तस्वीरें बताती है कल क्या था आलम...रोहतक रिपोर्टिंग...खुशदीप

अजय कुमार झा, मैं और शाहनवाज़ सिद्दीकी, मौज के साथ रिपोर्टिंग की ज़िम्मेदारी का भी एहसास

निर्मला कपिला जी और संगीता पुरी जी का खिलखिलाना यानि महफिल पर बहार का आना

मां-बेटे की बड़े दिनों से मिलने की हसरत पूरी हुई

धोखा मत खाइए...राजीव कुमार तनेजा भाई यहां ब्रेकडांस कर सब का दिल नहीं बहला रहे हैं

ललित शर्मा जी को शूट एट साइट के आर्डर

योगेंद्र मौदगिल भाई जहां हो वहां स्माइल नॉन स्टॉप रहती हैं

अब आप ही तय कीजिए ये छैलछबीले झा जी ब्लॉगवुड के सलमान ख़ान या ऋतिक रोशन

सबसे बाएं खड़े है कल के प्रोग्राम के अनसंग हीरो सतीश सक्सेना जी, ऊपर के सारे फोटो सतीश भाई के कंधे पर टंगे कैमरे का ही कमाल हैं, साथ खड़े हैं-पृथ्वीराज कपूर जी, केवलराम, राज भाटिया जी, ललित शर्मा, संजय भास्कर, मैं, राजीव कुमार तनेजा, बैठे हैं-डॉ अरुणा कपूर, निर्मला कपिला जी, संजू तनेजा, संगीता पुरी जी और कविवर योगेंद्र मौदगिल
ओ किना बिल हो गया भाई...कल के होस्ट राज भाटिया जी

एक टिप्पणी भेजें

34 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. अरे खुशदीप भाई ..... ज़रा गौर कीजियेगा अजय झा जी आमिर खान की गज़नी लुक में है सो सलमान और ऋतिक का तो पत्ता कटा ही समझो !

    बहुत ही बढ़िया फोटो रिपोर्टिंग ! आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. खुशदीप भाई, झा जी को नए लुक में देखकर बहुत अच्छा लगा ,मेरे ख्याल से यह गजनी शैली ही है , सिर्फ गज़नी वाले बाल नहीं है .......ललित शर्मा भी कुछ अलग अंदाज़ में है ..... फोटो रिपोर्टिंग अच्छी है , जारी रहनी चाहिए ऐसी यात्राएं , हमारी यही है शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  3. ॠतिक और सलमान दोनों से बढकर हैं झा जी
    तस्वीरों के लिये हार्दिक धन्यवाद
    ब्लॉगर मीट के बाद सबसे पहले मुझे तस्वीरों का ही इंतजार रहता है, आभार
    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  4. तस्वीरों के लिये हार्दिक धन्यवाद
    बहुत ही बढ़िया ..............फोटो रिपोर्टिंग
    ! आभार !
    संजय भास्कर

    जवाब देंहटाएं
  5. आप खुद चित्र में हैं तो क्‍या अपना नाम गोल कर जाएंगे खुशदीप भाई

    जवाब देंहटाएं
  6. खुशदीप सहगल जी एक बेहतरीन रिपोर्ट बेहतरीन तस्वीरों के साथ. दिल्ली वालों को ऐसे सुनहरे अवसर अधिक मिला करते हैं

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह! फोटो देखकर मज़ा आ गया! कल का ब्लोगर मिलन भी ज़बरदस्त था....

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्छी तस्वीर......ब्लोगर मिलन होते रहना चाहिए ,इससे ब्लोगिंग के असल उद्देश्य सही मायने में आगे बढतें हैं....राज भाटिया जी का आभार जिन्होंने इस आयोजन को आयोजित किया ....

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया लगे ये चित्र | इस पोस्ट में नीरज (मुसफिर हूँ यारो ) का चित्र नहीं है ?

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छी लगी फोटो रिपोर्टिंग.

