, कम होगा.. आपने इतनी अच्छी खबर हम तक पहुंचाई.. आपका दिल से शुक्रिया.! इतनी ख़ुशी हो रही है कि शब्दों में बाँध नहीं पा रहा.. आदरणीय अविनाश जी को ये सम्मान मिला.. सच में ईशार का कोटि-कोटि धन्यवाद !.. श्री अविनाश जी को करोड़ों-करोड़ों बधाइयाँ.. with loud of clapping = 10000000000 x 10000000000= असंख्य...!!

    जवाब देंहटाएं
  6. एक फॉर्म मुझे भी चाहिए ....अगला नंबर मेरा होना चाहिए ! अविनाश भाई का थैला काम कर गया लगता है !!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर ओर अच्छी खबर सुनाई आप ने, अविनाश भाई को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं , ओर आप का धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  8. अविनाश वाचस्‍पति जी को बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  9. अविनाश वाचस्‍पतिजी को हार्दिक बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  10. अविनाशजी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  11. श्री अविनाशजी को इस सम्मान प्राप्ति के लिये अनेकों बधाईयां और शुभकामनाएँ ।
    आपको ये समाचार ब्लागर समूह तक पहुँचाने के लिये धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  12. अविनाश जी को हार्दिक बधाईयाँ। वैसे कोई असली मूर्ख ही तो हकदार हो सकता है वो उन्होंने बखूबी कर दिखाया। बधाई

    जवाब देंहटाएं
  13. अविनाश जी को हार्दिक बधाई। कभी दिल्‍ली आना हुआ तो मिठाई खिला देना भाई।

    जवाब देंहटाएं
  14. अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  15. अविनाश वाचस्‍पति जी को बधाई और शुभकामनाएं !!
    हम भी दिल्ली आएंगे मिठाई खाने।

    हिंदी ब्लॉगिंग की बल्ले-बल्ले।

    जवाब देंहटाएं
  16. हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  17. avinash jee ko hardik badhai ..yah blog jagat ke liye sachmuch ek khushi kee khabar hai..

    जवाब देंहटाएं
  18. अविनाश वाचस्‍पति जी को हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  19. pahali badhai khusdeep ji aap ko aap ne aaise khabar bloggers bhaieo ko dee
    aur dusari badhai अविनाश वाचस्‍पति जी को हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  20. क्या बात है । बहुत अच्छी बड़ी खबर ।
    अविनाश जी को बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  21. BADHAI.....A.B JI KO
    BADHAI.....K.S JI KO
    BADHAI.....B.WOOD KO
    BADHAI.....SABHI BADHAI DENE WALON KO
    BADHAI.....SOOCHNA PRASARAN MANTRALYA KO

    PRANAM.

    जवाब देंहटाएं
  22. जो स्वयँ को मूर्ख कहे उससे बडा बुद्धिमान और कोई नही होता । अविनाश भाई ने सचमुच ब्लॉग जगत को गौरवांवित किया है , हार्दिक बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  23. chacha ji meri taraf se namkeen badhaai aapko, kyunki aap meetha nahi khaate, aur chocolaty badhaaii mujhko (kyunki mai choclate khaati hoon) :)

    जवाब देंहटाएं