    जवाब देंहटाएं
  11. superb!! waise iss blog meeting ke aayojan me agar ham jaisee chhote log shamil hona chahen to kya karna parega???:)

    जवाब देंहटाएं
  12. पढ़कर और चित्र देख कर आनन्द आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  13. खुशदीप भाई ,
    कल की पिकनिक वाकई यादगार रही ! उन्मुक्त और सरल वातावरण में हुए इस मिलन का श्रेय निस्संदेह राज भाटिया को जाता है जिन्होंने अपना खर्चा कर इस बैठक का आयोजन किया ! व्यक्तिगत तौर पर मैं आपका आभारी हूँ जिनकी प्रेरणा से मैं इसमें शामिल हो सका ! पूरे आयोजन में अमित गुप्ता ,अजय कुमार झा, शाहनवाज भाई और आपका योगदान अविस्मर्णीय रहेगा !
    हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  14. saare photo achchhe aaye.. aap bhi ab tanaavrahit dikh rahe hain bhaia. achchha laga. :)

    जवाब देंहटाएं
  15. khush dip ji shukriya mithay nhin khaayi to kyaa uski sugndh se to apne abhibhut kr hi diyaa shukriya shukriya shukriya. akhtar khan akela kota rajsthan

    जवाब देंहटाएं
  16. बढिया रिपोर्टिंग सुन्दर फ़ोटो।

    जवाब देंहटाएं
  17. तस्वीरों ने ना पहुंच पाने की कुछ तो कसर पूरी कर ही दी।
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  18. बढिया फोटोज हैं। आप तो फोटो में एकदम अलग ही लग रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  19. खुशदीप , रोहतक न जा पाने की कमी आपने पूरी कर दी ।
    लेकिन भाटिया जी से न मिल पाने का मलाल रहेगा ।

    जवाब देंहटाएं
  20. कभी हमें भी मौका लगेगा, इसी उम्मीद पर कायम..
    बढ़िया...लगा...

    जवाब देंहटाएं
  21. dukh hai ke main nahi pahunch saka.. bahut hi achhi gathering thei..quality wise

    जवाब देंहटाएं
  22. आप सब से मिल कर अच्छा लगा...ऐसे मिलन समारोह लगातार होते रहने चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  23. खुशदीप जी,
    नरेश जी राठौड की बात का जवाब दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  24. क्यूं नहीं आ पाये हम!! हाय!!

    जवाब देंहटाएं
  25. Love u Khushdeep darling...Best wishes to all blogger darlings...love u all...take care.

    MUNNI BADNAM HUI TERE LIYEcuold has been perform there darling...

    जवाब देंहटाएं
  26. Hi Satish saxena darling...how your picnic memorable without me? tell me darling...love u all bloggers...love u Bhatia darling...for hosting such a memorable get together.

    जवाब देंहटाएं
  27. खुशदीप भाई, अफसोस तो रहेगा, हाजिर न हो पाने का। पर ऐसे मिलन होते रहें, ब्लागीरी के लिए अत्यन्त स्वास्थ्यवर्धक हैं।

    जवाब देंहटाएं
  28. सच मे मेरी हसरत तो पूरी हो गयी। लोग कहते हैं कि ये आभासी रिश्ते बस कहने भर के हैं लेकिन मेरा मानना है कि आज के युग मे यही रिश्ते किसी वरदान से कम नही। कम से कम मेरे लिये तो वरदान हैं आज दोगुने उत्साह के साथ रोहतक से आयी हूँ। खुशदीप का ब्लागिन्ग के प्रति समर्पण देख कर हैरान हूँ खुश भी हूँ कि मै ऐसे प्रतिभावान बेटे की माँ भी हूँ। सभी से मिल कर बहुत अच्छा लगा। भाटिया जी का धन्यवाद उन्होंने इतना अच्छा आयोजन किया। राजीव दम्पति ने मुझे वहाँ तक पहुँचाया। सभी का धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  29. Clicked here from Apnatva....
    Great to this get together of hindi bloggers.
    Liked your blog.

    जवाब देंहटाएं